Tag: Today is the third anniversary of the soldiers martyred in the Pulwama attack. PM Modi paid tribute. The News15

  • Pulwama attack में शहीद हुए जवानों की तीसरी बरसी आज. PM Modi ने दी श्रद्धांजलि. The News15

    Pulwama attack में शहीद हुए जवानों की तीसरी बरसी आज. PM Modi ने दी श्रद्धांजलि. The News15

    Pulwama attack: जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा हमले (Pulwama attack) की तीसरी बरसी है. 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 2500 जवानों को लेकर 78 बसों में सीआरपीएफ (CRPF) का काफिला गुजर रहा था. सड़क पर उस दिन भी सामान्य आवाजाही थी. सीआरपीएफ का काफिला पुलवामा पहुंचा ही था, तभी सड़क की दूसरे तरफ से आ रही एक कार ने सीआरपीएफ के काफिले के साथ चल रहे वाहन में टक्‍कर मार दी. जैसे ही सामने से आ रही एसयूवी जवानों के काफिले से टकराई, वैसे ही उसमें विस्‍फोट हो गया. इस घातक हमले में सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए.