Category: अपराध

  • JHARKHAND: इलेक्ट्रिक कटर से किये दूसरी 50 टुकड़े, कुत्ते नोच रहे थे इंसानी मांस के टुकड़े

    JHARKHAND: इलेक्ट्रिक कटर से किये दूसरी 50 टुकड़े, कुत्ते नोच रहे थे इंसानी मांस के टुकड़े

    पुलिस अभी श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी भी सही से सुलझा नही पाई है, मानवता को झंकझोर करने देने वाली एक ओर वारदात सामने आय़ी है। श्रद्धा मर्डर केस मे उसके शरीर के 35 टुकड़े किये गये थे तो वही इस केस मे टुकड़ो की संख्या 50 के पार पहुंच गई है। आइये आपको विस्तार से है बताते हत्या से लेकर 50 टुकड़ो तक का ये खौंफनाक मंजर….

    12 टुकड़ो का ये खौफनाक मंजर

    दरसअल झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो से ठीक इसी तरह का मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर उसके शरीर को 12 टुकड़ो मे काट कर जंगलो मे फेंक दिया। इस खौफनाक वारदात का पता पुलिस को तब चला जब मोमिन टोला के लोगों को आंगनवाड़ी भवन के पीछे कुछ कुत्तों का झुंड दिखाई दिया । जो इंसानी मांस के टुकड़े को नोच रहे थे।

    झूठे वादों का झांसा देकर की थी शादी

    शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने महिला को गलत वादा देकर और उसे बहलाया-फुसला कर उससे शादी की। पीड़िता की पहचान रुबिका पहाड़िन के रूप मे हुई है।

    सिर और धड़ को फेंका अलग-अलग हिस्सों मे

    जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। टुकड़े को लेकर पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी ने हत्या के बाद डेड बॉडी को इलेक्ट्रिक कटर से काटा होगा । उसके सिर और धड़ अलग-अलग हिस्सों में थे। आरोपी ने पूरी बॉडी को छोटे-छोटे टुकड़ों में कटर से काटा था। हालांकि अब उससे पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

    पूरी बॉडी को छोटे-छोटे टुकड़ों में कटर से काटा

    जल्द ही पता चलेगा की आखिर कैसे और क्यों अपनी पत्नी को इतनी भयानक मौत दी। आपको बतां दे इस हत्याकांड को उसके पति दिलदार अंसारी ने अंजाम दिया है। मृतक महिला की उम्र 22 साल बताई जा रही है। आरोपी दिलदार ने दो साल पहले महिला से दूसरी शादी की थी। दोनों दो साल से एक साथ रह रहे थे। लड़की आदिवासी समुदाय से है तो वहीं आरोपी विशेष समुदाय से आता है। ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि यह पूरा मामला लव जिहाद का भी हो सकता है। हालांकि पुलिस ने इस मामले मे अब तक कोई पुष्टि नहीं की है।

  • Lucknow: इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को क्यों भेजा जेल, जाने वजह

    Lucknow: इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को क्यों भेजा जेल, जाने वजह

    प्रियंका रॉय

    • इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी की मुसीबते बढ़ी
    • 7 दिनों तक रहेंगे जेल मे बंद

    इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी को अवमानना के मामले में 7 दिन के लिए जेल भेजने की सजा सुना दी है। इतना ही नहीं कोर्ट ने हरीश गिडवानी पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से आयकर विभाग में हड़कंप मच गया है। याची का कहना था कि उसे लखनऊ में इनकम टैक्ट विभाग ने साल 2011-12 के लिए करीब 52 लाख रुपये का मूल्यांकन नेाटिस भेज दिया था, जबकि उन्होंने अपना आयकर दिल्ली से भरा था। कोर्ट के आदेश के बावजूद इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर बकाया नोटिस सात महीने तक चलता रहा, जिससे उनके सम्मान पर काफी चेाट लगी। गिडवानी पर आरोप है कि उन्होंने परेशान करने की नीयत से जानबूझकर वेबसाइड से पोस्ट डिलीट नहीं किया। जिसकी भरपाई के लिए उन्हें जेल जाना जरूरी है।

    22 दिसंबर को कोर्ट के सामने होगी पेशी

    जुर्माना नही चुकाने पर डिप्टी कमिश्नर को जेल में एक दिन अतिरिक्त बिताना पड़ सकता है। कोर्ट ने अधिकारी को आदेश जारी किया है कि उन्हें 22 दिसंबर को दोपहर तीन बजे कोर्ट के सीनियर रजिस्ट्रार के सामने पेश हों, जहां से उन्हें जेल भेज दिया जायेगा।

