Category: मनोरंजन

  • Aarya web series : सुष्मिता की नई सीरीज OTT पे दुबारा मचाएंगी धूम

    Aarya web series : सुष्मिता की नई सीरीज OTT पे दुबारा मचाएंगी धूम

    Aarya web series : Ex-Miss Universe सुष्मिता सेन ने अपनी फिल्मों से लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीता है। उन्होनें Biwi no.1, Main hoon na, जैसी कई शानदार मूवीज में काम किया है। लेकिन Sushmita Sen, Bollywood से काफी लंबे समय तक दूर रहीं, लेकिन 2020 में सुष्मिता सेन ने OTT में एंट्री करी। उनकी पहली वेब सीरीज आर्या ( web series) को दर्शकों से काफी प्यार मिला, और इसी वजह से निर्माताओं ने आर्या का सीजन 2 लाया जिसे दर्शकों ने फिर दोबारा बहुत सारा प्यार दिया।

    अब हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपनी नई Web Series जल्द ही आने का ऐलान किया है।

    नई Web Series की घोषणा –

    Sushmita Sen ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में अपने Instagram handle पर बताया। उन्होंने एक सुंदर सी फोटो के साथ अपने इस प्रोजेक्ट की announcement करी। इस तस्वीर में सुष्मिता सेन सफेद रंग के कफ्तान में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर में वह नीचे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं और उनके पीछे बेहद प्यारी सन सेट सीनरी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा – ‘सनसेट, सन राइज।

    web series
    अपनी नई वेब सीरीज के बारें में सुष्मिता ने शेयर की तस्वीरें

    लाइफ आजकल क्रेजी तरह से बिजी है। ब्रांड न्यू Web Series की शूटिंग करने के लिए बिलकुल तैयार हूं, जिसमें मैं अपना पूरा दिल देने वाली हूं’। मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं और सभी से बेहद प्यार करती हूं’।

    पोस्ट पर देखने को मिली फैंस की Excitement –

    सुष्मिता की नई Web Series का ऐलान उनकी Instagram पोस्ट के द्वारा सुष्मिता ने कर दिया था। इस पोस्ट के Upload होते ही फैंस की Excitement ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए।  एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप एवरग्रीन हो‘। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लव यू क्वीन‘। अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत एलीगेंट हो और मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हो‘। इस वेब सीरीज के अलावा लोग ‘आर्या’ के दो सफल सीजन के बाद तीसरे का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    जल्द रिलीज होगा आर्या सीजन 3 –

    गौरतलब है कि पिछले 2 सालों में Sushmita Sen की बहुचर्चित Web Series आर्या का काफी बोलबाला रहा है। साल 2020 से शुरू हुआ आर्या वेब सीरीज का सिलसिला आगे बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि दर्शकों को आर्या वेब सीरीज काफी रास आती है।

    Also Visit – धमाकेदार Offers के साथ Cashback पाने का मौका

    जिसके तहत अब इस सीरीज के डायरेक्टर राम माधवानी ने आर्या के सीजन 3 की जिम्मेदारी उठायी है, जिसके आधार पर जल्द ही Sushmita Sen की आर्या 3 रिलीज की जाएगी।  मालूम हो कि आर्या 3 की घोषणा OTT Platform, Disney + Hotstar पर की गई है।

    सुष्मिता सेन दिया ऐसा रिएक्शन –

    दरअसल सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के लिए आर्या वेब सीरीज (Aarya web series) किसी वरदान से कम नहीं हैं।  क्योंकि फिल्मों से दूर सुष्मिता सेन को इसी Web Series से वापसी से का रास्ता मिला था। ऐसे में आर्या 3 को लेकर सुष्मिता सेन ने Instagram पर Hotstar की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि शेरनी नए सफर के लिए तैयार है।

    साल 2020 में आर्या के पहले सीजन में Sushmita Sen ने कमाल की एक्टिंग की थी। इसके बाद पूरी तरह सुष्मिता सेन इस सीरीज के दूसरे सीजन में डॉमिनेट किया था। ऐसे में आर्या 3 (Aarya Season 3) में सुष्मिता सेन का आर्या सरीन का किरदार वाकई दिलचस्प रहेगा, जो कि एक विधवा महिला के आधार पर अपने बच्चों के लिए लड़ती हुई नजर आएंगी।

    Personal life को लेकर सुष्मिता थी काफी चर्चा में –

    आपको बात दें की Sushmita Sen अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं। कुछ समय पहले सुष्मिता और ललित मोदी के Relationship के बारे में बहुत सी खबरे आए दिन सुनने को मिलती थीं,

    web series
    अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में अभिनेत्री सुष्मिता सेन

    लेकिन हाल ही में IPL के Ex Chairman ललित मोदी ने सुष्मिता सेन का नाम अपनी Instagram bio से हटाया और अपनी DP भी चेंज कर दी थी, इस कारण उनके breakup की खबरें तेज हो गई हालांकि सुष्मिता सेन ने इस बात को लेकर कोई हरी झंडी अभी तक नहीं दी है।

    यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है।

    आपके लिए ये खबर हमारे साथी तरुणा ने लिखी थी, आपको ये खबर कैसी लगी आप हमें कमेंट बाक्स में बता सकते है। इस तरह की और खबरों के लिए देखते रहें The News15

     

  • Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Viral Video: कैमरे के सामने हटाया आलिया का हाथ,क्या खत्म हो चुका है आलिया रणबीर का प्यार?

    Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Viral Video: कैमरे के सामने हटाया आलिया का हाथ,क्या खत्म हो चुका है आलिया रणबीर का प्यार?

    Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Viral Video: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के वन ऑफ द मोस्ट रोमांटिक कपल्स में से एक हैं ।आप सब तो जानते ही हैं की फैंस के बीच ब्रह्मास्त्र का कितना क्रैज़ है। फिल्म की सक्सेस से कपल बेहद खुश हैं । फिल्म ने महज 5 दिन में 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर दिया है।

    हाल ही में रणबीर और आलिया को धर्मा हाउस के बाहर स्पॉट किया गया, और कपल बेहद प्यार में नजर आ रहे थे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ की लोग उनसे नजर ही नहीं हटा पाए।

    Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Viral Video:आलिया- रणबीर का बॉन्ड

    जैसा की आप सब जानते ही हैं की आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग कपल्स में से एक हैं और दोनों को ऑनस्क्रीन साथ मे ब्रह्मास्त्र पे देखा गया।

    फिल्म में तो ईशा और शिव (आलिया और रणबीर) ने अपनी केमिस्ट्री से धूम मचा ही दी है पर ये कपल सिर्फ ऑनस्क्रीन ही ऐसा नहीं है बल्कि असल मे भी दोनों लवबर्डस में उतना ही प्यार है ।

    Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Viral Video
    Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Viral Video

    Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Viral Video: क्या है वायरल वीडिओ में ?

    हाल ही में आलिया और रणबीर का एक विडिओ काफी तेजी से विरल हो रहा है जिस मे दोनों स्टार्स धर्मा पर्डक्शन के ऑफिस के बाहर खड़े दिखाइए दे रहे हैं, और पेपरजी के लिए पोज दे रहे हैं। प्रेग्नेंट आलिया पीली ओवर्साइज़ शर्ट और बैगी जीन्स में नजर आई वही दूसरी ओर रणबीर सफेद वी नेक टी शर्ट और ब्लू जीन्स में दिखे। उन्हे एक पेपरजी ने पोज करने को बोला तो आलिया रणबीर के बाल ठीक करने लगीं, पर शायद रणबीर को ये मंजूर नहीं था की कोई उनके बनाए हुए हेयरस्टाइल को बिगाड़े तो उन्होंने आलिया का हाथ हटा दिया।

    क्या था फैंस का रिएक्शन ?

    आलिया और रणबीर का ये विडिओ देखते ही देखते वायरल हो गया। फैंस ने इस पे मिक्स्ड रिएक्शन दिए। कई लोगों ने इसए ओवर ऐक्टिंग और ड्रामा का नाम दिया, कुछ लोगों ने इसे बहुत ही रोमांटिक जेस्चर का नाम दिया। वही दूसरी ओर कुछ लोगों को ये देख के काफी मज़ा आया।(Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Viral Video)

    अब चाहे लोग कुछ भी समझे या बोले लेकिन मानना तो पड़ेगा की आलिया और रणबीर सच में बहुत ही प्लीज़िंग कपलहैं।

  • Urfi Javed: बिना मेकअप के उर्फी जावेद कैमरे को देखकर घबराई ,छुपा लिया मुंह

    Urfi Javed: बिना मेकअप के उर्फी जावेद कैमरे को देखकर घबराई ,छुपा लिया मुंह

    Urfi Javed का नाम तो आपने सुना ही होगा क्योंकि वे अक्सर अपने बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। फैंस अब तक उन्हें कई अवतारों में देख चुके हैं और वहीं दूसरी ओर उर्फी भी कभी अपने फैंस को निराश नहीं होने देती। वे अपने हॉट एंड सिजलिंग फोटोज और वीडियोज से लोगों के होश उड़ा देती हैं।

    लोगों ने उन्हें हर बार फुल मेकअप और अच्छे आउटीफ्यूट्स में ही देखा है, लेकिन हाल ही में उर्फी को बिना मेकअप के देखा गया जिसमें वो पहली बार किसी अनफैशनेबल कपड़ों में नजर आईं।

    Urfi Javed
    Source- Social Media

    सड़क पे क्यों छुपाया चेहरा?

    हाल ही में Urfi Javed क्लिनिक पहुंची, और उन्हें बिना मेकअप के देखा गया। उन्होंने सफेद क्रॉप टॉप पहना था और साथ ही गुलाबी पैंट पहनी थीं। इसके अलावा अभिनेत्री ने अपने बालो को बंद कर रखा था।

    Urfi Javed
    Source- Social Media

    अचानक उन्हें सड़क पर पेपराजी ने घेर लिया और उनसे पोज देने को कहा, पर उन्होंने अपने हुलिए की वजह से साफ इंकार कर दिया। ऊर्फी ने बहुत कोशिश की वे कैमरे से छुप सके पर वे असफल रहीं।

     

    आपको बता दें कि उर्फी ने हाल ही में सोशल मीडिया पे धूम मचा दी थी जिसमें उन्होंने नीले रंग का ड्रेस पहनी थीं। उनकी ड्रेस नीचे से पूरी खुली थी। इस ओपन ड्रेस को पहन कर Urfi Javed जिस तरह से walk कर रहीं थीं, उनका कॉन्फिडेंस सच में देखने लायक था।

