Category: उत्तरप्रदेश

  • CM योगी ने VFS ग्लोबल वीज़ा एप्लिकेशन सेंटर का किया शुभारंभ,12 देशो को मिलेगा वीजा

    CM योगी ने VFS ग्लोबल वीज़ा एप्लिकेशन सेंटर का किया शुभारंभ,12 देशो को मिलेगा वीजा

    लखनऊ में सीएम योगी ने शनिवार को VFS ग्लोबल वीज़ा एप्लिकेशन सेंटर का शुभारंभ किया। इससे 12 देशो का वीजा बन सकेगा। अब विदेश यात्रा करने वालों को बार-बार दिल्ली जाकर अलग-अलग दूतावासों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें। अब लखनऊ में रहकर ही वीजा के लिए अप्लाई कर सकेंगे। 24,000 वर्ग फुट में फैला यह सेंटर ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, चेक गणराज्य, स्विट्ज़रलैंड, एस्टोनिया, हंगरी, पुर्तगाल, जर्मनी, इटली और सऊदी अरब जाने वाले यात्रियों को मदद मिलेगी। आपको बता दें 9 फरवरी से लोगों की वीजा ऐप्लिकेशन दिल्ली के बजाय लखनऊ में स्वीकार होने लगेंगी। सीएम ने कहा कि VFS ग्लोबल जॉइंट वीजा एप्लिकेशन सेंटर दुनिया के लिए यूपी के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करेगा। इससे हर महीने यूरोप जाने वाले यूपी के लाखों को फायदा मिलेगा। ग्लोबल वीजा ऐप्लिकेशन सेंटर लखनऊ में खुलने से सबसे ज्यादा

    यूरोप जाने वाले पर्यटकों और स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान आप इसका लाभ ले सकेंगे। ये एक मेन इन इंडिया कंपनी है जिसने ग्लोबल लीडर के रूप में जगह बनाई है।उसमें आउटसोर्सिंग कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वंदे भारत मिशन 2020 कोरोना काल में वैश्विक यात्रा पर लगे प्रतिबंध के बहुत स्वरूप विदेशों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए जो संचालित मिशन रहे हैं। यहां ऑपरेशन देवी शक्ति दो हजार इक्कीस जिसमें अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के कब्जे में जाने के बाद भारतीय नागरिकों को और अफगान सहयोगियों को सुरक्षित भारत के लिए जो मिशन संचालित हुए हैं।

    आखिर क्या है वीएफएस ग्लोबल

    आपकों बता दें VFX ग्लोबल दुनिया की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग और प्रौद्योगिकी सेवा है। VFX ग्लोबल 67 सरकार का विश्वसनीय भागीदार है। यह 144 देशों में 3,400 से अधिक एप्लिकेशन केंद्रों के साथ एक वैश्विक नेटवर्क का संचालन करती है। कंपनी ने 2001 में अपनी स्थापना के बाद से 251 मिलियन से अधिक आवेदनों को संसाधित किया है। कंपनी अपनी उपभोक्ता सरकार के लिए वीजा, पासपोर्ट और कांसुलर सेवाओं के लिए आवेदनों से संबंधित गैर-न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों का प्रबंधन करती है। वीएफएस ग्लोबल का मुख्यालय ज्यूरिख/स्विट्जरलैंड और दुबई/संयुक्त अरब अमीरात में है।

     

  • UP: पालतू कुत्ते को मारकर शव को तालाब में फेंकने गई मालकिन खुद डूबी

    UP: पालतू कुत्ते को मारकर शव को तालाब में फेंकने गई मालकिन खुद डूबी

    लखनऊ: यूपी के लखनऊ में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है दरसअल एक मालकिन को उसके पालतू कुत्ते ने काट लिया कुत्ते के काटने के बाद गुस्साई मालकिन ने अपने पालतू कुत्ते की बेरेहमी से हत्या कर दी। फिर जब कुत्ते के शव को तालाब में फेंकने गई तो खुद ही उस तालाब में डूब गई,जिसके कारण महिला की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मालकिन और कुत्ते के शव को बरामद कर पौस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालकिन की पहचान रूबी के रूप में की गई है।

