Tag: narender modi

  • दुनिया में छाया मोदी राज, पाकिस्तान हो रहा रोटी को मोहताज !

    दुनिया में छाया मोदी राज, पाकिस्तान हो रहा रोटी को मोहताज !

    lace front wig
    adidas yeezy foam runner onyx
    custom jerseys
    nike air jordan black
    nfl super bowl
    custom design
    best wigs
    nike air jordan 1 retro
    human hair wigs
    custom jerseys
    red wig
    nike air max mens
    female sex toys
    nike air max 90
    glueless wigs

    एक और प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका और मिस्र जैसे देशो का दौरा कर दुनिया में भारत का नाम ऊँचा कर अपने देश वापस लौट आये है, अमेरिका से वो सैन्य और आर्थिक ताकत बढ़ाने की बेहतर Deals लाये वही साथ ही मिस्र से उन्हें वह का सर्वोच्च सम्मान “ORDER OF THE NILES” मिला वही दूसरी और पाकिस्‍तानी पीएम शहबाज शरीफ अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष(IMF) फ्रांस गए हुए थे,पाकिस्तान की जनता ने भी कहा औकात पता चल गई !

    कहा पाकिस्तान और कहा हिंदुस्तान !

    जिस समय भारतीय प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर दुनिया को हिंदुस्तान की कूटनीति का लोहा मनवा रहे थे, वही दूसरी और उसी समय पाकिस्‍तानी पीएम शहबाज शरीफ पेरिस में थे।वो वहा अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष(IMF) के मुखिया क्रिस्‍टीना जर्जिवा से मिलने गए हुए थे। शहबाज अपने डूबते हुए देश पाकिस्तान के लिए मदद मांगते भी देखे गए। वह वहा कहने लगे कि अंतरराष्‍ट्रीय संगठन युद्ध पर तो करोड़ों खर्च कर देंगे लेकिन पाकिस्‍तान की मदद नहीं करेंगे। इस बात के लिए वे Internet पर जमकर ट्रोल हो गए।लोग इंटरनेट पर कहने लगे की कहा पाकिस्तान और कहा हिंदुस्तान ! पाकिस्तानी लोगो की यूट्यूब पर ऐसी हज़ारो वीडियो मिल जाएगी जिसमे वो मोदी जी के काम को कबीले तारीफ़ बता रहे हैं, वही अपने खुद के प्रधानमंत्री को धिकार रहे हैं !

    पाकिस्‍तानी PM शहबाज शरीफ WITH IMF CHIEF क्रिस्‍टीना जर्जिवा

    पाकिस्‍तानी PM शहबाज शरीफ WITH IMF CHIEF क्रिस्‍टीना जर्जिवा

    छात्ते को लेकर हुए Troll शहबाज शरीफ !

    शहबाज शरीफ ने ऐसा कुछ कर दिया के वो इंटरनेट पर ट्रोलन हो गए जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पेरिस में IMF के दफ्तर के बाहर पहुँचे तो बारिश हो रही थी मेहमानो के स्वागत के लिए वहा पर बाहर सहायक कर्मी छात्ते लेकर के खड़े थे, जब पाकिस्तानी PM गाड़ी से उतरे तो उन पर वहा खड़ी सहायक कर्मी ने छत्तरी तान दी शहबाज शरीफ छात्ते में आने की वजाये छात्ता लेकर चल दिए और साथ खड़ी सहायक कर्मी को बारिश में ही छोड़ दिया,इसी हरकत की वजह से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को जम कर Troll किया गया ! कुछ महिलाओ ने पाकिस्तानी Youtubers को इंटरव्यू देते हुए कहा की ये पूरी दुनिया पर एक गलत छाप छोड़ेगा के क्या पाकिस्तान में महिलाओ से इस तरह ही पेश आया जाता हैं !

    शहबाज शरीफ VIRAL VIDEO
    शहबाज शरीफ VIRAL VIDEO

    पाकिस्तान मे भी बजता हैं मोदी का डंका !

    पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल Real entertainment tv पर मोदी और शहबाज के बिच के फर्क पर बात करते हुए वीडियो हैं जिसमे एक युवक भारतीय कूटनीति की तारीफ़ कर रहा हैं,आगे इंटरव्यू में वो भारत के रूस-यूक्रेन युद्ध पर रुख की बात करते हुए तारीफ़ की,साथ उन्होंने विदेशमंत्री Dr S.जयशंकर की भी जम कर तारीफ़ की और कहा के राजनेता हो तो ऐसे हो, साथ ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी Dr.S जयशंकर की तारीफ करते हुए कहा की इसे कहते हैं आज़ाद मुल्क ! एक और युवक ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में पाकिस्‍तान से आगे निकल चुका हैं। शिक्षा और या Trade, हर जगह भारत का डंका बजता है। Elon Musk भी टेस्‍ला को India में Launch करने जा रहे हैं। Covid-19 में PM मोदी ने अपने देश को सुरक्षित किया और साथ ही दूसरे गरीब देशों की भी मदद की।इन्ही बातो से दोनों देशो के बीच फ़र्क चलता जाता हैं !

  • PM Modi Egypt Visit : प्रधानमंत्री मोदी को मिला मिस्र का सबसे बड़ा सम्मान

    PM Modi Egypt Visit : प्रधानमंत्री मोदी को मिला मिस्र का सबसे बड़ा सम्मान

    lace front wig
    adidas yeezy foam runner onyx
    custom jerseys
    nike air jordan black
    nfl super bowl
    custom design
    best wigs
    nike air jordan 1 retro
    human hair wigs
    custom jerseys
    red wig
    nike air max mens
    female sex toys
    nike air max 90
    glueless wigs

    प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों मिस्र के दौरे पर हैं,जहां उन्हें खूब प्यार और समान मिल रहा हैं वही आप को बता दे की उन्हें वहा मिस्र के सबसे उच्च सम्मान “ORDER OF THE NILE” से सम्मानित किया गया हैं !

    क्या हैं ORDER OF THE NILE ?

    इन दिनों PM Modi मिस्र के दौरे पर हैं, वह उन्हें खूब प्यार और सम्मान मिल रहा हैं,मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने प्रधानमंत्री मोदी को मिस्र का सबसे बड़ा सम्मान “ORDER OF THE NILE” दिया गया, आप को बता दे की ORDER OF THE NILE है असल में है क्या? ये उन राष्ट्राध्यक्षों, राजकुमारों और उपराष्ट्रपतियों को दिया जाता हैं जिन्होंने मिस्र या मानवता के लिए लाभकारी काम किये हो,इसकी शुरुआत 1915 में की गई थी सबसे पहले ये सम्मान ब्रिटिश जनरल Sir Reginald wingate को दिया गया था ये 1917-1919 तक मिस्र में High Commissioner भी रह चुके हैं, सबसे हाल ही में ये उच्च सम्मान PM नरेंद्र मोदी को दिया गया साथ ही 2023 में ही Oman के सुल्तान “हैथम बिन तारिक़” को भी ये सम्मान मिल चूका हैं !

    The Order Of The Niles
    The Order Of The Niles

    बात करे ORDER OF THE NILE तो यह शुद्ध सोने से बना होता हैं,जिसमें वर्गाकार सोने की तीन इकाइयां शामिल हैं, जिसमे एक मिस्र के फिरौन(राजा ) का प्रतीक शामिल हैं,इसकी पहली इकाई में राष्ट्र को बुरी ताकतों से बचाने के लिए प्राथना लिखी होती हैं ,जबकि दूसरी इकाई नील नदी द्वारा लाई गई समृद्धि एवं खुशी का प्रतीक है,तीसरी और आखिरी इकाई में धन एवं सहनशीलता को संदर्भित करती हैं, ये सभी की सभी इकाई एक दूसरे में सोने से बने गोलाकार फूलों से जुड़ी होती हैं, जिसमें फिरोजा और रूबी रत्न जड़े होते हैं !