  • Urvashi Rautela Viral Video: ये क्या? उर्वशी ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर बोला सॉरी? जानें क्या थी मजबूरी

    Urvashi Rautela Viral Video: ये क्या? उर्वशी ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर बोला सॉरी? जानें क्या थी मजबूरी

    Urvashi Rautela Viral Video: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के विवाद से हर कोई वाकिफ है। इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे ऋषभ पंत का नाम सुनते ही सॉरी बोलती दिखाई दे रही हैं।

    इंस्टाग्राम पर इंस्टेंट बॉलीवुड के रिपोर्टर की ओर से एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें उर्वशी ने पंत को लेकर बयान दिया।

    एक्ट्रेस से पूछा गया, ” आरपी के लिए मेसेज ही आपका, आप थोड़ा सा घुमा रहे हैं, मैं आपको सीधी बात पूछ रहा हूं? इस प्रश्न पर उर्वशी ने कहा, ” कि  सीधी बात नो बकवास इसलिए मैं बकवास नहीं कर रही हूं।”

    Urvashi Rautela Viral Video, Urvashi Rautela, Rishabh Pant, news, hindi news, news in hindi, hindi newspaper, hindi newspaper, online news, daily hindi news, national news, india news, political news, sports news,  news,, hindi news , Politics News, Business News, Entertainment News, Bollywood News, Technology News, Sports News, Cricket News, Lifestyle News, Coronavirus Live Updates, Covid-19 Latest News, Coronavirus Live Breaking News, Covid-19 Latest News Hindi
    Urvashi Rautela, Rishabh Pant,

    Urvashi Rautela Viral Video: उनसे फिर एक बार पूछा गया की,”कोई मैसेज है?” “आपने कहा न फॉरगेट एंड फॉर्गिव। कभी कभार हो जाता है आपने कुछ कह दिया होगा या ऐसा कुछ है, कोई बात या कुछ हमारे थ्रू ऋषभ पंत को पहुंचाना चाहेंगी?” उर्वशी ने इस बात पर कहा,” मैं बस कहना चाहूंगी…..मैं क्या कहना चाहूंगी…. कुछ नही सॉरी, आई एम सॉरी।” ये बोलते हुए उन्होंने हाथ भी जोड़े।

    बात कहा से बिगड़ी ?

    बता दें की पिछले महीने उर्वशी ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि RP नाम के व्यक्ति ने एक बार उनसे मिलने के लिए होटल की लॉबी में घंटो इंतजार किया था। इस इंटरव्यू के तुरंत बाद ही ऋषभ पंत ने बगैर नाम लिए उर्वशी पर निशाना साधा। फिर बॉलीवुड अभिनेत्री ने उसका उल्टा और करारा जवाब भी दिया।

    2018 में ये खबर भी आई थी कि उर्वशी और ऋषभ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन उनके रिलेशनशिप ने बहुत ही कड़वा मोड़ ले लिया और दोनों ने ब्रेक अप कर लिया था।

    उर्वशी ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बोला की मैं नई दिल्ली में शूटिंग कर रही थी और रात को देर से होटल में पहुंची। जल्दी से मुझे तैयार होना पड़ा क्योंकि अभिनेत्रियों को तैयार होने में काफी समय लगता है। MR. RP होटल की लॉबी में आए और वह मिलना चाहते थे और दस घंटे बीत गए और मैं सो गई थी।

    Urvashi Rautela Viral Video: उर्वशी ने साथ ही ये भी बताया कि मैं किसी के कॉल्स नहीं उठाती और जब मैं उठी तो मैंने देखा की मेरे फोन पर 16-17 मिस्ड कॉल्स हैं। ये देख के मुझे काफी बुरा लगा की कोई मेरा इंतजार कर रहा था और मैं उनसे मिल नहीं सकी। इसके बाद मैंने उनसे कहा था की जब आप मुंबई आएंगे तो हम मिलेंगे उन्होंने ये भी बताया की वो मुंबई में मिले थे पर वहां बहुत बड़ा ड्रामा हुआ।”

    Urvashi Rautela Viral Video, Urvashi Rautela, Rishabh Pant, news, hindi news, news in hindi, hindi newspaper, hindi newspaper, online news, daily hindi news, national news, india news, political news, sports news,  news,, hindi news , Politics News, Business News, Entertainment News, Bollywood News, Technology News, Sports News, Cricket News, Lifestyle News, Coronavirus Live Updates, Covid-19 Latest News, Coronavirus Live Breaking News, Covid-19 Latest News Hindi
    Urvashi Rautela, Rishabh Pant,

    उर्वशी के इस बयान के वायरल होते ही तुरंत ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट डाला और कहा की “यह अजीब है कि कैसे लोग लोकप्रियता और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं। दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग शोहरत और नाम के इतने प्यासे होते हैं। भगवान उनका भला करें।” हालांकि उन्होंने बाद में उसे डिलीट कर दिया था। इसी के तुरंत बाद उर्वशी ने अपने स्टोरी पर डाला ” छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं कोई मुन्नी नही हूँ जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग डार्लिंग”।