    जानकारी के मुताबिक, मामला लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के डालोना गांव का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उनके पालतू कुत्ते ने कई बार रूबी और उनके बच्चों को काट लिया है जिसके कारण उ्होंने कुत्ते की हत्या कर दी।फिर कुत्ते के शव को फेंकने के लिए वह घर के पास तालाब में गई। जब काफी देर तक रूबी घर नहीं लौटी तो पति उसे देखने के लिए तालाब के पास गया

  • Lucknow: इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को क्यों भेजा जेल, जाने वजह

    Lucknow: इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को क्यों भेजा जेल, जाने वजह

    प्रियंका रॉय

    • इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी की मुसीबते बढ़ी
    • 7 दिनों तक रहेंगे जेल मे बंद

    इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी को अवमानना के मामले में 7 दिन के लिए जेल भेजने की सजा सुना दी है। इतना ही नहीं कोर्ट ने हरीश गिडवानी पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से आयकर विभाग में हड़कंप मच गया है। याची का कहना था कि उसे लखनऊ में इनकम टैक्ट विभाग ने साल 2011-12 के लिए करीब 52 लाख रुपये का मूल्यांकन नेाटिस भेज दिया था, जबकि उन्होंने अपना आयकर दिल्ली से भरा था। कोर्ट के आदेश के बावजूद इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर बकाया नोटिस सात महीने तक चलता रहा, जिससे उनके सम्मान पर काफी चेाट लगी। गिडवानी पर आरोप है कि उन्होंने परेशान करने की नीयत से जानबूझकर वेबसाइड से पोस्ट डिलीट नहीं किया। जिसकी भरपाई के लिए उन्हें जेल जाना जरूरी है।

    22 दिसंबर को कोर्ट के सामने होगी पेशी

    जुर्माना नही चुकाने पर डिप्टी कमिश्नर को जेल में एक दिन अतिरिक्त बिताना पड़ सकता है। कोर्ट ने अधिकारी को आदेश जारी किया है कि उन्हें 22 दिसंबर को दोपहर तीन बजे कोर्ट के सीनियर रजिस्ट्रार के सामने पेश हों, जहां से उन्हें जेल भेज दिया जायेगा।

    52 लाख रुपये का भेजा था नेाटिस

    लखनऊ में इनकम टैक्ट विभाग ने साल 2011-12 के लिए करीब 52 लाख रुपये का मूल्यांकन नेाटिस भेज दिया था, जबकि उन्होंने अपना आयकर दिल्ली से भरा था। उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने 31 मार्च 2015 को नेाटिस और अन्य आदेश रद कर दिए थे।

  • पूर्व मुख्यमंत्री Mulayam Singh Yadav ने आज  Medanta में ली आखरी साँस

    पूर्व मुख्यमंत्री Mulayam Singh Yadav ने आज Medanta में ली आखरी साँस

    समाजवादी पार्टी के संरक्षक और Uttar Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री Mulayam Singh Yadav का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। आज सुबह उन्होंने 8:15 बजे अपनी अंतिम साँसे ली। 22 August को उन्हें Medanta अस्पताल में भर्ती किया गया था और अचानक से 1 October की रात को हालत बिगड़ने के बाद उन्हें CCU (Critical Care Unit) में Shift कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि बीते पाँच दिनों से उनकी हालत काफी गंभीर थी और आज वो अपनी ज़िंदगी की जंग हार गए।

    Former CM Mulayam Singh Yadav pics

    Mulayam Singh Yadav के निधन पर उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav भावुक हो गए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने कहा कि ‘मेरे पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे’। Mulayam Singh Yadav के निधन की खबर पाकर उनके बेटे Akhilesh Yadav अभी-अभी Medanta अस्पताल पहुंचे हैं। पिछले एक हफ्ते से Akhilesh Yadav लगातार Medanta अस्पताल में मौजूद थे और Mulayam Singh Yadav के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित थे। एक बार तो उनकी आंखों से आंसू भी आ गए थे। फिलहाल Medanta अस्पताल में पूरा Yadav परिवार मौजूद है।

