Tag: There is a possibility of millions of people getting corona infected in Israel: PM

  • इजराइल में लाखो लोगो के कोरोना संक्रमित होने के आसार : पीएम

    इजराइल में लाखो लोगो के कोरोना संक्रमित होने के आसार : पीएम

    द न्यूज़ 15
    यरुशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने चेतावनी देते हुए कहा की इजरायल में मौजूदा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण 20 लाख से 40 लाख इजरायलियों के संक्रमित होने का खतरा है। सिन्हुआ ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर बेनेट के बयान के हवाले से कहा, “कैबिनेट की बैठक में पेश की गई जानकारी से संकेत मिलता है कि इजरायल में मौजूदा लहर में कुल मिलाकर 20 लाख से 40 लाख नागरिक संक्रमित होंगे।”

    सरकार के जटिल और बार-बार बदलते प्रतिबंधों की व्यापक सार्वजनिक आलोचना को संबोधित करते हुए, बेनेट ने समझाया कि ओमिक्रॉन एक हद तक खतरनाक है जिसे हम नहीं जानते हैं। ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने के बीच नए प्रतिबंधों लगाए जाएंगे।

    बेनेट ने टीकाकरण को बढ़ावा देते हुए अर्थव्यवस्था को खुला रखने पर आधारित नीति का नेतृत्व किया है।

    देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार, 94.5 लाख की आबादी वाले इजरायल में कोरोना मामलों की कुल संख्या रविवार को 15 लाख को पार कर गई।