Category: अपराध

  • कुत्ते से परेशान पड़ोसी ने किया एसिड अटैक

    कुत्ते से परेशान पड़ोसी ने किया एसिड अटैक

    उत्तम विहार- दिल्ली के उत्तम नगर उलाके से एर हैरतंगेज घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने मामूली विवाद पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया। दरसअल एक व्यक्ति अपने कुत्ते को टहलाने लेकर गया था लेकिन ये बात उसके पड़ोसी को रास ना आई और दोनों पक्षो के बीच कुत्ते को टहलाने को लेकर विवाद हो गया। ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई,इतने में दूसरे पक्ष के कुत्ते के मालिक पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया जिसके कारण कुत्ते का मालिक हल्का झुलस गया, जिसका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है।

    हालांकि घायलों का एमएलसी अभी तैयार नहीं हो सका है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि हमले के लिए टॉयलेट क्लीनर लिक्विड का इस्तेमाल किया गया था । वही पुलिस ने आरोपी के घर से टॉयलेट क्लीनर की बोतल बरामद कर ली है। वही पुलिस ने पीड़ित के बेटे का ब्यान भी दर्ज कर लिया है। और सबूतों के आधार पर मामलें की जांच कर रही है।

  • Delhi Crime : जहांगीरपुरी में सक्रिय था नौशाद, पाकिस्तान से जुड़े तार, कटघरे में दिल्ली पुलिस

    Delhi Crime : जहांगीरपुरी में सक्रिय था नौशाद, पाकिस्तान से जुड़े तार, कटघरे में दिल्ली पुलिस

    नई दिल्ली। जहांगीरपुरी बी-ब्लॉक के दो आतंकियों, जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और नौशाद अली की गिरफ्तारी से इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस फिर कटघरे में है। गत वर्ष 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जहांगीरपुरी के बी ब्लॉक से ही दंगे की शुरुआत हुई थी। भक्तों द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा पर बी-ब्लॉक में अचानक पथराव और फायरिंग शुरू कर दी गई थी। दंगाइयों ने हमले की पहले ही तैयारी कर रखी थी। उस घटना के बाद इलाके पर जिला पुलिस के अलावा स्पेशल ब्रांच, स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच द्वारा पैनी नजर रखने के दावे किये गये थे लेकिन १२ जनवरी को वहां से दो आतंकियों के पकड़े जाने से पुलिस के दावे हवा हवाई साबित हुए।
    सवाल यह है कि जहांगीरपुरी में हिंसा की घटना होने के बाद पुलिस को यह पता कैसे नहीं लगा कि नौशाद साथी जगजीत सिंह के साथ देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा है ? देश की सबसे स्मार्ट कही जाने वाली दिल्ली पुलिस की आंखों में धूल झोंककर आतंकी लंबे समय से देश विरोधी साजिश रच रहे थे।
    पाकिस्तान में छिपे आतंकियों से हो रही थी बातें
    पाकिस्तान और कनाडा में छिपे आतंकियों से दोनों की वाट्सएप पर लगाातर बातें हो रही थीं लेकिन पुलिस को इसकी भी भनक नहीं लगी ज्ञात हो कि गत वर्ष हुई हिंसा के दौरान भी जिला पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई थी। जिस समय हिंसा हुई, उसी दौरान जिले की डीसीपी थानाध्यक्षों की मीटिंग लेर ही थीं। जिला पुलिस ने पहले से इलाके में सुरक्षा बंदोबस्त नहीं किया था।
    अचानक दंगे की काल मिलने पर थानाध्यक्षों को मौके पर भेजा गया था लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो गया था। उस घटना के बाद भी पुलिस नहीं चेती। यही वजह रही कि भलस्वा डेरी में किराये पर कमरा लेकर वहां एक शख्स की हत्या करने के बाद दोनों आतंकी जहांगीरपुरी में रहकर दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।
    तीन आतंकी घटनाओं को नहीं सुलझा पाई है स्पेशल सेल
    राजधानी में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जहांगीरपुरी से दो आतंकियों को पकड़ने में भले ही कामयाबी मिली हो लेकिन वर्ष 2021 और 2022 में हुई तीन घटनाओं को सेल अब तक नहीं सुलझा पाई है। 29 जनवरी 2021 को नई दिल्ली इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के बाहर धमाका हुआ था। जांच पहले स्पेशल सेल ने की, पर सुराग नहीं लगा पाई थी। काफी तफ्तीश के बाद एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें दो संदिग्ध दिखे थे, पर उन्हें भी सेल गिरफ्तार नही कर पाई, उसके बाद जांच एनआईए को सौंप दी गई। 14 जनवरी 2022 को गाजीपुर फूल मंडी के गेट के बाहर एक बैग में तीन किला आरडीएक्स मिला था। सेल इस केस को भी नहीं सुलझा पाई है। 17 फरवरी को सीमापुरी इलाके में एक घर से बैग में दो किलो आरडीएक्स मिला था।