    1 October से थी हालत नाजुक

    Doctors के मुताबिक, Medanta में भर्ती Mulayam Singh Yadav की हालत 1 October से लगातार गंभीर बनी हुई थी। वह 1 October से ही Life Support System पर थे, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, साथ ही उन पर दवाईयों का भी कोई असर नहीं हो रहा था और उनकी Kidney की समस्या भी बढ़ गई थी।

    Mulayam Singh Admitted in Medanta Hospital

    रविवार 9 October को Mulayam Singh Yadav की हालत बिगड़ने पर Oxygen का Level  बढ़ाया गया था, इससे करीब 3 घंटे बाद उनकी स्थिति पहले की तरह हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, उनकी हालत में लगातरा उतार-चढ़ाव हो रहा था। इसके चलते उन्हें 1 October से लगातार Ventilator Support पर ही रखा गया था।

    ये भी पढ़ें- मांगे पूरी करवाने के लिए BJP का झंडा लेकर युवक चढ़ गया Tank पर

    28 साल की उम्र में बने थे विधायाक

    Mulayam Singh Yadav का जन्म 22 November 1939 को Etawah जिले के Saifai में हुआ था। उनकी पढ़ाई-लिखाई Etawah, Fatehabad और Agra में हुई। पढ़ाई पूरी करने के बाद Mainpuri के Karhal स्थित Jain Inter College में Professor भी थे। लेकिन ऐसा नहीं था कि पहले से ही वो नेता बनना चाहते थे या उनके घेवालों में से कोई था जो चाहता था कि वो नेता बने। उनके पिता चाहते थे कि Mulayam Singh एक पहलवान बने, और फिर उसी अखाड़े से उन्हें मकसद मिला राजनीति का। पहलवानी के दौरान ही Mulayam ने अपने राजनीतिक गुरु Nathusingh को Mainpuri में आयोजित एक कुश्ती-प्रतियोगिता में प्रभावित कर लिया था और बस फिर यहीं से उनका राजनीतिक सफर भी शुरू हो गया।

    Mulayam Singh With Akhilesh Yadav

    कोई Political Background से न होने के बावजूद भी महज 28 वर्ष की आयु में वो विधायक बन गए थे। Nathusingh की Traditional Assembly Constituency जसवंतनगर से ही Mulayam Singh Yadav ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की।

    ये भी पढ़ें- Iran की महिला Protestors को मिला Hackers का समर्थन

    – Ishita Tyagi

     

     

     

  • दुर्गा पूजा के पंडाल में लगी भीषण आग, 64 से ज्यादा लोग हुए घायल

    दुर्गा पूजा के पंडाल में लगी भीषण आग, 64 से ज्यादा लोग हुए घायल

    रविवार रात को करीब 8 बजे Bhadohi के Aurai Kotwali से कुछ दूर स्थित एकता दुर्गा पूजा पंडाल में आरती के समय आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि हादसे की चपेट में लगभग 64 से अधिक लोग आ गए हैं और आग में झुलसने वाले लोगों में महिलाओं और बच्चों की संख्या जादा है। सभी लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। खबर ये भी है कि 37 लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है, और इनमें से 20 लोगों की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है।

    Pandaal

    हादसे की सूचना मिलते ही D.M, S.P व अन्य अधोकारियों की टीम मौके पर पहोंच गई थी और मौके पर हुई वारदात पर उसके बचाव कार्य पर खुद नजर रख रहे हैं ताकि कोई और दिक्कत सामने न आए। थोड़ी ही देर में वहाँ पर Divisional Commissioner  Yogeshwar Ram Mishra भी पहुंचे और D.M के मुताबिक, बतयाया जा रहा है कि  शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है।