    52 लाख रुपये का भेजा था नेाटिस

    लखनऊ में इनकम टैक्ट विभाग ने साल 2011-12 के लिए करीब 52 लाख रुपये का मूल्यांकन नेाटिस भेज दिया था, जबकि उन्होंने अपना आयकर दिल्ली से भरा था। उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने 31 मार्च 2015 को नेाटिस और अन्य आदेश रद कर दिए थे।

  • Delhi Crime: टीचर है या हैवान ? 5वीं क्लास के बच्चे की पहले की पिटाई फिर फेंका छत से

    Delhi Crime: टीचर है या हैवान ? 5वीं क्लास के बच्चे की पहले की पिटाई फिर फेंका छत से

    प्रियंका रॉय

    टीचर को गुरू का दर्जा दिया जाता है और सबसे ऊपर समझा जाता है। लेकिन क्या हो अगर टीचर ही हैवान बन जाये ? दरसअल दिल्ली के एमसीडी स्कूल की टीचर का 5वीं कक्षा की छात्रा से हैवानियत का मामला सामने आया है। दो टीचरो के बीच हो रहे झगड़े मे एक 5वी क्लास की मासूम छात्रा को पहले फ्लोर से नीचे फेंक दिया। सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार मामला फिल्मिस्तान के मॉडल बस्ती प्राथमिक विद्यालय का है, जहां दो महिला टीचरों के बीच लड़ाई हो रही थी। जिसका गुस्सा एक 5वीं कक्षा की मासूम बच्ची पर उतार दिया गया। पहले तो टीचर ने बच्ची को पेपर कटर से मारा फिर उसे पहले फ्लोर से फेंक दिया। जिसके कारण बच्ची के सिर पर चोट आई है। जिसका इलाज हिन्दु राव अस्पताल में किया जा रहा है। इस पूरी घटना के दौरान स्कूल मे लोगों का तांता लग गया। पीड़ित बच्ची ने अस्पताल में बताया कि टीचर ने पहले कैंची से उसे मारा उसके साथ ही बच्ची ने आगे रोते हुए बताया कि टीचर उसके बाल भी काट रही थी।

    पीड़िता से छत से फेंकने के सवाल पर उसने बताया कि हां लेकिन मैने क्लास में कोई बदमाशी नहीं की थी । वही इस पूरी घटना की जानकारी डीबीजी रोड थाना पुलिस को पीसीआर के जरिये दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गवाहों और बयान के आधार पर टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर एमसीडी टीचर को हिरासत मे ले लिया है। आरोपी टीचर की पहचान गीता देशवाल के रूप में की गई है। फिलहाल घायल बच्ची का इलाज जारी है, और वह खतरे से बाहर है।

  • Bihar Crime : जहरीली शराब के लिए स्प्रिट की सप्लाई थाने से होने का आरोप, छपरा में 53, सीवान में 4 की गई जान

    Bihar Crime : जहरीली शराब के लिए स्प्रिट की सप्लाई थाने से होने का आरोप, छपरा में 53, सीवान में 4 की गई जान

    कुछ दिन मशरख पुलिस ने बड़ी संख्या में प्रिंट मेंस्प्रिट  के कंटेनर जब्त किये थे और इसे थाना परिसर में रखा गया था
    बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का आंकड़ा 57  पहुंच गया है। छपरा में 53 लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि सीवान में भी 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं शराब बनाने में प्रयोग होने वाली स्प्रिट की सप्लाई थाने से होने का आरोप लग रहा है। एक अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार मशरक थाने में जब्त कर रखी गईस्प्रिट  गायब है। दरअसलस्प्रिट  कंटेनर में रखी हुई थी और कंटेनर थाने से गायब है। इसके सबूत के तौर पर ग्रामीणों की ओर से एक वीडियो बनाकर उत्पाद विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक को भेजा गया है।

    मशरख थाने सेस्प्रिट के कंटेनर गायब

    दरअसल मशरख थाने में पुलिस द्वारा जब्त की गई स्प्रिट के कंटेनर रखे हुए थे लेकिन अब कई कंटेनर गायब हैं। कुछ दिन पहले मशरख पुलिस ने बड़ी संख्या मेंस्प्रिट  के कंटेनर जब्त किये थे और थाना परिसर में रखा गया था लेकिन अब ये कंटेनर गायब है। बता दें कि ज्वाइंट कमिश्नर कृष्णा पासवान और डिप्टी सेक्रेटरी निरंजन कुमार ने थाने पहुंचकर परिसर की जांच की। यहां उन्होंने ड्रम में मौजूदस्प्रिट  का सैंपल जांच के लिए पटना भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चौकीदार और पुलिस की मदद से थाने सेस्प्रिट  की सप्लाई की गई।