    और भी मिल चुके हैं मोदी जी को सम्मान..

    modi awards
    modi awards

    ये पहली बार नहीं की मोदी जी को कोई राजकीय सम्मान मिला हो अपनी 9 साल के कार्यकाल में कई बार वो कई उच्च सम्मान कई अलग-अलग देशो से प्राप्त कर चुके हैं,पीएम मोदी को अमेरिकी सरकार द्वारा ‘लीजन ऑफ मेरिट’ के साथ-साथ पापुआ न्यू गिनी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ , भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्याल्प’ से भी सम्मानित हो चुके है ,साथ ही बता दे की मालदीव के ‘द ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्यूस्ड रूल ऑफ निशां इज्जुद्दीन’ और रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ से सम्मानित किया जा चूका हैं ,प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड’ सहित अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्ला खान’ भी मिल चूका हैं , मोदी अपनी 4 दिन की विदेश यात्रा जिसमे वो अमेरिका और मिस्र का दौरा कर और पुरे विश्व में नाम कर देश को लौट रहे हैं !

  • जैन समुदाय को निशाना बना रही है, भाजपा : अखिलेश

    जैन समुदाय को निशाना बना रही है, भाजपा : अखिलेश

    द न्यूज़ 15
    लखनऊ | कन्नौज और कानपुर में इत्र व्यापारियों पर टैक्स की छापेमारी ने आखिरकार जातिवादी रंग ले लिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा जैन समुदाय को निशाना बना रही है। जिन इत्र व्यापारियों (पीयूष जैन और पुष्पराज जैन) के यहां छापेमारी हुई वे दोनों ही जैन समुदाय से हैं।

    अखिलेश ने कहा, “करीब 50 लाख जैन हैं जो अपनी मेहनत से यहां पहुंचे हैं, लेकिन भाजपा उन्हें निशाना बना रही है और परेशान करने के लिए छापेमारी कर रही है।”

    उन्होंने कहा, “बस इतना ही नहीं। एक और अल्पसंख्यक एंग्लो-इंडियन के पास यूपी विधानसभा में एक सीट आरक्षित थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे भी खत्म कर दिया।”

    अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक ऐसी स्थिति पैदा कर दी है जहां समाज का हर वर्ग सरकार में बदलाव की तलाश में है।

    अखिलेश ने यह भी कहा कि भाजपा नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों में भाजपा सरकार के तहत किए गए विकास कार्यो को दिखाने के बजाय केवल समाजवादी पार्टी को निशाना बना रहे हैं।

  • महाराष्ट्र में सिर्फ 3 जिला सहकारी समितियां क्यों बची हैं : शाह

    महाराष्ट्र में सिर्फ 3 जिला सहकारी समितियां क्यों बची हैं : शाह

    अहमदनगर (महाराष्ट्र)| महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि राज्य में अब केवल तीन सहकारिता समितियां बची हैं। उन्होंने कहा, “एक समय था, जब महाराष्ट्र के हर जिले में जिला सहकारी समितियों को आदर्श माना जाता था। लेकिन आज क्या हो गया है कि केवल तीन ही बची हैं।”

    विट्ठलराव विखे पाटिल साहित्य पुरस्कार समारोह और सहकारिता परिषद सम्मेलन में शाह ने यह भी पूछा कि महाराष्ट्र में सहकारी बैंकों में करोड़ों रुपये के घोटाले कैसे हुए।

    उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आजादी के 75वें वर्ष में सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की थी और “मैं सहकारिता आंदोलन के कार्यकर्ताओं को निश्चित रूप से बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार तुरंत हर संभव सहायता प्रदान करेगी। सहकारी समितियों की आवश्यकता है।”

    उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि यह आंदोलन आगे बढ़े।”

    शाह ने यह भी कहा कि अब सहकारिता आंदोलन के साथ कोई अन्याय नहीं कर सकता, लेकिन साथ ही पारदर्शिता लाना, दक्षता बढ़ाना, पेशेवर पृष्ठभूमि वाले युवाओं को जगह देना समय की मांग है।

    उन्होंने कहा कि सहकारिता के मंत्र को सहकारिता आंदोलन में शामिल करना होगा और इन मंत्रों को उचित स्थान देना होगा।

    उन्होंने देश में चीनी मिलों की स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कच्ची चीनी पर आयात शुल्क लगाया गया है, जिसने चीनी निर्यात को सब्सिडी देने के अलावा, इथेनॉल के उपयोग को बढ़ाने, इसके मिश्रण और चीनी मिलों में बेहतर वित्तीय स्थितियों के लिए कीमत में वृद्धि की है।

    महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि वह यहां सहकारिता आंदोलन को तोड़ने के लिए नहीं, बल्कि आंदोलन को जोड़ने के लिए आए हैं, बल्कि राज्य सरकार को भी राजनीति से ऊपर उठकर सहकारिता की देखभाल करनी चाहिए।

    शाह ने कहा, “सहकारिता चाहे वित्त, चीनी मिल, दूध, उर्वरक, वितरण या विपणन के क्षेत्र में हो, उसे वर्तमान समय के अनुकूल होना होगा।

  • यूपी में नहर में गिरी कार, हादसे में चार की मौत

    यूपी में नहर में गिरी कार, हादसे में चार की मौत

    चंदौली (यूपी)| यहां गुरुवार तड़के एक कार के नहर में गिरने से चार युवकों की मौत हो गई, जिनमें से तीन भाई थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के गश्ती दल ने भुदकुड़ा गांव के पास एक नहर में एक वाहन को डूबते देखा।

    जिसके बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए उन्होंने गाड़ी की खिड़कियां और दरवाजे तोड़ दिए और चारों को बचा लिया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    मृतकों की पहचान मिर्जापुर जिले के शेरवा गांव के रहने वाले सुक्खू यादव, बलिराम प्रजापति, गंगा सागर और विद्यापति प्रजापति के रूप में हुई है।

    चंदौली के अतिरिक्त एसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने कहा कि युवक चंदौली की ओर जा रहे थे, तभी उनका तेज रफ्तार वाहन नियंत्रण खो बैठा और नहर में गिर गया।

    पुलिस ने कहा कि चारों अपनी भाभी को उसके मायके छोड़ने गए थे।

    शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • मेरठ की आशियाना कॉलोनी में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

    मेरठ की आशियाना कॉलोनी में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

    मेरठ| मेरठ के लिसाड़ी गेट की आशियाना कॉलोनी में पिछले 10 सालों से चलाई जा रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री संचालित कर रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है।

    क्राइम ब्रांच की टीम और लिसाड़ी गेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को आशियाना कॉलोनी में राशिद और इरशाद नाम के शख्स के घर में चल रही असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। भारी मात्रा में पिस्टल, तमंचे और बंदूक बरामद किए गए। साथ ही हथियार बनाने के उपकरण को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।

    पुलिस की जांच में पता चला है कि राशिद और इरशाद पिछले 10 सालों से फैक्ट्री संचालित कर रहे थे।

  • पीएम मोदी ने वाराणसी स्टेशन का औचक दौरा किया

    पीएम मोदी ने वाराणसी स्टेशन का औचक दौरा किया

    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात 1 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। मंगलवार की सुबह ट्विटर पर प्रधानमंत्री ने कहा, “अगला पड़ाव..बनारस स्टेशन। हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्रियों के लिए अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने के लिए काशी में प्रमुख विकास कार्यो का निरीक्षण कर रहे हैं। यह इस पवित्र शहर में सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा तैयार करने का हमारा प्रयास है।”

    प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी की जो सोमवार देर रात तक चली।

    बैठक में भाग लेने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बैठक छह घंटे तक चली और एक ट्वीट में कहा, “6 घंटे लंबे गहन विचार-विमर्श के दौरान एक बेहतर भारत के लिए अपने ज्ञान और दृष्टि के साथ हमें प्रबुद्ध करने के लिए नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद।”

    मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, “एक मजबूत भारत के लिए आपके बहुमूल्य मार्गदर्शन और सुझावों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद। हम वास्तव में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आपकी ऊर्जा और जुनून की प्रशंसा करते हैं। 6 घंटे की लंबी बैठक सहित कई व्यस्तताओं के बाद भी आप आराम नहीं कर रहे हैं।”