  • Rajasthan: IAS पवन अरोड़ा पर लगा सैक्स रैकेट चलाने का आरोप

    Rajasthan: IAS पवन अरोड़ा पर लगा सैक्स रैकेट चलाने का आरोप

    राजस्थान (Rajasthan) में एक महिला अधिकारी (lady officer) के आरोपों से सनसनी फैल गई है। आरएएस अधिकारी पूजा मीणा (Pooja Meena) ने आईएएस पवन अरोड़ा पर सेक्स रैकेट (sex racket) चलाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने खुद को परेशान किए जाने के आरोप भी लगाए। पूजा मीणा ने रोते हुए राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी शांति धारीवाल के लिए कहा कि वे पवन अरोड़ा को संरक्षण देते हैं। आईएएस पवन अरोड़ा ने आरोपों को नकारा है। उन्होंने कहा कि पूजा मीणा की ओर से लगाए गए सभी आरोप असत्य, मनगढ़ंत और बेबुनियाद हैं।यह आरोप राजस्थान के झालावाड़ की नगर निगम कमिश्नर पूजा मीणा ने लगाए हैं. पूजा मीणा ने कहा कि उनका बार-बार इसलिए ट्रांसफर किया जा रहा है और अब एपीओ किया।क्योंकि वो इनके रैकेट में शामिल नहीं हो रही थीं. उन्होंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन पवन अरोड़ा सेक्स रैकेट चलाते हैं. वहीं राजस्थान के शहरी विका।

    मंत्री पर लगाये कई गंभीप आरोप
    पूजा मीणा ने कहा कि हृदेश कुमार शर्मा पहले डायरेक्टर हैं डीएलबी का जिसने पवन अरोड़ा को प्रोटेक्शन दिया है। मीणा ने कहा कि उनकी जितनी भी चार्जशीट बनाई गई, फेक बनाई गई, कोई रिकाॅर्ड नहीं है। उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने और कोर्ट जाने की बात कहते हुए मंत्री पर भी आरोप जड़ेे। पूजा मीणा ने कहा, ‘बहुत दुर्भाग्य की बात है कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पवन अरोड़ा के साथ मिला हुआ है। क्योंकि यह पहले डीएलबी डायरेक्टर था। शांति धारीवाल जी ने भी अन्याय किया है। बदमाश लोगों को धारीवाल प्रोटेक्शन करते हैं। अच्छे अधिकारियों के साथ अन्याय होता है।’ बता दें, आईएएस पवन अरोड़ा डीएलबी के निदेशक रह चुके हैं। वर्तमान में राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड के आयुक्त है।

  • Delhi Crime-3 आरोपियों ने की एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

    Delhi Crime-3 आरोपियों ने की एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

    दिल्ली- अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उन्हें किसी का डर नहीं रह गया। दरसअल राजधानी दिल्ली के मौजपूर इलाके से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां 3 नकाबपोशी अपराधियों ने घर पर पैट्रोल छिड़ककर एक परिवार में सो रहे लोगो को जिंदा जलाने की कोशिश की। हालांकि बाल-बाल परिवार के लोगो को बचाया गया। वही पीड़ित परिवार का कहना है कि इससे पहले भी उनकी दुकान पर आग लगाने की कोशिश की गई थी लेकिन उस वक्त उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

    ये घटना 8 जनवरी की तड़के सुबह 3 बजे की बताई जा रही है। हालांकि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है। फिलहाल एफआईआर दर्ज करवा दी गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की तालाश में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार का कहना है 3 नकाबपोशी बदमाश बोतलों में पैट्रोल भरकर लाये थे,और इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। घटना के एक हफ्ते बाद भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।

