Tag: Star kids of Bollywood are going to step into the film world soon

  • बॉलीवुड के स्टार किड्स का जलवा, जल्द ही रखने वाले है फिल्मी दुनिया में कदम

    बॉलीवुड के स्टार किड्स का जलवा, जल्द ही रखने वाले है फिल्मी दुनिया में कदम

    फिल्मों का सफर हमेशा जारी रहता है। अभी हाल ही में बीता साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं था। थिएटर के दरवाजे जहां साल के अंत में आकर खुले तो वो भी अब फिर एक बार बंद हो चुके हैं।लेकिन ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है, जहां फिल्मी गलियारों की गलियां भी मुड़ चुकी है, यहां पर अपनी स्टोरीलाइन और एक्टिंग के बल पर ही सितारों को पहचान मिलती है. नए साल के आगाज पर कई स्टार किड्स के डेब्यू करने की खबरें भी उड़ने लगी है, इस लिस्ट में देखिए साल 2022 में कौन-कौन सा स्टार किड अपनी किस्मत के सिक्के को उछालता है, और फिल्मी दुनिया में एंट्री मारता है ।