    पंडाल में लगी आग

    दुर्गा पूजा के लिए दुर्गा माँ का पंडाल बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया गया था और काफी लोगों की भीड़ भी मौजूद थी। इतने भव्य तरीके से बनाए पंडाल में Digital Show भी चल रहा था और उसी वक्त पंडाल में बनी गुफा में आग लगने के कारण काफी हड़कम मच गई और पलक झपकते ही उस आग ने एक भयानक हादसे का रूप ले लिया।

    Injured People

    ये भी पढ़ें: Neha Kakkar और Falguni Pathak ने क्लेयर किया मैटर

    हादसे में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई जिसका नाम Ankush बताया जा रहा है और वो Jethupur Aurai गाँव का रहने वाला था। Varanasi में Mandliya अस्पताल लाते वक्त एक 45 वर्षीय महिला Jayadevi की भी मौत हो गई। आग लगते ही मदद के लिए आस पास के लोग भी पहोंच गए और घायल लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए कुल 52 Ambulances लगाई गई। लोगों के मुताबिक ये भी खबर है कि मृतकों में एक युवती और एक साल का बच्चा भी है लेकिन इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

    मुख्यमंत्री ने ली ADG Zone से पूरी जानकारी

    Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने जिलाधिकारी से हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली और ये आदेश दिया कि जितने भी लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं उनके इलाज में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

    Yogi Adityanath

    जितमे भी लोग दुर्गा माँ का आशीर्वाद लेने के लिए घर से निकले थे अब उनके परिवार के लोग एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाकर उन्हें ढूंढ रहे है और ये दुआ कर रहे हैं कि उनके परिवार जन सुरक्षित हों।

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी ऐक्टर इमरान के साथ Dating Rumours पर अमीषा ने तोड़ी चुप्पी

    -Ishita Tyagi

  • Uttar Pradesh news : बृजेश सिंह के बाहर आने से पूर्वांचल में गैंगवार का बढ़ा खतरा

    Uttar Pradesh news : बृजेश सिंह के बाहर आने से पूर्वांचल में गैंगवार का बढ़ा खतरा

    डॉन बृजेश सिंह के 14 साल बाद जेल से बाहर निकलने से समर्थकों और परिवारे में खुशी है तो विरोधी खेमे में हलचल बढ़ गई है। खासकर मुख्तार अंसारी और बीकेडी गैंग बेहद सतर्क हो चला है।  कहा तो यह भी जा रहा है कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार की रात भी करवट बदलते ही कटी है।

    दोनों गैंग बीच एक बार फिर से वर्चस्व दिखाने की कोशिश हो सकती है। वहीं, बीकेडी पर बृजेश गैंग की नजरे टिक गई हैं। मुख्तार अंसारी के बाद बृजेश सिंह के जानी दुश्मन के तौर पर उभरा बीकेडी भी पुलिस और एजेंसियों के रडार से बाहर है उस पर एक लाख का इनाम है। इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी धौरहरा गांव में बृजेश सिंह का पड़ोसी और पट्टीदार है। बीकेडी उन्हीं हरिहर सिंह का बेटा है जिस पर बृजेश सिंह के पिता रवीन्द्र सिंह की हत्या का आरोप लगा था। हरहर सिंह को भी उनके घर में घुसकर हत्या की गई थी। आरोप बृजेश सिंह पर लगा था। बृजेश पर हत्या का यह पहला मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा बीकेडी के भाई और तब के दबंग पांचू इनामिया का भी नाम बृजेश सिंह के पिता की हत्या में आया था।