    विधानसभा में विपक्षी दलों से नीतीश सरकार को घेरा

    वहीं जहरीली शराब से हुई मौतों पर बिहार विधानसभा में बीजेपी समेत विपक्षी दलों ने हंगामा किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाज की। हंमागे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने 12  बजे विधानसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी।
    बता दें कि मरने वालों का आंकड़ा 57  हो गया है। मरने वालों में 17 लोग मशरख से हैं। वहीं मरने वालों में तीन लोग शामिल हैं, जो खुद ही शराब बेच रहे थे, जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मशरख के थानेदार और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है। वहीं डीएम ने मढ़ौरा के एसडीपीओ को ट्रांसफर करने और विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा भी कर दी है।
    दरअसल शराब कांड के बाद नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने दावा किया है कि जहरीली शराब को सहन करने के लिए शरीर की इम्युनिटी बढ़ानी होगी।

    जो पिएगा वो मरेगा : नीतीश कुमार  

    उधर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुरुवार को जहरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर एक बयान दे दिया, जिस पर विपक्षी उन्हें घेर रहे हैं। शराब कांड से होने वाली मौतों पर सीएम नीतीश कुमार मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो पियेगा वो मरेगा ही।

  • लिव इन पार्टनर को सिरसिरे आशिक ने उतारा मौत के घाट, दो साल से रह रहे थे साथ

    लिव इन पार्टनर को सिरसिरे आशिक ने उतारा मौत के घाट, दो साल से रह रहे थे साथ

    केरल में लिव पार्टनर द्वारा एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। सिंदू नाम की एक महिला राजेश के साथ लिव इन में रहती थी। महिला की हत्या के बाद पुलिस ने राजेश को हिरासत में लिया है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि राजेश गत दो साल से उसके साथ रह रहा था और कुछ निजी मुद्दों के कारण उसने उस पर चाकू से हमला किया। उसे अस्पताल ले जााय गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

    कर्नाटक में भी सामने आया ऐसा मामला

    वहीं कर्नाटक में एक लापता महिला का शव मिला है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उसके लिव इन पार्टनर ने उसे दफनाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हासन जिले के होलेनरसीपुरा तालकु की रहने वाली काव्या (25) अविनाश के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी और 18 दिनों से लापता थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार काव्या अपने पति अक्षय से अलग होने के बाद अविनाश के साथ लिव इन में आई थी। वे डेढ़ साल तक साथ रहे। पुलिस के मुताबिक काव्या की मां बेबी को काव्या और अविनाश के रिश्ते और लिव इन में रहने वाले में पता नहीं था परसनहल्ली के ग्रामीणों द्वारा बेबी को बतााय गया कि काव्या को अनिवाश ने मार डाला है । इसके बाद बेबी ने पुलिस से संपर्क किया और फिर उसे हिरासत में ले लिया गया।

    आरोपी का दावा, महिला ने की आत्महत्या

    वहीं अविनाश का कहना है कि काव्या ने खुदकुशी की थी, जिसके बाद उसने काव्या का शव गन्ने के खेत में दफना दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, अविनाश ने दावा किया कि काव्या ने 25 नवम्बर को आत्महत्या कर ली थी और उससे यह बात छुपाने के लिए उसने दफन कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम से भी पता चला है कि महिला ने फांसी लगाई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी क्योंकि हम फॉरेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि काव्या अविनाश से शादी करना चाहती थी लेकिन वह उससे बचने लगा था।

  • बिलकिस मामले में 11 दोषियों को रिहा करने के अपले ही फैसले को रिव्यू करेगा सुप्रीम कोर्ट

    बिलकिस मामले में 11 दोषियों को रिहा करने के अपले ही फैसले को रिव्यू करेगा सुप्रीम कोर्ट

    इससे पहले आज की सुनवाई के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा कि वो बिलकिस की उस याचिका को जल्द लिस्ट कराएंगे, जिसमें उस फैसले को रिव्यू करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने गोधरा कांड के 11 दोषियों को रिहा करने के लिए गुजरात सरकार की याचिका को अनुमति प्रदान की थी।
    सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा, जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने यह बात तब कही जब एडवोकेट शोभा ने बताया कि बिलिकस की व्यू पटीशन को अभी तक लिस्ट नहीं किया गया है, उनका कहना था कि इसकी संभावित तारीख 5 दिसंबर बताई गई थी। सीजेआई ने कहा कि उन्हें लगता है कि मामले को लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई है। वो इस बारे में पता करेंगे। फिर कोर्ट को बताया कि 13 को सुनवाई तय की जा चुकी है।

