Tag: Review of implementation of PM Modi’s instructions to state governments

  • पीएम मोदी के निर्देश की राज्य सरकारों पर अमल की समीक्षा

    पीएम मोदी के निर्देश की राज्य सरकारों पर अमल की समीक्षा

    द न्यूज़ 15

    नई दिल्ली। सोमवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय में भाजपा और एनडीए द्वारा शासित राज्यों के कामकाज को लेकर समीक्षा बैठक हुई। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि और भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय सहस्रबुद्धे द्वारा ली गई बैठक में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित भाजपा और एनडीए शासित 14 राज्यों के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर अपनी-अपनी सरकार के कामकाज और उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। बैठक के बाद मीडिया को भाजपा महासचिव सी टी रवि ने बताया कि पिछले दिनों वाराणसी में हुए मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को सुशासन और जनकल्याण से जुड़े 28 मुद्दों पर गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि उसी 28 विषयों पर राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे कामकाज के अवलोकन के लिए यह समीक्षा बैठक बुलाई गई थी।

    बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में, जनता के हर वर्ग तक सीधा लाभ पहुंचाने और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को भी जनता तक पहुंचाने के मामले में उल्लेखनीय कार्य किया है और जब देश में खासकर भाजपा शासित राज्य सरकारों के कामकाज का इस तरह से मूल्यांकन होता है, विश्लेषण होता है तो यह उनके लिए आत्मसंतोष और खुशी का विषय बनता है।