    सारनाथ पुलिस ने एनकाउंटर में पांचू को मार गिराया था। पुलिस का तब मानना था कि पांचू के मारे जाने के बाद बृजेश सिंह की पिता की हत्या का बदला पूरा हो गया था। अब कोई गैंगवार नहीं होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीकेडी पिता और भाई दोनों की मौत के लिए बृजेश सिंह को जिम्मेदार मानता है। ४ मई २०१३ को इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी पहली बार चर्चा में आया जब टकटपुर में कॉलोनी के मोड़ पर उसने बृजेश के करीबी अजय सिंह उर्फ खलनायक और उसकी पत्नी पर अपने साथियों नामवर सिंह और बिरादर यादव के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। कई गोलियां लगने के बाद भी खलनायक बच गया।

    हमले में उसकी पत्नी के पैर में गोली लगी थी। ठीक दो महीनेे बाद ३ जुलाई २०१३ को बीकेडी ने अलसुबह धौरहरा गांव में बृजेश सिंह के चचेरे भाई सतीश सिंह को गोलियों से छलनी कर अपने इरादे साफ कर दिये थे। अप्रैल २०१६ में बृजेश सिंह को बेटी की शादी के लिए पैरोल मिलने से पहले बीकेडी फिर चर्चा में आया जब रोहनिया स्थित एक कार एजेंसी के बाहर फायरिंग और रंगदारी में उसका नाम आया था। हालांकि एसटीएफ और पुलिस के पीछे लग जाने के कारण वह कुछ न कर सका। बीकेडी का नाम गाजीपुर में राजनाथ सिंह यादव की हत्या और भेलूपुर क्षेत्र में रंगदारी के एक मामले में भी आ चुका था। इंद्रदेव उर्फ बीकेडी के नाम के पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है। बताते हैं कि आजादी के बाद भारतीय क्रांति दल में उसके बाबा नेता थे। इंद्रदेव के जन्म के बाद उन्होंने ही उसका नाम इस पार्टी पर बीकेडी रखा। उससे छोटे भाई का नाम इसी तुकबंदी में सीकेडी पड़ा। बताया जाता है कि बीकेडी मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था। नौकरी के बाद वह पिता और भाई की मौत का बदला लेने लौटा।

     

  • Uttar Pradesh Crime : मुख्तार अंसारी की पत्नी, बेटा और साले भगोड़ा घोषित, कुर्की की चेतावनी

    Uttar Pradesh Crime : मुख्तार अंसारी की पत्नी, बेटा और साले भगोड़ा घोषित, कुर्की की चेतावनी

    लखनऊ। मुख्तार अंसारी की पत्नी, बेटे और दो सालों को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। मऊ एसपी ने मंगलवार को सभी को खुद कोर्ट में पेश होने या अरेस्ट होने की चेतावनी देते हुए वीडियो जारी किया है। ऐसा नहीं करने पर सपंत्ति कुर्क करने की बात कही है। सभी के खिलाफ पहले से गैर जमानती वारंट जारी था। इसी को लेकर पुलिस धारा ८२ यानी भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा की है। मुख्तार अंसारी के फाटक कहे जाने वाले घर पर पुलिस ने डुगडुगी भी पिटवाई। पत्नी, बेटे और सालों के बारे में जानकारी देने की लोगों से अपील भी की गई।
    पुलिस अधीक्षक अनिनाश पांडेय ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि सभी को भगोड़ा घोषित किया गया है। इन्हें पुलिस के सामने पेश होकर गिरफ्तारी देने की हिदायत है। इसके साथ ही चेताया कि अगर पेश नहीं होते हैं तो धारा ८३ के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि मऊ पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए गाजीपुर के पैतृक आवास के चार ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।
    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष २०२० में थाना दक्षिण टोला में धारा (३) १ यूपी गैंगस्टर एक्ट में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी, साले अतीक उर्फ सरजील रजा, अनवर सहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। तहसीलदार सदर की ओर से भी दक्षिणटोला इलाके के ग्रामसभा रैनी में एससी/एसटी के लोगों की ३३ एयर जमीन कब्जा करने व सरकारी संपत्ति एफसीआई गोदाम को कूटरचित दस्तावेज कर कब्जा करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