    अपने फैसलों पर रिव्यू यानी फिर से विचार करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का एक तरीका है। जिन जजों ने फैसला दिया होता है उके साथ एक चेंबर में फैसले के पहलुओं पर डिस्कसन होता है। बिलकिस बानो ने उस फैसले को चुनौती दी है जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने 11 दोषियों को समय से पहले रिहा करने का निर्णय दिया था। बिलकिस का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट को अपने फैसले पर पिर से गौर करने की जरूरत है।
    बिलकिस के साथ 2002 के गोधरा दंगों के दौरान रेप हुआ था। उसके परिवार के कई सदस्यों की हत्या भी हुई थी। कोर्ट ने 11 लोगों को दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी लेकिन इसी साल मई में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार की उस अपील का स्वीकार कर लिया था, जिसमें बिलकिस मामले के 11 दोषियों को अच्छे चाल चलन के आधार पर रिहा करने की अपील की गई थी। बिलकिस मामले के दोषियों को गुजरात चुनाव से ऐन पहले रिहा किया गया था। उसे लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने भी बीजेपी सरकार पर तीखा हमल बोला था लेकिन मामला फिर से उस समय सरगर्म हुआ जब बिलकिस के रिव्यू को लेकर याचिका दायर की।

  • Breaking News Top 5 | अब तक की 5 बड़ी खबर | 10 Dec 2022

    1. भारत जोड़ो यात्रा में अशोक गहलोत भी हुए शामिल 2. भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को पहुंचेगी दिल्ली, हफ्ते भर का होगा विश्राम 3. MP सरकार बैतूल मृतक तन्मय के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी 4. हैदराबाद में 100 लोगों ने घर में घुसकर अगवा की बेटी 5. 15 अगस्त तक पूरे देश में 1000 खेलो इंडिया केंद्र खोले जाएंगे

  • Ghaziabad News : नर्स ने पति का गला घोटा, बच्चो से कहा-पापा ने कर ली है आत्महत्या

    Ghaziabad News : नर्स ने पति का गला घोटा, बच्चो से कहा-पापा ने कर ली है आत्महत्या

    गाजियाबाद के कविनगर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक नर्स और उसके प्रेमी को नर्स के पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार नर्स ने 29 नवम्बर को अपने पति के मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या कर दी थी और अपने स्वजन को बताया कि उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब पता चला कि पति की हत्या दम घुटने से हुई तब पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की। इस जांच में पुलिस नर्स और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर घरसे तकिया, चादर और मोबाइल फोन जब्त किय है। दरअसल पति-पत्नी में विवाद हुआ था कि घटना की रात पति महेश राणा ने पत्नी कविता से गाली-गलौज की थी। पुलिस के मुताबिक कुछ देर बाद महेश सो गया तो नींद और नशे में होने का फायदा उठाकर कविता ने आधी रात को महेश के सीने पर बैठकर मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी थी। उसके प्रेमी विनय को इस बारे में बताया तो विनय ने स्वजन को सूचित कर अस्पताल लाने को कहा। बता दें कि 29 नवम्बर की रात से हत्या तक विनय व कविता वाटसपअप चैट व काल के जरिये बात करते रहे।
    पांच साल की बच्ची से दरिंदगी मामले में बड़ा खुलासा ज् गाजियाबाद में इस तरह के मामले पहले भी हुए हैं। बीते दिनों ही गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे ही मामले का पर्दाफाश किया था, जिसमें पति की सिर पर गोली मारक हत्या की गई थी। इसके पति का एक हाथ भी कुल्हाड़ी से काटा गया था।

     

  • दिल्ली के तिलक नगर में लिव इन पार्टनर का मर्डर, आरोपी पंजाब के पटियाला में किया गया गिरफ्तार

    दिल्ली के तिलक नगर में लिव इन पार्टनर का मर्डर, आरोपी पंजाब के पटियाला में किया गया गिरफ्तार

    श्रद्धा वालकर मर्डर केस के बाद अब दिल्ली में एक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर को बेरहमी से मार डाला वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे पंजाब से गिरफ्तार किया है।

    दिल्ली के तिलक नगर में मनप्रीत नामक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर रेखा रानी की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपी को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है।

    पुलिस ने बताया कि वह पहले भी हत्या और अपहरण के मामलों में शामिल रह चुका है। स्पेशल सीपी क्राइम रविंदर यादव के मुताबिक दो दिसंबर को क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आरोपी मनप्रीत सिंह उम्र 48 साल संगम अपार्टमेंट, पश्चिम विहार ईस्ट, नई दिल्ली निवासी को उसके पैतृक गांव अलीपुर, चिंतावाला नाभा से गिरफ्तार किया।

  • Medinipur Bomb Blast : टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत, सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले हादसा

    Medinipur Bomb Blast : टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत, सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले हादसा

    टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शनिवार को कोंटाई में जनसभा करने वाले हैं

    पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले के अर्जुन नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में शुक्रवार देर रात विस्फोट हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत और कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। जोरदार धमाके में बूथ अध्यक्ष का पूरा घर ढह गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है