    प्रधानमंत्री मंगलवार को असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, बिहार और नागालैंड के मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन में भी भाग लेंगे। सम्मेलन में बिहार और नागालैंड के उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

  • काशी कॉरिडोर का लोकार्पण: प्रधानमंत्री ने लगाई गंगा में डुबकी, जल लेकर पहुंचे बाबा के धाम

    काशी कॉरिडोर का लोकार्पण: प्रधानमंत्री ने लगाई गंगा में डुबकी, जल लेकर पहुंचे बाबा के धाम

    वाराणसी| काशी कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में आशीर्वाद लिए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वहां पूजा-अर्चना की। काल भैरव मंदिर से मोदी गंगा मार्ग से होते हुए क्रूज से ललिताघाट पहुंचे। वहां गेरुआ वस्त्र में उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई। गंगा नदी में स्नान के बाद वहां से जल लेकर नव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए खुद प्रधानमंत्री गंगा से जल लेने गए। इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान किया और सूर्य को जल भी अर्पित किया। मोदी ने गंगा में डुबकी लगाकर, सूर्य को अर्ध्य दिया। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद राजघाट पहुंचे।

    काल भैरव मंदिर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दर्शन-पूजन के साथ आरती करके देश के लिए मंगलकामना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिन के प्रवास पर बाबा भोले की नगरी को कई उपहार देंगे। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे।

    मोदी सबसे पहले काल भैरव मंदिर के दरबार में पहुंचे, जहां पीएम मोदी की नजर उतारी गई। पीएम मोदी ने विधि-विधान से महादेव का पूजन किया। काल भैरव के दरबार में पीएम मोदी की हाजिरी, महादेव से काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की अनुमति मांगी। काल भैरव मंदिर के बाहर प्रधानमंत्री को लोगों ने पगड़ी भेंट की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। प्रधानमंत्री मोदी के काल भैरव मंदिर पहुंचने के साथ ही लोगों ने हर-हर महादेव से उनका स्वागत किया।

    वाराणसी आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “काशी पहुंचकर अभिभूत हूं। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इससे पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।”

    एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह , आशुतोष टंडन, मंत्री नीलकंठ तिवारी, मंत्री अनिल राजभर, सांसद बीपी सरोज, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, सहित अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकतार्ओं ने उनकी अगवानी की। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इसके साथ ही भगवा अंगवस्त्र भी दिया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हो गया।

  • उप्र : बलिया में भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

    उप्र : बलिया में भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

    बलिया (उत्तर प्रदेश)| उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के एक भाजपा नेता के खिलाफ महिला ने घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। बैरिया अंचल अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि भाजपा की पिछड़ा वर्ग इकाई के महासचिव रंजीत मौर्य के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

    महिला के मुताबिक घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है जब आरोपित जबरन उसके घर में घुसा। विंग के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर ने इस बात की पुष्टि की कि मौर्य प्रकोष्ठ के महासचिव हैं।

    महिला ने संवाददाताओं से कहा कि मौर्य ने उसे भाजपा की महिला शाखा का उपाध्यक्ष बनाने की पेशकश की थी और उसके साथ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। इस बीच, भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने मौर्य की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

    विधायक ने कहा, “पीड़िता और उसकी मां के मुझसे मिलने के बाद जब मामले में मैंने हस्तक्षेप किया तब प्राथमिकी दर्ज की गई।” घटना नौ दिसंबर के रात की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। विधायक ने कहा कि वह पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। महिलाओं के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा, उससे समझौता नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है।

  • भाजपा ने कहा, ‘यूपी में सैद्धांतिक रूप से है विपक्ष की एकता’, 50 फीसदी से ज्यादा वोटों पर है नजर

    भाजपा ने कहा, ‘यूपी में सैद्धांतिक रूप से है विपक्ष की एकता’, 50 फीसदी से ज्यादा वोटों पर है नजर