  • Uttar Pradesh Politics : जावेद पंप पर लगा एनएसए

    Uttar Pradesh Politics : जावेद पंप पर लगा एनएसए

    प्रयागराज । जावेद पंप पर प्रयागराज पुलिस ने एनएसए लगा दिया है। नुपूर शर्मा के बयान के विरोद में १० जून को प्रयागराज में हुई हिंसा के मामले में यूपी पुलिस ने जावेद मोहम्मद उर्फ जावेज पंप के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एनएसए लगा दिया है। यूपी पुलिस के मुताबिक जावेद मोहम्मद प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड है। जावेद पंप अभी फिलहाल यूपी की देवरिया जेल में बंद है। दरअसल पुलिस की रिपोर्ट पर प्रयागराज के डीएम संजय खत्री ने एनएसए के तहत निरुद्ध आदेश जारी कर दिया है।

    एनएसए आदेश जारी होने के बाद जेल में जावेद मोहम्मद को तालीम भी करा दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने भी जावेद मोहम्मद के खिलाफ एनएसए लगाने की पुष्टि की है।
    व्हाट्सएप मैसेज से लोगों को बुलाया था ज् गौरतलब है कि अधिकारियों ने दावा किया है कि जावेद ने नूपुर शर्मा के बयान के बाद प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसको लेकर उसने व्हाट्सएप मैसेज के जरिये लोगों से घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा था। वहीं जावेद पंप की गिरफ्तारी के एक दिन बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने जावेद के आवास के अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद उसके घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की थी।

  • LuLu Mall Lucknow : लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वालों पर एफआईआई दर्ज

    LuLu Mall Lucknow : लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वालों पर एफआईआई दर्ज

    LuLu Mall Lucknow, Chief Minister Yogi Adityanath, Recited Namaz, Uttar Pradesh Politics

    LuLu Mall Lucknow : वायरल हो रही वीडियो पर लिया गया संज्ञान

    LuLu Mall Lucknow : लखनऊ स्थित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने और उस पर कुछ लोगों के आपत्ति जताने के बाद नमाज पढ़ने वालों पर मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल रविवार 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इस मॉल का उद्घाटन Chief Minister Yogi Adityanath ने किया था। योगी आदित्यनाथ के इस मॉल के उद्घाटन करने के बाद यह मॉल चर्चा में तो था ही वीडियोे वायरल होने पर यह हाईलाइट हो गया।

    LuLu Mall Lucknow, Chief Minister Yogi Adityanath, Recited Namaz, Uttar Pradesh Politics

    Also Read : क्या सिन्धु शब्द से हुई है हिन्दू शब्द की उत्पत्ति ?

    Recited Namaz : वीडियो में नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे लोगों पर सुशांत गोल्फ सिटी में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरअसल लुलु मॉल में नमाज पढ़ने की घटना को लेकर स्वामी चक्रपाणि का बयान आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि लुलु मॉल जेहाद हो रहा है।  चक्रपाणि महाराज ने कहा कि मैंने भी सुना है कि लखनऊ में लुलु मॉल खुला है। Recited Namaz, यह मॉल जिहादी हो रहा है। इसका नाम भी कितना घटिया रखा है लुलु मॉल। उन्होंने कहा कि ये जरूर कोई बड़ी साजिश रची जा रही है।

     यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

    Ruckus on Namaz

    चक्रपाणि महाराज ने कहा कि उस मॉल के 80 फीसदी कर्मचारी मुस्लिम ही रखे गये हैं और 20 फीसदी लड़कियों को रखा है। वह भी सिर्फ हिन्दू लड़कियों को रखा गया है ? ये सब क्या हैं ? वहां पर नमाज पढ़वाई जा रही है। उसमें कोई हनुमान मंदिर है ? शिव जी का मंदिर है ? उसमें कोई हिन्दू जाएगा तो क्या सिर्फ पैसे ही देने ही जाएगा ? ऐसी Jihadi Mindset वालों का बहिष्कार करना चाहिए।