  • बीयर की बोतल से महिला कैब ड्राइवर की गर्दन पर किया वार

    बीयर की बोतल से महिला कैब ड्राइवर की गर्दन पर किया वार

    कश्‍मीरी गेट- दिल्ली में जिस तरह से रोज़ लूट-पात और चाकूओं से हमले की वारदाते सामने आ रही है उससे तो यही लग रहा है कि उन पर लगाम लगाने वाला कोई है नहीं। दिल्ली में आये दिन ऐसी घटनाये आ रही है जो आत्मा को झकझोंर कर रख देती है। अब तो आरोपी महिला कैब ड्राईवरों को भी अपना शिकार बना रहें है। बीते सोमवार कश्मीरी गेट के पास से एक ऐसी ही वारदात सामने आयी है,जिसके बाद से अब कैब ड्राइवरों में भी खौंफ पैदा कर दिया है। दरसअल 9 जनवरी, 2023 की रात को दिल्ली के ISBT के पास प्रियंका नाम की एक उबर कैब ड्राइवर पर लूटपाट के इरादे से दो लोगों ने हमला कर दिया।

    इस दौरान प्रियंका को काफी गंभीर चोटें आई है। इतना ही नहीं प्रियंका की गर्दन और शरीर पर 10 टांके भी लगे है। महिला ने बताया कि उन्हें रात में एक कस्टमर की कॉल आई थी रास्ते में कोहरा काफी ज्यादा था, इसलिए वो गाड़ी धीरे चला रहीं थीं। कैब ड्राइवर ने बताया कि पत्थर मेरे सर पर लगा और कांच के टुकड़े मेरे बॉडी पर आ गिरे। आगे प्रियंका ने बताया कि उन्होंने बहुत देर तक UBER में इमरजेंसी पर कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया. उन्होंने पैनिक बटन भी दबाया लेकिन वहा से कोई रिस्पॉस नहीं आया। उन्होंने कई बार पुलिस को कॉल किया लेकिन पुलिस भी आधा घंटा देरी से पहुंची।

  • DELHI CRIME: ATM कैश वैन के गार्ड को सरेआम मारी गोली,8 लाख रूपये लेकर फरार

    DELHI CRIME: ATM कैश वैन के गार्ड को सरेआम मारी गोली,8 लाख रूपये लेकर फरार

    वजीरावाद- दिल्ली में मंगलवार को दिनदहाड़े आईसीआईसीआई ATM कैश वैन के गार्ड की सरेआम गोली मारकर हत्या कर 8 लाख रूपये लूटने का मामला सामने आया है। इस खूनी वारदात को नॉर्थ दिल्ली के वजीरावाद इलाके में अंजाम दिया गया। इस दौरान गार्ड ने लुटेरों से बचने की कोशिश की लेकिन लुटेरों ने गोली मार दी,और कैश लूट कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है,वही पुलिस का कहना है कि किसी इनसाइडर व्यक्ति ने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया। आस-पास के लोगों का कहना है कि दो लोग पैदल चलकर आते है और गार्ड को गोली मार देते है। पुलिस ने आसपास करीब 20 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली है। उसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

    इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ सुरक्षा गार्ड उदयपाल सिंह मूलरूप से जसराना गांव, फिरोजाबाद यूपी का रहने वाला था। इसका परिवार दिल्ली के अरविंद मोहल्ला, घोंडा, शास्त्री पार्क में रहता था। इसके परिवार में पत्नी सुनीता व अन्य सदस्य हैं। पिछले कई सालों वह एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। कंपनी के गार्ड सीएमएस कंपनी की वैन पर सुरक्षा गार्ड के रूप में रहते हैं। पुलिस वैन के बाकी कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल से जिस व्यक्ति ने कॉल की इस व्यक्ति का कहना है कि वह देख नही पाया कि आरोपी किस ओर भागे है। संभावना जताई जा रही है कि वारदात को अंजाम दिलवाने में किसी करीबी का हाथ है।

  • UP: छात्रा ने शादी करने से मना किया तो दे दी तेजाब फेंकने और सिर तन से जुदा की धमकी

    UP: छात्रा ने शादी करने से मना किया तो दे दी तेजाब फेंकने और सिर तन से जुदा की धमकी

