Tag: Rajshree Deshpande had to give bold scenes in ‘Sacred Games’

  • सेक्रेड गेम्स’ में राजश्री देशपांडे को बोल्ड सीन देना पड़ा था भारी, पोर्न स्टार समझ लोग करने लगे थे मैसेज

    सेक्रेड गेम्स’ में राजश्री देशपांडे को बोल्ड सीन देना पड़ा था भारी, पोर्न स्टार समझ लोग करने लगे थे मैसेज

    द न्यूज 15 

    नई दिल्ली। बोल्ड सीन देने में जितनी प्रसिद्धि है उतना ही रिस्क भी है। राजश्री देश पॉंडे के साथ ऐसा ही हुआ था। दरअसल नेटफ्लिक्स की पहली हिंदी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में जब राजश्री ने बोल्ड सीन दिए तो लोग उन्हें पोर्न स्टार समझ मैसेज करने लगे। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बोल्ड सीन देकर राजश्री देशपांडे चर्चा में आ गई थीं। वेब सीरीज में उनके न्यूड सीन का क्लिप सोशल मीडिया से पोर्न साइट तक पहुंच गया था और तब राजश्री को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
    ‘सेक्रेड गेम्स’ सीरीज ने नेटफ्लिक्स पर आते ही तहलका मचा दिया था। वेब सीरीज में राजश्री देशपांडे मुख्य किरदार में थी और उन्होंने इस सीरीज में इतने बोल्ड सीन दिए कि उनकी क्लिप पोर्न साइट तक पहुंच गई थी। इसके बाद वह बड़ी मुसीबत में फंस गई थी। इस बात का खुलासा हाल ही में राजश्री ने इंटरव्यू के दौरान किया था।
    स्पॉटबॉय को दिए अपने इंटरव्यू में राजश्री ने बताया था कि नवाजुद्दीन के साथ कई बोल्ड सीन देने के बाद उनके पास लोग अश्लील मैसेज आने लगे थे।
    राजश्री ने अपने सीन के बारे में बताया था कि जब उन्हें एक सीन में अपने ब्लाउज के बटन खोलना था तो उनके लिए यह बहुत मुश्किल था।
    राजश्री का कहना था कि उन्हें थोड़ा तो अंदाजा था कि लोग उनके दिए गए बोल्ड सीन्स को व्हाट्सएप पर एक दूसरे को भेजेंगे और वह इसे किसी हद तक नजरअंदाज भी कर रही थीं।
    राजश्री ने बताया कि मुश्किल तो तब बढ़ी जब सीरीज में दिए गए न्यूड सीन पोर्न साइट पर जाने लगे। इसकी वजह से लोग उन्हें पोर्न एक्ट्रेस समझने लगे थे।
    राजश्री का कहना था कि सीन करते हुए जितनी समस्या नहीं हुई उसके बाद ज्यादा समस्याएं हुईं, हालांकि समय के साथ वह इन सब से बाहर आ गई थीं।
    राजश्री ने बताया कि सीन करते हुए डायरेक्टरअनुराग कश्यप पर पूरा भरोसा है। अनुराग ने उनसे कहा था कि यदि सीन को करने से कोई दिक्कत हो तो उन्हें तुरंत बताना।
    राजश्री ने बताया था कि उनके लिए हालांकि ये पहला मौका नहीं था उन्हें इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो।