Tag: j p nadda

  • मंच से बीजेपी नेता ने दी अधिकारियों को गाली, पूर्व IAS ने कसा तंज 

    मंच से बीजेपी नेता ने दी अधिकारियों को गाली, पूर्व IAS ने कसा तंज 

    द न्यूज 15
    नई दिल्ली । यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के बयान विवादित और भड़काऊ होते जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के तमाम नेता विपक्ष पर तीखे हमले बोल रहे हैं। कई अधिकारी भी नौकरी छोड़ राजनीति में आ रहे हैं। ख़बरों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सेवनिवृत्ति हुए राजेश्वर सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसी बीच अधिकारियों पर विवादित बयान देते बीजेपी नेता का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
    वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी नेता मंच से भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंच पर ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ लिखा है, साथ ही जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्रदेव सिंह और केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर लगी हुई है। भाषण के दौरान बीजेपी नेता अधिकारियों को अपशब्द बोलते हुए कहते हैं कि नाराजगी है तो इन  अधिकारियों से है।
    अब इस वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार रोहिणी सिंह ने तंज कसते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में दर्जनों प्रशासनिक अधिकारी पार्टी कार्यकर्ता की तरह सरकार के लिए समर्पित रहे। एक इशारे पर झूठे मुक़दमे बनाए, एक इशारे में लाठियाँ चलायी, प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नतीजा ये हाल है उत्तरप्रदेश के अधिकारियों का, बाक़ायदा कार्यालय से ही सम्मान हो रहा है।

  • भाजपा ने एक और उम्मीदवार की घोषणा की : UP चुनाव

    भाजपा ने एक और उम्मीदवार की घोषणा की : UP चुनाव

    द न्यूज़ 15
    नई दिल्ली। सोमवार को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। अपनी पांचवीं सूची में एक और उम्मीदवार के साथ, पार्टी ने विधानसभा के 403 सदस्यों के लिए 196 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

    ताजा सूची में भाजपा ने राज्य के ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र से अजय प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने चुनाव के लिए एक नाम को मंजूरी दी है।

    पिछले शुक्रवार को बीजेपी ने 85 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी, वहीं बुधवार को तीसरी लिस्ट में एक और उम्मीदवार की घोषणा की थी।

    मंगलवार को जारी अपनी दूसरी सूची में भाजपा ने दो और उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

    भाजपा ने 15 जनवरी को विधानसभा चुनाव के लिए 107 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में, इसने घोषणा की कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (शहरी) से और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले के सिराथू से चुनाव लड़ेंगे।

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर फरवरी-मार्च तक सात चरणों में होंगे।

  • UP चुनाव : उम्मीदवारों के चयन और बंटवारे को लेकर दिल्ली में BJP की बैठक

    UP चुनाव : उम्मीदवारों के चयन और बंटवारे को लेकर दिल्ली में BJP की बैठक

    द न्यूज़ 15
    नई दिल्ली। सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के चयन और सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक जारी रहेगी। इससे पहले रविवार को भी देर रात तक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , यूपी चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ,यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत यूपी के चुनावी अभियान में जुटे अन्य नेताओं ने कई घंटे तक भाजपा मुख्यालय में बची हुई सीटों के समीकरण और उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा की थी। बताया जा रहा है कि बैठक खत्म हो जाने के बाद जेपी नड्डा और अमित शाह ने अलग से भी काफी देर तक विचार विमर्श किया था।

    भाजपा, उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अब तक 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। भाजपा, राज्य में अपना दल ( एस) और निषाद पार्टी के साथ मिलकर राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान तो कर चुकी है लेकिन सीटों की घोषणा अभी होना बाकी है।

    ऐसे में अब भाजपा को न केवल पांचवे, छठे और सातवें चरण के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करना है बल्कि इसके साथ ही यह भी तय करना है कि सहयोगी दलों को कौन-कौन सी और कितनी सीट दी जाए । भाजपा को यह भी तय करना है कि सीट विशेष के समीकरण को देखते हुए अपने कौन-कौन से उम्मीदवारों को सहयोगी दलों के टिकट पर और उनके कौन-कौन से उम्मीदवार को अपने टिकट पर लड़ाया जाए।

    इसलिए सोमवार को लगातार दूसरे दिन भाजपा मुख्यालय में पार्टी के यूपी कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक होगी। कोर ग्रुप द्वारा तय किए गए उम्मीदवारों और सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों की सूची भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति को दी जाएगी।

    मंगलवार , 25 जनवरी को जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई जाएगी और इसके बाद भाजपा उत्तर प्रदेश के अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी करेगी।

  • पंजाब विधानसभा चुनाव : पठानकोट से चुनाव लड़ेंगे BJP  प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा

    पंजाब विधानसभा चुनाव : पठानकोट से चुनाव लड़ेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा

    द न्यूज़ 15
    नई दिल्ली। भाजपा पार्टी ने शुक्रवार देर रात पंजाब के चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची को जारी कर अपने प्रदेश अध्यक्ष को भी चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बयान जारी किया , भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव- 2022 के लिए पठानकोट से अश्विनी कुमार शर्मा को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।

    अश्विनी शर्मा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत जी और सभी भाजपा परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास कर मुझे पठानकोट से उम्मीदवार घोषित किया।”

    इससे पहले शुक्रवार शाम को ही भाजपा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब के लिए अपने 34 उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी किया था। भाजपा पंजाब में अब तक अपने 35 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

