Tag: John abraham

  • Pathaan Trailer Raleased:पठान का ट्रेलर रिलीज, शाहरूख के लुक देख हसीनाओं के उड़ गये होश

    Pathaan Trailer Raleased:पठान का ट्रेलर रिलीज, शाहरूख के लुक देख हसीनाओं के उड़ गये होश

    पठान फिल्म के ताबड़तोड़ हंगामे के बाद आखिरकार जो पठान के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हो गया है। फाइनली शाहरूख खान की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को  सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म शाहरूख खान के अलावा जॉन इब्राहम लीड Villain रूप में नज़र आएंगे। इसके अलावा सूत्रों से ये भी सामने आया है कि सलमान खान भी फिल्म में नज़र आ सकते है।

    पठान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

    ट्रेलर रिलीज होने के बाद शाहरूख खान का पावर पैक लुक और पावर पैक्ड एक्शन मोड देखने को मिलेगा। साथ ही दीपिका के दीपिका की मोस्ट अवेटिड लुक ने सभी की नज़रे नहीं हट रहीं।इस फिल्म के ट्रेलर को 15 दिन पहले ही रिलीज़ कर दिया गया है। पठान के फैन्स का तो आज दिन बन गया। हता दे 2 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर फिल्म मेकर्स की ओर से ‘पठान’ का टीजर रिलीज किया था। फिल्म में दीपिका के भगवा रंग के लुक को लेकर बहुत हंगामा भी किया गया लेकिन उन विरोधियों के मुंह पर करारा जवाव देते हुए ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और जल्द ही फिल्म भी सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी।

    शाहरुख खान बने सोल्जर

    फिल्म पठान में शाहरुख खान एक सोल्जर बने हैं। जो आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएंगे, जॉन अब्राहम भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं।लेकिन अपने देश के लिए शाहरूख खान वनवास छोड़ उन आतंकियों को ढ़ेर करने के लिए फुल ऑन एक्शन मोड में आ जाते है,और उनके इरादों पर पानी फेर देते है,उनका साथ देने के लिए दीपिका भी फुल एक्शन मोड में आ जाती है। फिल्म में खूब धमाका आपकों देखने को मिलेगा।

  • जॉन अब्राहम और पत्नी प्रिया हुए कोरोना पॉजिटिव

    जॉन अब्राहम और पत्नी प्रिया हुए कोरोना पॉजिटिव

    द न्यूज़ 15

    मुंबई | बॉलीवुड के एक्शन स्टार जॉन ने सोमवार सुबह इस खबर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया की जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। दंपति में कोविड के हल्के लक्षण पाए गए हैं और उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है। । उन्होंने कहा, “मैं तीन दिन पहले किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आया था, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि वह कोविड से संक्रमित है। तभी मेरी पत्नी प्रिया और मैंने कोविड का टेस्ट कराया, जहां हम दोनों कोविड से संक्रमित निकले हैं।”

    जॉन ने कहा, “हम दोनों ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं, लेकिन टेस्ट कराने पर हम दोनों में हल्के लक्ष्ण पाए गए हैं।

  • ‘सत्यमेव जयते 2’ राजनेता के रूप में नजर आएंगी दिव्या खोसला कुमार

    ‘सत्यमेव जयते 2’ राजनेता के रूप में नजर आएंगी दिव्या खोसला कुमार

    मुंबई| जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार-स्टारर ‘सत्यमेव जयते 2’ को रिलीज का इंतजार है। दिव्या अपने सह-कलाकार जॉन के साथ बहुप्रतीक्षित रिलीज के लगातार प्रचार में व्यस्त चल रही हैं।

    अभिनेत्री फिल्म में एक राजनेता की भूमिका निभा रहीं है, जिसे एक मजबूत और सशक्त महिला के रूप में सबसे अच्छी तरह से परिभाषित किया गया है। अपने किरदार को सार्थक करने के लिए दिव्या ने अभूतपूर्व तैयारी की है।

    अपने निर्देशक मिलन मिलाप जावेरी और उनके मार्गदर्शन के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने कहा कि मिलाप ने मुझे बताया था कि मेरा किरदार आज की पीढ़ी की मजबूत और सशक्त महिला को चित्रित करना है जो कार्य-जीवन में संतुलन बनाए रखती है और जो सही है उसके लिए खड़ी होती है। मैंने अपनी क्षमता के अनुसार मेरी भूमिका को कैसे चित्रित किया जाए, यह समझने के लिए ‘आंधी’ जैसी कई प्रतिष्ठित फिल्मों को देखा है।

    दिव्या कहती हैं कि मेरे लिए किरदार में ढलना विशेष रूप से कठिन था क्योंकि मुझे अपनी भूमिका के लिए वजन बढ़ाना पड़ा। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अपना एक नया पक्ष दिखाने का मौका मिला है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक ‘सत्यमेव जयते 2’ में मेरे काम का आनंद लेंगे।

    इस फिल्म के साथ दिव्या ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ में ऋचा चड्डा, ‘थलाइवी’ में कंगना रनौत और ‘आंधी’ में सुचित्रा सेन जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में राजनेताओं के किरदारों को निभाया है।

    मिलन मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।