    LuLu Mall Lucknow, Chief Minister Yogi Adityanath, Recited Namaz, Uttar Pradesh Politics

    यह Uttar Pradesh Politics ही है कि लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मॉल के जनसंपर्क अधिकारी सिब्तैन हुसैन ने गुरुवार की शाम को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में Register FIR कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि मॉल परिसर में बिना इजाजत के कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी। जब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराई गई तो वो लुलु मॉल का वीडियो ही निकला था। Ruckus on Namaz – मॉल के अधिकारी ने बताया कि मॉल का कोई कर्मचारी नमाज पढ़ने वाले वीडियो में शामिल नहीं है, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।

    वहीं सोशल मीडिया पर शुक्रवार को LuLu Mall Lucknow  का एक और वीडियो वायरल हो गया, जिसमें दो लोग लुलु मॉल में नामज पढ़ते दिखाई दिये। इसके बाद मॉल में नमाज पढ़ने की वीडियो का विरोध करते हुए हिन्दू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि लुलु मॉल में नमाज पढ़े जाने को लेकर हमने विरोध किया था, जिस प्रकार से वहां सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई थी। कल मैंने प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी ओर लुलु मॉल के प्रशंसकों दरा मॉल में नमाज पढ़ने वालों पर एक एफआईआर दर्ज कराई है। इस प्रार्थना पत्र के बावजूद कल भी वहां दो लोगों ने नमाज पढ़ी जो कि उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों का सरासगर उल्लंघन है मैं लखनऊ जिला प्रशासन से निवेदन करता हूं कि मेरे प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करे।

  • Divisional review meeting of Shram Bandhu : में ट्रेड यूनियनों ने श्रमिकों के मुद्दों को किया रेखांकित 

    Divisional review meeting of Shram Bandhu : में ट्रेड यूनियनों ने श्रमिकों के मुद्दों को किया रेखांकित 

    मेरठ। श्रम बंधु की मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार मेरठ में मंडलीय अपर आयुक्त श्रीमती अर्पणा जी  की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
    बैठक में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, एचएमएस महामंत्री आरपी सिंह चौहान व बी एम एस से सुरेन्द्र प्रजापति ने जनपद गौतम बुद्ध नगर के श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओं/ मुद्दों को उठाया और उनका समाधान करने की मांग किया। उन्होंने जनपद स्तर पर लंबे समय से श्रम बंधु की बैठक नहीं होने पर भी रोष व्यक्त किया और जनपद के मजदूरों की मांगों/ समस्याओं पर नोएडा संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से ज्ञापन दिया जिसमें मांग किया गया कि बढ़ती महंगाई के आधार पर मजदूरों के न्यूनतम वेतन में शीघ्र बढ़ोतरी की घोषणा की जाए।

    न्यूनतम वेतन कम से कम ₹26000 होना चाहिए साथ ही श्रम कानूनों को सख्ती से लागू कराए जाए और मजदूर विरोधी लेबर कोड रद्द किए जाएं, छटनी, वेतन कटौती, मालिकों की मनमानी, श्रमिक कानूनों की अवहेलना, श्रम विभाग, ईएसआई, पीएफआदि विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए। श्रम कार्यालय व श्रम न्यायालय में स्टाफ/ अधिकारियों की बढ़ोतरी की जाए, जनपद में ईएसआई लोकल ऑफिस, डिस्पेंसरी की संख्या बढ़ाई जाए तथा ग्रेटर नोएडा में अस्पताल का निर्माण कराया जाए ताकि श्रमिकों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके, जनपद में श्रमिक कालोनियों का निर्माण कराकर आवाज की गंभीर समस्या का समाधान किया जाए, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए तथा पथ विक्रेता अधिनियम का सही तरीके से पालन सुनिश्चित कराया जाए  और श्रमिकों की समस्याओं का समाधान तय समय सीमा में  निपटारा किया जाए आदि प्रमुख मांगे की गई हैं।