    नई दिल्ली| यह मानते हुए कि उत्तर प्रदेश में केवल सैद्धांतिक रूप से एक पूर्ण विपक्षी एकता मौजूद है, भाजपा 2022 के विधानसभा चुनावों में 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने की अपनी रणनीति पर ध्यान केंद्रित कर रही है, ताकि उसके खिलाफ किसी भी एकीकरण को कुंद किया जा सके। अपने हिंदू वोटों को और मजबूत करने के लिए भगवा पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनर्विकास को उजागर करने की भी योजना बनाई है।

    अपने पक्ष में 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भगवा पार्टी दो मोर्चो पर काम कर रही है, पहला बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना और दूसरा उत्तर प्रदेश में केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार के तहत पांच साल में हुए विकास और कल्याणकारी उपायों पर आधारित है।

    2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को लगभग 50 प्रतिशत वोट मिले और 80 में से 64 सीटें मिलीं। 2017 के पिछले विधानसभा चुनावों में, भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी ने उत्तर प्रदेश में 403 में से 324 सीटें जीती थीं। पिछले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुल वोटों का करीब 40 फीसदी वोट मिला था।

    भाजपा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहा, “हम इस बार भी 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने पर काम कर रहे हैं और यह उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण रणनीति होगी। पिछले 2019 के लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सबसे बड़े गठबंधन से चुनौती का सामना करने के बावजूद हमने अपने गठबंधन सहयोगी अपना दल के साथ 64 सीटें जीतीं और 50 प्रतिशत वोट शेयर भी हासिल किया। पूर्ण विपक्षी एकता केवल उत्तर प्रदेश में और कागज पर सैद्धांतिक रूप से मौजूद है।

    50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर प्राप्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भाजपा ने ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ अभियान शुरू किया है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 1.53 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर समितियों का गठन किया है। सत्तारूढ़ दल भी मतदाता सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर ‘पन्ना प्रमुख’ की नियुक्ति पूरी की। बूथ स्तर पर इन कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यो के साथ मतदाताओं तक पहुंचना शुरू कर दिया है।

    आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा राज्य में 1.5 करोड़ से अधिक नए सदस्यों का नामांकन कर रही है। इस समय उत्तर प्रदेश में भाजपा के 2.5 करोड़ से अधिक सदस्य हैं।

    पार्टी के एक नेता ने कहा, “योजना के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में 1.53 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर कम से कम 100 नए सदस्य बना रहे हैं, जहां पार्टी की एक समिति है। सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी राज्य में कम से कम 1.5 करोड़ सदस्यों को नामांकित करने का लक्ष्य बना रही है।”

    भाजपा ने हिंदुत्व के अपने मूल वैचारिक एजेंडे पर 13 दिसंबर से एक महीने का उत्सव मनाने की योजना बनाई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर के बड़े पैमाने पर पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

    सोशल इंजीनियरिंग के मोर्चे पर अगले साल के विधानसभा चुनावों से पहले सभी समुदायों को लुभाने के लिए पार्टी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) के लिए एक जाति विशिष्ट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करना शुरू कर दिया है। रणनीति के अनुसार, कार्यक्रम ओबीसी और एससी की सभी जातियों और उपजातियों पर केंद्रित होंगे।

    ओबीसी जाति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि वे राज्य के कुल मतदाताओं का 50 प्रतिशत से अधिक हैं। गैर यादव ओबीसी ने हाल के दिनों में भाजपा के उदय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, “उत्तर प्रदेश में ओबीसी चुनावी रूप से महत्वपूर्ण हैं। इस बार हम सभी ओबीसी समुदायों खासकर गैर-यादवों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।”

    एससी समुदायों के बीच भाजपा उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ राज्य में दलित चेहरे के रूप में पेश करके बसपा वोट बैंक बनाने की कोशिश कर रही है।

    बेबी रानी और मायावती दोनों ही प्रमुख जाटव समुदाय से हैं, जो दलित समुदाय का आधे से अधिक हिस्सा है। जाटव उत्तर प्रदेश में कुल 21 फीसदी दलित आबादी का 11 फीसदी है। जाटव समुदाय अभी भी मायावती के साथ है और जाटव वोट बैंक में कोई भी सेंध लगना मायावती को कमजोर करेगी और भाजपा को मजबूत करेगी।