    कानपुर- कानपुर में पढ़ने वाली एक छात्रा से जबरन शादी करने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं छात्रा के मना करने पड़ उसे तेजाब से जलाने की धमकी भी दी गई,इसके अलावा उस व्यक्ति ने सिर तन से जुदा की धमकी तक दे डाली। आरोपी का नाम मोहम्मद अनस बताया जा रहा है। हालांकि छात्रा के शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    छेड़छाड़ करने की कोशिश

    6 दिसंबर को नौबस्ता थाने में अनस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पीड़ित छात्रा ने केस दर्ज कराया था। इससे पहले 2 दिसंबर को भी पीड़िता थाने पहुंची थी। मगर तब पुलिस ने किसी तरह की कोई कम्पलेन दर्ज करने से मना कर दिया था। पीड़िता ने बताया कि उससे बोला गया कि हम ऐसे ही किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर सकते। वही पीड़िता का कहना है कि उसके साथ छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की गई।

    पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

    हालांकि अनस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उस तरह का मामला सामने आया हो इससे पहले भी कई सिर-फिरों द्वारा इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है। लेकिन प्रश्न ये है कि इन लोगों के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जाता,या तो ये लोग पैसों के दम पर छूट जाते है या फिर धमकी की धौंस पर। एक सवाल ये भी हैं कि इन लोगों में इतनी हिम्मत आती कहां से है।

  • Bihar Vaishali: दहेज में 20 हजार का जैकेट नहीं मिला तो पत्नी की कर दी हत्या

    Bihar Vaishali: दहेज में 20 हजार का जैकेट नहीं मिला तो पत्नी की कर दी हत्या

    वैशाली- बिहार के वैशाली जिला से एक अतरंगी और हेरतंगेज करने वाले मामला सामने आया है, एक पति ने अपनी पत्नी को गला दबाकर सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसे दहेज में महंगी जैकेट नहीं मिलीं। लड़का सीआरपीएफ में जवान है। मृतिका लड़की का नाम रितिका बताया जा रहा है। दरसअल इन दोनों की शादी 8 महीने पूर्व हुई थी। आरोपी का घर वैशाली जिले के पानापुर रघुनाथ गांव में है। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की डिमांड कर रितिका को प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपी का नाम काली चरण सिंह उर्फ बुलबुल सिंह के रूप में हुई है। बुलबुल सिंह को एक जैकेट पसंद आई थी जिसका दाम 20 हजार रूपये था, रितिका का परिवार गरीब था इसलिए इतना महंगा जैकेट नहीं दे सका जिससे नाराज होकर पति ने पत्नी की जान ले ली।

    हत्या के दो दिन पहले भी किया था प्रताड़ित

    मृतिका की मां का कहना है कि हत्या के दो दिन पहले भी रितिका को जैकेट के लिए परेशान किया जा रहा है। मायके के परिजनों के अनुसार शादी के समय से ही चार पहिया गाड़ी और अन्य सामान के लिए रितिका को प्रताड़ित किया जा रहा था। यहां तक की पुत्री कोई बात घर तक नहीं पहुंचा पाए। इसके लिए मोबाइल का सिम नंबर तक चेंज कर दिया गया था। 7 महीने बाद यानी 2 जनवरी 2023 को अचानक 7:30 बजे सुबह में ससुराल वालों ने फोन करके बताया कि आपकी बेटी का तबीयत खराब हो गई है, जल्दी आइए। मृतिका के पिता ने बताया कि घर के सामने स्कूल है। वही 4-5 लड़के के साथ दामाद ने शराब पी और उसके बाद जा कर ननद और सास के साथ मिलकर हत्या की है। उनकी बेटी हैंडपंप पर गिर गई। और ठंडा मारने से उसकी मौत हो गई। हम लोग डेड बॉडी देखे तो गला पर रस्सी का निशान था। उसके रिश्तेदार हमें धमकी देने लगे। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

  • UP: पत्नी के चरित्र पर हुआ शक तो 6 साल बेटे की ले ली जान

    UP: पत्नी के चरित्र पर हुआ शक तो 6 साल बेटे की ले ली जान

    संभल यूपी- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र से एक आत्मा को झकझोर कर देने वाला मालला सामने आया है। दरसअल एक आदमी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था तो उसने अपने बेटे को ही मार डाला। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस (Police) आधिकारी ने बताया कि पति को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी गैर मर्द के साथ संबंध है और 6 साल का बेटा भी उसी मर्ट का है जिसके बाद उसने बच्चे की हत्या कर दी। न्होंने बताया कि युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया।

