Tag: Invit process for its stake in Expressway begins

  • एक्सप्रेसवे में अपनी हिस्सेदारी की इनविट प्रक्रिया शुरू, आईएलएडंएफएस मुरादाबाद बरेली

    एक्सप्रेसवे में अपनी हिस्सेदारी की इनविट प्रक्रिया शुरू, आईएलएडंएफएस मुरादाबाद बरेली

    नई दिल्ली |आईएलएंडएफएस समूह ने शनिवार को यह घोषणा की है| कि उसने मुरादाबाद बरेली एक्सप्रेसवे की अपनी समस्त हिस्सेदारी के आधारभूत ढांचे के निवेश से सम्बंधित बिक्री और हस्तांतरण से जुडी सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर चुके है | इसे रोड़स्टार इंफ्रो इंवेस्टमेंट ट्रस्ट भी कहा जाता है।

    कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि यह पहला मौका होगा जब विभिन्न चरणों में उसकी सड़क संबंधी संपत्तियों को इनविट की ओर से अधिग्रहित किया जाना प्रस्तावित है।

    इसमें 576.55 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिक्री पर अंतिम विचार करना था और प्राप्तियों के लिए अंतिम समायोजन 14.26 करोड़ रुपए का था। इस सौदे के बाद लगभग तीन हजार करोड़ रुपए मूल्य का मुरादाबाद बरेली एक्सप्रेसवे कंपनी की सहायक इकाई नहीं रह जाएगा।