Tag: Saurabh couple presented books to the city’s industrialist Rajesh Kedia

  • शहर के उद्योगपति राजेश केडिया को सौरभ दम्पति ने भेंट की पुस्तकें

    शहर के उद्योगपति राजेश केडिया को सौरभ दम्पति ने भेंट की पुस्तकें

    द न्यूज 15 
    चंडीगढ़/सिवानी मंडी। गाँव बड़वा के युवा साहित्यकार दम्पति सत्यवान ‘सौरभ’ एवं प्रियंका ‘सौरभ’ ने अपनी नव प्रकाशित पुस्तकें  ‘तितली है खामोश’ और ‘दीमक लगे गुलाब’ की प्रतियां  शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश केडिया को भेंट की. विदित रहे की ‘सौरभ दम्पति’ की अभी हाल में छह पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं जिनको देश भर में बड़े चाव से ख़रीदा एवं पढ़ा जा रहा है. इस अवसर पर श्री केडिया जी ने ‘सौरभ दम्पति’ के सामाजिक लेखन की खूब प्रशंसा की और कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सौरभ की रचनाएँ पढ़ता रहता हूँ. इनकी रचनाओं में समाज के हर व्यक्ति का दर्द है, समस्याएं है, इनकी रचनाएँ हर वर्ग की आवाज़ लिए है. इनके संग्रह पाकर मुझे अपार ख़ुशी का अनुभव हो रहा है.
    यही नहीं ये दोनों युवा आये दिन देश-विदेश के समाचार पत्रों में सम्पादकीय पेज पर अपने लेखों के माध्यम से समाज की आवाज़ उठाते हैं; वो और भी ज्यादा काबिलेतारीफ़ और सिवानी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. इस दौरान  भाजपा के मंडल अध्यक्ष लाल सिंह लालू के साथ-साथ समाजसेवी रामस्वरूप घोड़ेला ने  भी ‘सौरभ दम्पति’ के लेखन पर चर्चा की और उन्हें नव प्रकाशित पुस्तकों की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि सिवानी मंडी के प्रसिद्ध उद्योगपति स्वर्गीय हनुमान केडिया के सुपत्र राजेश केडिया जी बाबू जी के पदचिन्हों पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रयासरत है.  इस अवसर पर राजेंदर जांगड़ा, सुरेश खन्ना, पूर्व तहसीलदार प्रताप सिंह भाटीवाल, नाहर सिंह तंवर, रविंदर केडिया, गोपाल बंसल, संतलाल अग्रवाल, रोहताश छापोला सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे.