द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित अब सहवाग से आगे निकल गए हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ 60 रनों की पारी खेलने के साथ ही पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। इस मैच से पहले रोहित ने वनडे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 7238 रन बना रखे थे, जबकि सहवाग के खाते में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 7240 वनडे रन दर्ज हैं। रोहित से आगे इस मामले में अब महज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ही रह गए हैं।
रोहित ने 2011 से लेकर 2022 के बीच भारत की ओर से 144 मैचों में पारी का आगाज किया है और इस दौरान उन्होंने 57.46 के शानदार औसत और 92.35 के स्ट्राइक रेट से कुल 7298 रन बना लिए हैं। वहीं सहवाग ने भारत की ओर से 2001 से 2013 के बीच 204 वनडे इंटरनेशनल मैचों में पारी का आगाज किया और इस दौरान 36.93 के औसत और 104.85 के स्ट्राइक रेट से कुल 7240 रन बनाए।
Tag: Rohit breaks Sehwag’s record by scoring a tremendous half-century: IND vs WI
-
जबरदस्त हाफ सेंचुरी बनाकर रोहित ने तोडा सहवाग का रिकॉर्ड : IND VS WI