  • Money Laundering Case: सुकेश चंद्रशेखर के साथ रहना पड़ा जैकलीन पे भारी, पुलिस ने लंबी पूछताछ की करली तैयारी

    Money Laundering Case: सुकेश चंद्रशेखर के साथ रहना पड़ा जैकलीन पे भारी, पुलिस ने लंबी पूछताछ की करली तैयारी

    Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज जैकलीन को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के आगे पेश होना होगा। बता दें की पुलिस ने जैकलीन के लिए सवालों की लंबी लिस्ट तैयार कर ली है।बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। जैकलीन को आज दिल्ली पुलिस के आगे हाजिर होना होगा। उनसे सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े कई सवाल भी पूछे जाएंगे।

    Money Laundering Case में क्या होंगे सवाल?

    कहा जा रहा है की दिल्ली पुलिस ने जैकलीन के लिए अपने सवाल तैयार कर लिए हैं , इतना ही नहीं सवाल कोई एक या दो नहीं होंगे बल्कि सवालों की बकायदा लिस्ट बना ली गई है

    Sukesh Chandrashekhar, Jacqueline Fernandez , extortion case, Jacqueline Fernandez Summoned in Money laundering case , Jacqueline Fernandez Money Laundering Case,Delhi Police, Jacqueline Fernandez, money laundering case, Sukesh Chandrashekhar, Delhi police Summoned Jacqueline Fernandez, ED, 200 crore money laundering case, Delhi Police interrogate Jacqueline Fernandez today, Jacqueline Fernandez age
    Sukesh Chandrashekhar, Jacqueline Fernandez

    पुलिस जैकलीन को पहले भी दो बार सम्मन का नोटिस भेज चुकी थी लेकिन जैकलीन पुलिस के आगे पेश नही हुई। पर इस बार दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को कड़े और सख्त निर्देश देते हुए 14 सितंबर को 11 बजे पेश होने के ऑर्डर दिए हैं। जैकलीन से 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर के मामले में सख्त पूछताछ की जाएगी।

    बता दें की पुलिस जैकलीन से कुछ पर्सनल सवाल भी कर सकती है जैसे की सुकेश से उनका क्या रिश्ता है, इसके अलावा उनसे सुकेश द्वारा दिए गए महंगे तोहफा के बारे में भी पूछा जा सकता है, जैकलीन कितनी बार सुकेश से मिली या कितनी बार उनसे फोन कॉल पे बात करी जैसे प्रश्न भी पूछे जाने की आशंका बताई जा रही है।

    कौन कौन से अफसर होंगे मौजूद

    आर्थिक अपराध शाखा की ज्वाइंट कमिश्नर छाया शर्मा, स्पेशल कमिश्नर रवींद्र यादव होंगे। इन दोनो के अलावा लगभग 5 या 6 अफसर और मौजूद होंगे।

     किन किन से होगी पूछताछ

    कहा जा रहा है की जैकलीन के अलावा EOW ने पिंकी ईरानी को भी सम्मन भेजा है। पिंकी ईरानी का इस मामले में बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि पिंकी ईरानी ने ही सुकेश की जैकलीन से बात करने में मदद की थी। सूत्रों के मुताबिक पिंकी और जैकलीन को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ होगी।

    Sukesh Chandrashekhar, Jacqueline Fernandez , extortion case, Jacqueline Fernandez Summoned in Money laundering case , Jacqueline Fernandez Money Laundering Case,Delhi Police, Jacqueline Fernandez, money laundering case, Sukesh Chandrashekhar, Delhi police Summoned Jacqueline Fernandez, ED, 200 crore money laundering case, Delhi Police interrogate Jacqueline Fernandez today, Jacqueline Fernandez age
    Sukesh Chandrashekhar, Jacqueline Fernandez

    दिल्ली पुलिस जैकलीन से तस्सली से पूछताछ करने का मन बना चुका है। जरूरी नहीं है की पूछताछ का सिलसिला सिर्फ एक दिन रहेगा हो सकता है 14 सितंबर के बाद भी ये जारी रहे। जैकलीन अकेली नहीं हैं को सुकेश की वजह से फसी हैं, जैकलीन से पहले बॉलीवुड की मशहूर बेली डांसर नोरा फतेही से भी 6 घंटे की पूछताछ कर चुका है।

    ऐसा कहा जा रहा है की सुकेश ने जैकलीन को काफी महंगे तोहफे दिए थे और सिर्फ जैकलीन ही नही बल्कि उनके परिवार वालों को भी काफी महंगे तोहफे दिए। परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे समान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख की फंड्स भी हैं।

    लोगों को जैकलीन और सुकेश के रिश्ते को लेके अक्सर कन्फ्यूजन रहती है तो बता दे की दोनो रोमाटिक रिलेशनशिप में थे, यही ही नहीं कुछ समय पहले दोनो की इंटीमेट फोटोज भी वायरल हुई जिसने सोशल मीडिया पे तहलका मचा दिया, जिसके बाद लोगो ने दोनो को खूब ट्रोल किया।

  • Indian Idol 13: सारेगामापा के रनर अप विनीत सिंह ने जिंदगी की चुनौती के आगे हार मान ने से किया इनकार,  इंडियन आइडल में की वापसी..

