Tag: PRESIDENT KOVIND

  • राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने अटल समाधि पर जाकर अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन, दी श्रद्धांजलि

    राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने अटल समाधि पर जाकर अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन, दी श्रद्धांजलि

    नई दिल्ली| देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है । इस अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नई दिल्ली स्थित उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पर शनिवार सुबह प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सरकार के कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रार्थना सभा और भक्ति संगीत के माध्यम से भी उन्हें नमन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री की दत्तक पुत्री नमिता और उनके परिवार के सदस्य भी प्रार्थना सभा कार्यक्रम में मौजूद रहे।

    साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”

    भारत को मजबूत और विकसित बनाने में उनके योगदान का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे ट्वीट में लिखा , “अटल जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं। हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उनकी विकास की पहल ने करोडों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।