Tag: Ayushmann: Would love to play Neeraj Chopra if a biopic is made

  • आयुष्मान: बायोपिक बनी तो नीरज चोपड़ा की भूमिका निभाना पसंद करुंगा

    आयुष्मान: बायोपिक बनी तो नीरज चोपड़ा की भूमिका निभाना पसंद करुंगा

    मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ओलंपिक में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की बायोपिक बनने की स्थिति में उनकी भूमिका निभाने के इच्छुक हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। आयुष्मान कहते हैं “मैं लगातार वास्तविक लोगों से प्रेरित होता हूं जो असाधारण चीजें करते हैं। अभी मैं नीरज चोपड़ा से बेहद प्रेरित हूं।”

    आयुष्मान ने कहा, “ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण जीतने के लिए उन्होंने जो संकल्प और प्रदर्शन किया, उसे सलाम करने की जरूरत है। अगर भविष्य में यह बायोपिक बनी है उसमें वे अपना रोल नहीं निभाना चाहते हैं तो मैं उनकी जगह वो काम करना चाहूंगा।”

    अभिनेता का कहना है कि इस तरह की उपलब्धियों का जश्न मनाने की जरूरत है और ऐसे नायकों के जीवन की कहानियों को देश भर के लोगों को बताने की जरूरत है।