    Indian Idol 13: सारेगामापा के रनर अप विनीत सिंह ने जिंदगी की चुनौती के आगे हार मान ने से किया इनकार, इंडियन आइडल में की वापसी..

    Indian Idol 13:म्यूज़िक हमारी जिंदगी में शांति का अनुभव कराते है. यदि हम बिमार होते है या मानसिक तौर पर परेशान होते है तो म्यूजि़क सुनकर हमारे दर्द कम हो जाते है. और जो गाना गाते है उनके लिए सगींत पूजा होती है उन्हें गाना गाकर ही सुकुन मिलता है. और उनके हुनर को पहचानने के लिए देशभर में कई म्यूज़िक कम्पिटिशन भी होते है.. जिससे हुनरबाज़ो को नामों शोहरत मिलती है इसी में सें एक Indian Idol contestant की बात हम करेंगें।जिसका नाम है vineet singh ।  

    2005 में सारेगामापा में vineet singh ने हिस्सा लिया था, पर वो शो के रनर अप बने, वहीं  उन्हें Winner से ज्यादा नाम और शोहरत मिली। इतना ही नहीं विनीत सिंह, बड़े बड़े stars जैसे salman khan , Akshay kumar  की फिल्मों के लिए भी गाना गा चुके हैं।

    उनकी जिंदगी बहुत ही बेहतरीन चल रही थी परंतु उनके कुछ गलत फैसलों ने उन्हें पूरा बर्बाद कर दिया।
    Reality show एक ऐसी चीज है जिससे कई बेनाम चेहरों को पहचान मिली और शोहरत जो मिली वो अलग। vineet singh ने भी 2005 के सारेगामापा शो से ही अपनी पहचान बनाई पर कुछ समय बाद वे ग्लैमर की दुनिया में कुछ ऐसे गुम हुए जैसे वो कभी इस दुनिया का हिस्सा ही नही थें।

    vineet singh, Indian Idol 13, entertainment news, himesh reshammiya, Indian Idol 13, Neha Kakkar, Vishal Dadlani, Indian Idol 13 contestant list, Indian Idol 13 winner, Indian Idol 13 vineet singh, neha kakkar,neha kakkar video, vineet singh neha kakkar video
    vineet singh

    Indian Idol 13 contestant: कौन हैं विनीत सिंह?

    आप को याद तो होगा ही की 2005 में सारेगामापा में एक दुबला पतला लड़का आया था लखनऊ के एक बहुत ही छोटे शहर से, जी हां आप ने बिल्कुल सही पहचाना वही हैं विनीत सिंह, जिन्होंने सारेगामापा में हिस्सा लिया था। Himesh Reshammiya ने एक सच्चे जोहरी की तरह हीरे की पहचान की और विनीत को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
    हालांकि vineet singh काफी कोशिशों के बाद भी शो जीत नहींं पाए और रनर अप बनें, वहींं शों की फिनाले में देबोजित साह ने बाजी मार ली।

    शो के खत्म होने के बाद विनीत की Popularity  और Demand बढ़ती ही चली गई, शो भले ही Debojit ने जीता हो पर vineet singh सबके दिल जीत चुके थे और यही नहीं, उनके साथ उनके गुरु Himesh Reshammiya हमेशा साथ रहे। हिमेश के Support और खुद की मेहनत और Talent की वजह से विनीत ने नई उंचाई छू ली। विनीत को दिन पर दिन काम मिलता ही गया, कभी लाइव शोज तो कभी फिल्मों में गाने के ऑफर। vineet singh ने कई नामी मूवीज जैसे प्रेम रतन धन पायो और हुक्का बार में भी गाना गया।

    also read: उर्फी जावेद ने तोड़ा दिल, किया नया एक्सपेरिमेंट

    इतने बिजी हो गए थे कि परिवार के लिए समय नहीं था

    एकInterview के दौरान विनीत से बातचीत में यह पता लगा कि सारेगामापा के बाद उनकी लाइफ बिल्कुल ही बदल गई थी। वो ये भी बताते हैं कि उनसे मिलने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती थी और लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते थे। उन्होंने ये भी बताया कि वे अपनी लाइफ में इतने बिजी हो गए थे की उनके पास खुद के परिवार को देने के लिए समय नहीं बच पाता था।

    विनीत कहते हैं कि वे खुद को शाहरुख खान समझने लगे थे और उन्हें लगा कि अब तक वे दूसरों के हिसाब से काम किया करते थें लेकिन वक्त आ गया है कि चीजे उनके हिसाब से हों और यहीं से विनीत के लिए बुरे वक्त ने सांसे लेना शुरू किया। vineet singh अपने OVERCONFIDENCE में आ गए थे. जो ये सोचते थे कि जब उन्हें इससे भी बड़ा काम मिलेगा तभी वे काम करेंगें। फिर क्या विनित के इसी Overconfidence ने उनका करियर डुूबा दिया.

    vineet singh, Indian Idol 13
    vineet singh, Indian Idol 13

    अब क्यों है वो फिर सुर्खियों में?

    एक समय था जब vineet singh  बॉलीवुड के Glam world का हिस्सा थे पर उन्होंने ये कहा कि मैं पिछले कई सालों से lockdown में हूं, मैने तो ये भी सोचा था की अपना मुंबई वाला घर बेचकर लखनऊ वापस चला जाऊ। वो ये भी बताते हैं कि घर वापस जाने से पहले उन्होंने अपनी मां से फोन पे बात की थी और उनकी मां ने उनसे कुछ ऐसी बाते कही कि उन्होंने अपना मन बदल दिया और हार ना मानने की सोची।

    हमारे Youtube channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

    Vineet Singh की मां के बोल

    vineet singh  कहते हैं की उनकी मां बोली जब तुम्हारे हाथ में माइक होता है, तो मुझे लगता है की तुम जिंदा हो, और आज तुम म्यूजिक छोड़ने की बात कर रहे हो? मैं तुम्हे ऐसे नहीं देख पाऊंगी। ये बोल कर vineet singh की मां काफी भावुक हुई और मां की इन बातों का विनीत पर बहुत गहरा असर हुआ और उन्होंने फिर से एक बार Reality show Indian Idol का हिस्सा बनने की ठानी और अपना बिखरा हुआ career सवारने आ गए।

    आखिर हर बेटा अपनी मां की बात सुनता है और शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके काम बिगड़े हो अपने माता पिता की बात सुनके। अब देखना ये है कि vineet singh ये शो जीतते हैं या नहीं। हम आशा करते हैं कि vineet singh अपनी जिंदगी में एक बार फिर से कामयाब हों और अपनी नई जिंदगी शुरू करें।

  • Urfi Javed: उर्फी जावेद ने तोड़ा दिल, किया नया एक्सपेरिमेंट

    Urfi Javed: उर्फी जावेद ने तोड़ा दिल, किया नया एक्सपेरिमेंट

    Urfi Javed हमेशा अपने कपड़ों और फैशन के लिए ट्रैंड में बनी रहती है। कभी सेफ्टी पिनों से तो कभी कैंडी से बनी ड्रेस को लेकर ट्रोल होती रहती है.इस बार Urfi Javed का टूटा दिल वाला ड्रेस को लेकर जमकर वायरल हो रही है. इस बार उर्फी नें ब्रोकेन हार्ट डिजाइन का बैकलेस टॉप पहना जिसके साथ उन्होंनें RED COLOR की स्कर्ट पहनी थी.

    वीडियोज में उर्फी अपने फैंस के साथ फोटोज खिंचवाते औऱ पेपराजियों को पोज़ देती नजर आ रही है. इसी फोटो शूट के दौरान उर्फी एक लड़की पर कॉमेंट करती नजर आई. उस लड़की ने हुड्डी पहनी हुई थी और उर्फी ने रेड कलर की ब्रोकन हॉर्ट वाली बैक लेस ड्रेस , तभी उर्फी उस लड़की पर कॉमेंट करती दिखती है.

    इसी दौरान Urfi Javed ने जब फोटोशूट के दौरान एक लड़की को हुडी पहने देखा तो वह चौंक गईं. उर्फी अक्सर ही पैपराजियों से बातचीत करती दिखाई देती हैं. जब उन्होंने एक लड़की को पूरे ढके हुए कपड़ों में देखा तो उनसे रहा नहीं गया. “उर्फी ने अपना माथा पकड़ते हुए कहा कि मुंबई में इतनी ठंड नहीं होती है”

    Urfi Javed bold photos
    Urfi Javed bold photos

    Urfi Javed के फैशन को लेकर बेसब्र रहते है उर्फी की नई ड्रेस आने से पहले लोगों को ये इंतजार रहता है कि इस बार क्या नया और अलग देखने को मिलेगा.तो इस बार पब्लिक को ये सब्र का फल कुछ अलग ही देखने को मिला है इस बार उर्फी जावेद ने ड्रेस के माध्यम से टूटे दिल को जोड़कर दिखाया है. उर्फी के इस फैशन के लोग दिवानें हो रहे है.

    हालांकि Urfi Javedद को उनके फैशन स्टाइल के लिए हमेशा ट्रोल किया जाता है. जनता कई बार उर्फी जावेद को खरी खोटी भी सुना देते है और उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर उनकी पोस्ट पर कई तरह के कॉमेंट भी करते है, फिर भी उर्फी का इस तरह अपने कपड़ो को पहनकर सामने आना और फोटोशूट कराने में कोई कमी नहीं आती । उर्फी जावेद में हमेशा एक कांफीडेशन बना रहता है, और उर्फी इसी आत्मविशवास के साथ हर बार यूनिक और आकर्षित कपड़े पहती है.

    उर्फी के अलग तरह से कपड़े पहनने को आप किस तरह देखते हो क्या आपका नजरीया, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा.भारत एक स्वतंत्र देश है. जहां अपने तरीके से रहने औऱ जीने की स्वतत्रं आजादी है. ऐसे में Urfi Javed के इस तरह के कपड़ें पहनना और उस पर जनता की राय औऱ ट्रोल करना क्या आजादी का ही हिस्सा है.

    Urfi Javed bold photos
    Urfi Javed bold photos

     

    इस स्वतंत्र समाज में क्या कोई लड़की या इंसान अपनी मन मर्जी से जीवन नहीं जी सकता, कपड़े नहीं पहन सकता. क्यों आजादी के दौर में भी लड़कियों को कपड़े पहनने से पहले सोचना पड़ता हैं? हमनें इस साल आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया है. क्या इस आजादी के उत्सव पर हमनें लड़कियों की पूर्ण की बात की?