    भाजपा ने 34 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में 12 किसान, 8 अनुसूचित जाति और 13 सिख समुदाय के व्यक्तियों को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा द्वारा घोषित दोनों सूची के उम्मीदवारों की बात करें तो पार्टी ने अपने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा को पठानकोट से और अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोरंजन कालिया को जालंधर सेंट्रल से उम्मीदवार बनाया है।

    भाजपा ने प्रदेश के अपने पुराने दिग्गज नेताओं पर भरोसा करने के साथ ही दूसरी पार्टियों से भाजपा में शामिल हुए कई नेताओं पर भी भरोसा किया है।

  • भाजपा को जीत दिलाने कोरोना के चलते JP NADDA और AMIT SHAH घर घर जाकर करेंगे प्रचार

    भाजपा को जीत दिलाने कोरोना के चलते JP NADDA और AMIT SHAH घर घर जाकर करेंगे प्रचार

    द न्यूज़ 15
    लखनऊ। उप्र विधानसभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी से शुरू होगा लेकिन कोरोना बीमारी के चलते सभाओं और रैली पर रोक लगने के कारन पश्चिमी यूपी भाजपा के उम्मींदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ ही अन्य प्रचारक बैठक, संवाद व संपर्क कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। प्रदेष के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। शाह कई संगठनात्मक बैठक करेंगे और विधानसभा चुनाव के तहत कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे। इसके साथ ही घर-घर सम्पर्क करके चुनाव प्रचार करेंगे।

    उन्होंने बताया कि वह दोपहर में कैराना पहुचेंगे और चुनाव आयोग की गाइडलाईन का पालन करते हुए घर-घर सम्पर्क करके चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद शामली के होटल ओरचिड में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। फिर मेरठ के होटल गॉडविन में मेरठ के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ चर्चा करेंगे।

    राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं। वह दोपहर 1.30 बजे जेबीएस रिसार्ट बाईपास रोड बिजनौर में बिजनौर, नगीना, मुजफ्फरनगर के विधानसभा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगें। इसके बाद 3.00 बजे गजरौला पहुंचेंगे और सांसद कंवर सिंह तंवर के गजरौला निवास पर अमरोहा, मुरादाबाद व मेरठ विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

    मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अलीगढ़ और बुलंदशहर में घर-घर संपर्क करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ तथा बुलंदशहर में रहेगें। वह अलीगढ़ के रघुनाथ पैलेस जीटी रोड में घर-घर संपर्क करते हुए चुनाव प्रचार करेंगे। अलीगढ़ के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद बुलंदशहर के निकुंज हॉल प्रदर्शनी मैदान में घर-घर संपर्क तथा प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ चर्चा करेंगे।

    प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहारनपुर में रहेगें। दोपहर 12.00 बजे देवबंद में घर-घर संपर्क तथा प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेगें। दोपहर 2.00 बजे रामपुर मनिहारन, सहारनपुर में घर-घर सम्पर्क तथा प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेगें। शाम 4.00 बजे सहारनपुर महानगर में घर-घर संपर्क तथा प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे।

  • दिल्ली में मंगलवार को होगी भाजपा की बड़ी बैठक, उम्मीदवारों का होगा चयन

    दिल्ली में मंगलवार को होगी भाजपा की बड़ी बैठक, उम्मीदवारों का होगा चयन

    द न्यूज़ 15
    नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के उम्मीदवारों के चयन के लिए एक बड़ी बैठक होने जारही है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होनी वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह , केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष और उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन महासचिव सुनील बंसल भी मौजूद रह सकते हैं।

    आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश की चुनाव समिति द्वारा भेजी गई गई उम्मीदवारों की लिस्ट पर विचार किया जाएगा। बैठक में एक-एक विधानसभा सीट के सभी समीकरण और उम्मीदवारों के संभावित नामों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

    इस बैठक में राज्य इकाई द्वारा भेजे गए नामों के अलावा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा विभिन्न सर्वे और माध्यमों से जुटाए गए नामों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। पहले चरण में चुनाव होने वाले 58 सीटों के साथ ही दूसरे चरण में जिन 55 सीटों पर चुनाव होना है , उन पर भी मंगलवार की बैठक में विचार किया जा सकता है।

     

    मंगलवार को होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक के कुछ दिन बाद पार्टी मुख्यालय में ही भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी जिसमें इन नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 13 जनवरी को हो सकती है।

  • हरनाथ सिंह यादव ने जेपी नड्डा को पत्र लिखकर मांग की

    हरनाथ सिंह यादव ने जेपी नड्डा को पत्र लिखकर मांग की

    द न्यूज़ 15

    नई दिल्ली | भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाने की मांग की है। हरनाथ सिंह यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने तो सिर्फ मध्यस्थ का काम करते हुए भगवान श्री कृष्ण की इच्छा को राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचा दिया है।

    हरनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने ब्रज सहित प्रदेश के सभी इलाकों का विकास किया है लेकिन उनके यहां से चुनाव लड़ने पर श्रीकृष्ण की नगरी का और तीव्र गति से विकास होगा।

    पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में यादव ने लिखा है, “मुख्यमंत्री ने स्वयं ही अपनी ओर से घोषित किया कि पार्टी जहां से कहेगी मैं वहीं से चुनाव लडूंगा । वैसे तो प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की इच्छा होगी कि योगी जी उनकी विधान सभा से चुनाव लड़ें। लेकिन मैं बहुत विनम्र शब्दों में आपको निवेदन करता हूं कि ब्रज क्षेत्र की जनता की विशेष इच्छा है कि योगी जी भगवान श्रीकृष्ण जी की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें और यह पत्र मुझे स्वयं भगवान श्रीकृष्ण जी ने लिखने के लिए प्रेरित किया है।