Tag: photoshoot

  • एजुकेशन ट्रिप पर गए स्टूडेंट-टीचर का हैरान कर देने वाला ‘रोमांटिक’ फोटोशूट हुआ वायरल!

    एजुकेशन ट्रिप पर गए स्टूडेंट-टीचर का हैरान कर देने वाला ‘रोमांटिक’ फोटोशूट हुआ वायरल!

    आज के दौर में सोशल मिडिया पर रातों रात कुछ भी वायरल हो जाता है। अभी हाल ही में कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल की टीचर का उसके स्टूडेंट के साथ कराया गया रोमांटिक फोटोशूट सोशल मीडिया पर हर जगह तेज़ी से वायरल है। फोटोज में स्टूडेंट-टीचर दोनों एक दूसरे को चूमते हुए और गले लगते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये फोटोशूट चिक्कबल्लापुर जिले के मुरुगमल्ला गाँव का है। फोटो में टीचर ने साड़ी पहनी हुई है और छात्र ने पीला कुर्ता-जींस। हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह महिला स्कूल की प्रधानाध्यापिका है।

    बता दें ,इस मामले में एजुकेशन ऑफिसर के पास भी शिकायत पहुँचीं। शिकायत में प्रधानाध्यापिका के व्यवहार की जाँच कराने की माँग की गई। अभिभावको ने इस टीचर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज की और फिर बीईओ के स्कूल पहुँचने की बात भी सामने आई। कहा जा रहा है कि बीईओ की जाँच में पता चला कि प्रधानाध्यापिका ने कुछ तस्वीरों को डिलीट कर दिया था। वहीं वायरल तस्वीर तब खींची गई थी जब स्कूल स्टाफ और छात्र एजुकेशनल ट्रिप पर गए थे। ये तस्वीरें अन्य छात्र द्वारा क्लिक करवाई गई थीं।

    बता दें, इस फोटोशूट ने सबका दिमाग हिला कर दिया है। इस फोटोशूट पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोगों ने कहा है कि कलयुग आ गया है और कुछ लोगों ने सोशल मीडिया को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया कि वहां डाली जाने वाली रील्स युवाओं को गलत काम करने पर बहकाती है और कुछ लोग इन सब चीज़ो के आभाव में आकर गलत कदम उठा बैठते है। हालांकि, यहां यह समझना जरूरी है कि ये वास्तविक दुनिया है, कोई इंस्टाग्राम या फेसबुक नहीं।

    बता दें, इस तरह की घटना शिक्षा जगत के लिए बेहद निंदनीय है और ऐसा नही है कि यह कोई पहली घटना है। इस तरह की कई घटना पहले भी सामने आ चुकी है। इससे पहले 2022 में, कक्षा में भोजपुरी गाने पर नृत्य करते एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था , जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की गई थी. वीडियो में एक शिक्षिका को साड़ी पहने हुए ‘पतली कमरिया मोरी’ गाने पर नाचते हुए देखा गया था, जिसके बैकग्राउंड में छात्र हाथ हिलाते और उछल-कूद कर रहे थे, जिससे शिक्षा क्षेत्र में चल रहे गलत आचरण को लेकर सवाल उठने लगे।