    क्या इस आजादी के उत्सव के बाद लड़कियों ( Urfi Javed ) को जीने की पूर्ण रूप से आजादी  मिल गई ? क्या सरकार ने इस अमृत महोत्सव पर लड़कियों को पूर्ण स्वतंत्रता का तोहफा दिया था. क्या है आपकी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा.

  • Bollywood : अजीबो-गरीब फोबिया के शिकार हैं ये सितारे

    Bollywood : अजीबो-गरीब फोबिया के शिकार हैं ये सितारे

    Bollywood : इन चीजों से डरते हैं आपके पसंदीदा बॉलीवुड सेलेब्स, किसी को पंखा तो किसी को फलों से लगता है डर

    शिवानी मांगवानी 

    डर हर किसी को लगता है, चाहे वह कितना भी मजबूत क्यों न हो, लेकिन कोई न कोई चीज हमेशा ऐसी होती है कि जैसे ही वह उस व्यक्ति के सामने आता है, वह डर जाता है। ऐसी ही फिल्मों में सुपर हीरो बनने वाले बॉलीवुड सितारे डरने में पीछे नहीं हैं। लेकिन जिन चीजों का उन्हें फोबिया (Phobia)होता है। ये जानकर आपके लिए अपनी हंसी रोक पाना काफी मुश्किल होने वाला है, तो आइए जानते हैं कि ये बड़े सितारे कौन सी छोटी-छोटी बातों से डरते हैं?

    सलमान खान का लिफ्ट से डर

    तो दर्शको इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है बॉलीवुड के दबंग खान यानि की सलमान खान अब आप सोच रहे होंगे सलमान खान को भी डर लगता है तो जी हां उनको डर लगता है वो लिफ्ट से। बतादें कि एक्टर के मन में लिफ्ट का डर बसा हुआ है। उनको लगता है कि कहीं लिफ्ट नीचे ना गिर जाए या फिर बंद ना हो जाए।

    घोड़ों से डरते हैं शाहरुख

    सलमान खान के बाद जरा बात कर लेते है दूसरें खान यानि की किंग खान के बारें में जिनको डर लगता है घोड़े से। अब आप सोच रहे होंगे घोड़े से कैसा डरना? तो इसके पीछे भी एख वजह है। दरअसल शाहरुख खान को लेकर बताया जाता है कि करण-अर्जुन की शूटिंग के समय घुड़सवारी का सीन करते हुए उन्हें चोट लग गई थी, जिसके बाद से वो घोड़ों से डरते हैं।

    अभिषेक बच्चन का अनोखा डर

    अभी हमने बात की khans के डर की लेकिन अब में बताने जा रही हूं बच्चन खानदान के चिराग यानि की अभिनेषक बच्चन।जिनके डर के बारें में सुनकर शायद आप अपना सर पकड़ले क्योकि जिस चीज से अभिनेता डरते है वो एक पौष्टिक आहार है। जिसका आपको स्वस्थ रखने में सबसे बड़ा रोल है में बात कर रही हूं फलों की। क्योकि फल ही है जिससे बच्चन साहब डरते है और इनको खाने से बचते है।

    पंखे से डरते है अर्जुन

    अब बात करते है अभिनेता अर्जुन कपूर। जिनका डर का भी थोड़ा अजीबों-गरीब है। क्योकि उनके बारे में ऐसा बताया जाता है कि घर में सीलिंग पर लगे पंखे से उनको फोबिया है और जिस कमरे में पंखा लगा होता है। वहां वो कभी नहीं रुकते और जहां फंखा लगा होता है उसे देख कर डरने लग जाते है।

    कैटरीना कैफ का टमाटर है डर

    अब जानते है जरा उनके डर के बारें में जो बॉलीवुड की मॉस्ट ब्यूटीफुल अभिनेत्रियों में से एक है में बात करी हूं कैटरीना कैफ के बारे में जिनका डर उन्ही की तरह जरा हटके है। तो बतादें कि कैटरीना डरती है टमाटर से। जिसको सब बड़ी खुशी-खुशी खाते है लेकिन बॉलीवुड क्विन इससे डरती है।

  • Bollywood : जब प्रियंका ने बताई निक जोनस से फोन सेक्स करने की बात 

    Bollywood : जब प्रियंका ने बताई निक जोनस से फोन सेक्स करने की बात 

    शिवानी मांगवानी 

    प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड का वो नाम जिनके ग्लैमरस अंदाज का हर कोई दिवाना है। ये उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी लाइफ किसी सपनों की दुनिया से कम नहीं, लेकिन दूर से जितनी अच्छी इनकी लाइफ दिखती है वही पास से देखे तो कुछ औऱ ही नजर आता है। जी हां अगर प्रियंका चोपड़ा के बीते जीवन पर अगर हम नजर डालें तो वह बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है जिसका खुलासा खुद प्रियंका ने किया है।

    दरअसल प्रियंका ने ‘अनफिनिश्ड’ नाम से एक  बुक लॉन्च की थी जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी ज़िंदगी के कई राज खोले थे किताब में प्रियंका ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में कई खुलासे किए हैं। सेक्सिज्म से लेकर रेसिज्म तक, फैमिली से लेकर लव स्टोरी तक इस प्रकार के 7 खुलासे अभिनेत्री ने किए हैं।

