Tag: Barbaric lathi charge on tribals opposing Jindal group in Dhinkia village

  • ढिंकिया गांव में जिंदल ग्रुप का विरोध कर रहे आदिवासियों पर बर्बर लाठीचार्ज 

    ढिंकिया गांव में जिंदल ग्रुप का विरोध कर रहे आदिवासियों पर बर्बर लाठीचार्ज 

    द न्यूज 15 

    भुवनेश्वर। इसे देश की विडंबना ही कहा जाएगा कि हर सरकार गरीबों पर काम करने का दावा करती है पर फायदा पूंजपीतियों का होता है। आदिवासी क्षेत्रों में पूंजीपति आदिवासियों की जमीन कब्जाकर अपना कारोबार फैलाने में लगे हैं। ओडिशा के ढिंकिया गांव के आदिवासी ग्रामीण पिछले दो महीने से 4,000 एकड़ जमीन जिंदल स्टील वर्क्स की एक स्टील परियोजना को दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। उनका दावा है कि इससे 40,000 ग्रामवासियों की आजीविका छीन जाएगी, प्रदूषण फैलेगा। जिंदल स्टील वकर्स का विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने बेरहमी से पीटा है। क्षेत्र के लोग इस पिटाई का विरोध कर रहे हैं। ढिंकिया गांव में बड़ा आंदोलन खड़ा हो गया है। लोग अपना वजूद बचाने के लिए लामबंद हो रहे हैं। बूढ़े, बच्चे, महिलाएं सब एकजुट होकर आंदोलन को मजबूती दे रहे हैं। शासन प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो रहे यहीं।