Tag: Yogi government took important decision in the second innings

  • यूपी में तीन महीने और फ्री मिलता रहेगा फ्री राशन, दूसरी पारी में योगी सरकार ने लिया अहम् फैसला 

    यूपी में तीन महीने और फ्री मिलता रहेगा फ्री राशन, दूसरी पारी में योगी सरकार ने लिया अहम् फैसला 

    द न्यूज 15

    लखनऊ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि यूपी में 15 करोड़ लाभार्थियों को तीन महीने और मुफ्त राशन दिया जाएगा। अन्न योजना को आगे बढ़ाने से जुड़े इस फैसले की जानकारी खुद सीएम ने मंत्रिपरिषद की मीटिंग के बाद पत्रकार वार्ता करके दी है।

    दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली नई कैबिनेट की आज सुबह बैठक हुई है। इस बैठक में फैसला लिया गया कि यूपी में 15 करोड़ लाभार्थियों को तीन महीने और मुफ्त राशन दिया जाएगा।
    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोनाकाल से गरीबों को राशन मिल रहा है।” दरअसल, यूपी के चुनाव के दौरान फ्री राशन और प्रशासन बड़ा मुद्दा थे, जबकि पूर्व सीएम और सपा चीफ अखिलेश यादव ने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आए तो गरीबों को मुफ्त राशन देंगे।
    अखिलेश यादव ने ऐसा भी दावा किया था कि अगर योगी सरकार सत्ता में लौटी तो गरीबों को राशन नहीं देगी। ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले के जरिए एक बड़ा संदेश देने की भी कोशिश की है।