    ‘बूब जॉब’ की सलाह

    अभिनेत्री का सबसे पहला सीक्रेट, जिसको सुनकर शायद आप दंग रह जाए। बता दें कि प्रियंका ने अपनी किताब में उस डायरेक्टर का खुलासा किया है, जिसने उन्हें ‘बूब जॉब’ की सलाह दी थी।  साथ ही उनके लुक को लेकर भी कुछ बातें बोली थीं और प्लास्टिक सर्जरी करवाने की सलाह दे दी थी। जी हां प्रियंका ने अपनी किताब में इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि ‘जब मैं डायरेक्टर से मिली तो शुरुआती बातचीत के बाद उन्होंने मुझे खड़े होकर घूमने के लिए कहा. मैंने ऐसा किया। वह काफी समय तक मुझे घूरते रहे और फिर उन्होंने कहा कि अगर मुझे एक्ट्रेस बनना है तो मुझे ब्रेस्ट की सर्जरी करवाने की जरूरत है। इसके अलावा अपनी जॉ लाइन और बट का आकार भी ठीक करवाना चाहिए। ये सब सुनकर प्रियंका हैरान रह गयी थीं।

    फोन सेक्स

    अब बात करें एक्ट्रेस के दूसरे खुलासे की तो बता दें कि प्रियंका ने करण जौहर के मशहूर शो कॉफी विद करण में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक औऱ खुलासा किया, जिसमें उन्होने बताया कि उन्होंने अपने हसबैंड निक जोनस के साथ फोन सेक्स किया है। जिसको बताने में एक्ट्रेस बिल्कुल भी नहीं शरमाईं।

  • Entertainment : सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं जुबिन नौटियाल

    Entertainment : सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं जुबिन नौटियाल

    बॉलीवुड के मशहुर सिंगर जिन्होंने ‘राता लंबियाना’, ‘दिल गलती कर बैठा है’ जैसे सुपरहिट गाने दिए जुबिन नौटियाल सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे है वैसे तो इनके लाखों फैंस है लेकिन आखिर किस वजह से ये ट्रोल्स के निशाने पर आ गए? और ऐसा भी क्या हो गया जो जुबिन नौटियाल से जनता इतनी खफा हो गई है?

    सिंगर जुबिन नौटियाल ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं और बता दें कि ट्रेंड होने की वजह अच्छी नहीं हैं. ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal इस समय पहले नंबर पर ट्रेंड हो रहा है. इस हैशटैग पर हजारों से ज्यादा ट्वीट्स किए गए हैं और इसके जरिए ही बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. आपको बता दें कि जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोल्स का शिकार हो गए हैं. यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और तो और पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी कर रहे हैं. बता दें कि ट्विटर पर जुबिन नौटियाल के अगले कॉन्सर्ट का पोस्टर वायरल हो रहा है. तो इस पोस्टर में ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर बवाल शुरू हो गया है. कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर कर दावा किया है जय सिंह नाम का ये शख्स असल में भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है. जी हां… यूजर्स का कहना है कि जय सिंह नाम का ये शख्स असल में भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है. यूजर्स का कहना है कि शख्स का नाम जय सिंह नही बल्कि रेहान सिद्दिकी है. तो भई जुबिन नौटियाल का अगला ये कॉन्सर्ट उसके गले का फंदा बन गया है जिसकी वजह से जुबिन नौटियाल के पीछे जनता पड़ गई है.

    आपको आगे बता दें कि जय सिंह के नाम पर ही ये सारा बवाल खड़ा हुआ है. कहा जा रहा है कि जय सिंह एक वॉन्टेड क्रिमिनल है जिसे 30 साल से पुलिस सर्च कर रही है. उस पर ड्रग तस्करी से खालिस्तान को सपोर्ट करने समेत कई सारे गंभीर आरोप हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी आरोप लगाया है कि जय सिंह आतंकवादी समूह ISI से भी जुड़ा है. ढेरों यूजर्स ने जुबिन नौटियाल पर आरोप लगाया कि वो देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट करते हैं. जो कि ये देश के खिलाफ है और ऐसे में जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करना चाहिए. तो वही अब जुबिन के साथ साथ यूजर्स ने एक बार फिर बॉलीवुड को भी घेरे में ले लिया है. और तो और कई यूजर्स सिंगर अरिजीत सिंह का नाम भी इसमें घसीट रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि सिंगर अरिजीत सिंह ने भी जय सिंह नाम के शख्स के साथ कई कॉन्सर्ट किया हुआ है.

    हम सभी को ये पता है कि जुबिन नौटियाल म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं. उन्होंने ‘तुम ही आना’, ‘लुट गए’, ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’ जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं. जिसकी वजह से लोग उनके नए गानों का इंतजार करते है. उन्होंने बॉलीवुड में अपने सिंगिग करियर की शुरुआत फिल्म सोनाली केबल के गाने ‘एक मुलाकात’ को गाकर किया था. जुबिन के सिंगिंग स्टाइल और आवाज के लाखों लोग दीवाने हैं.