    फीते से गला दबाकर ली जान

    पुलिस अधीक्षक (Superintendent Of Police) चक्रेश मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक, चंदौसी थाना क्षेत्र के सैंजनी गांव निवासी धर्मेश ने गुरुवार को अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट ​दर्ज कराई थी। उसने सूचना दी थी कि उसका 6 साल का बच्चा रजत घर के बाहर खेल रहा था, जिसके बाद वह खेलते समय अचानक गायब हो गया। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था और फिर बच्चे की तलाश शुरू कर ​दी थी। जिसके बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले तब जाकर बच्चा गन्ने के खेत में मरा पड़ा मिला। जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता से कड़ी से पुछताछ की जिसके बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया,और पुलिस को बताया की उसने जूते के फीते से दबाकर बच्चे की जान ली है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

  • DELHI: 15 साल के लड़के को पहले मारा चाकू फिर बकरे की तरह किया हलाल,लव जिहाद का आरोप

    DELHI: 15 साल के लड़के को पहले मारा चाकू फिर बकरे की तरह किया हलाल,लव जिहाद का आरोप

    पश्चिमी दिल्ली- राजधानी दिल्ली में दरिंदो का खूनी दौर लगातार जारी है, पहले से विवादों में धिरी दिल्ली पुलिस पर एक ओर आरोप लग गया है। दरसअल दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में एक 15 साल के नाबालिक लड़के की बेरेहमी से हत्या कर दी गई। हत्या गुरूवार रात के करीब 8 बजे की बताई जा रही है। लड़के का नाम शाहिद बताया जा रहा है। ये लोग कई सालों से इसी इलाके में रह रहें है। मृतक शाहिद की मां का आरोप है कि उनके बेटे को इसलिए मारा गया क्योंकि वो किसी लड़की से प्यार करता था,और उनका बच्चा उस लड़की से मिल के आया था। जिसका बदला उन लोगों ने निकाला है।

    पुलिस प्रसाशन पर मारने-पीटने का आरोप

    इस दौरान पीड़िता की मां ने पुलिस प्रसाशन पर भी सबूत मिटाने और केस को दवाने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि जब वह पुलिस के पास अपने बच्चे को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाने गए तो पुलिस प्रसाशन ने उन्हें ही उल्टा मारा-पीटा। जिन लोगों ने उनके बच्चे की हत्या की कि वो लोग उस वक्त पुलिस स्टोशन में पार्टी कर रहे थे जिसमें पुलिस के साथ लड़की की फैमली भी मौजूद थी। मृतक की मां का कहना है कि शाहिद का दोस्त इसे बुलाकर लेकर या था,जिसके महज़ 10 से 20 मिनट बाद ये खबर आई कि उनके बेटे को चाकू मार दिया है। शाहिद की लाश करीब 4 घंटो तक यू ही पड़ी रही लेकिन प्रसाशन बेसूध होकर होकर सोई रही।

    बेबस मां ने अरविंद केजरीवाल से मिलने की लगाई गुहार

    घटना वाले स्थल से 4 चाकू बरामद किया गया है इसके अलावा खून से सने हुए कुछ दस्ताने भी बरामद किये गये है। मृतक की मां की सिर्फ यही गुहार है कि उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ताकि उनके मरे हुए बच्चे को इंसाफ मिल सके। आपको बतां दे ये कोई पहली बात नहीं जब इस इलाके में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया हो इससे कुछ दिन पहले भी चाकू वाली वारदात घट चुकी है। देश में लगातार अपराध के मामलें बढ़ रहे है,लेकिन फिर भी इस दिशा में कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जा रहा,इसके पीछे पुलिस प्रसाशन की सबसे बड़ी नाकामयाबी झलक कर आ रही है। मृतक के भाई का कहना है कि उन आरोपियों को उम्र कैद की सजा होनी चाहिए। वही मृतक की मां ने अरविंद केजरीवाल से मिलने और उन आरोपियो को सजा देने की गुहार लगाई है।