Tag: Kohli can be more dangerous in white ball cricket: Gambhir

  • सफेद गेंद क्रिकेट में कोहली और खतरनाक हो सकते हैं : गंभीर

    सफेद गेंद क्रिकेट में कोहली और खतरनाक हो सकते हैं : गंभीर

    नई दिल्ली| पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि वनडे कप्तानी से मुक्त होने के बाद विराट कोहली सीमित ओवरों के क्रिकेट में और भी खतरनाक बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल कोहली पिछले दो सालों से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 2019 में शतक लगाया था। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स शो फॉलो द ब्लूज पर एक बातचीत के दौरान कहा, “भारत कोहली को शानदार प्रदर्शन करते हुए देखेगा, चाहे वह कप्तान हो या नहीं। रेड-बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा भी वही करते नजर आएंगे। कप्तान से मुक्त होने के बाद कोहली सफेद गेंद वाले क्रिकेट में और अधिक खतरनाक हो सकते हैं।”

    उन्होंने आगे कहा, “मुझे यकीन है कि वह भारत को गौरवान्वित करेंगे, वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट या लाल गेंद वाले क्रिकेट में रन बनाते रहेंगे। साथ ही, दो अलग-अलग कप्तान होने से टीम के लिए और बेहतर हो सकेगा।”

    गंभीर ने आगे कहा कि सीमित ओवरों की कप्तान से मुक्त होने बावजूद कोहली उसी तेजी के साथ खेलेंगे, उनमें कोई कमी नहीं आएगी।