Tag: HARAK SINGH RAWAT

  • उत्तराखंड में भाजपा की लिस्ट, 9 उम्मीदवारों में पूर्व सीएम की बेटी का भी नाम, कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए घोषित किए 89 उम्मीदवार

    उत्तराखंड में भाजपा की लिस्ट, 9 उम्मीदवारों में पूर्व सीएम की बेटी का भी नाम, कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए घोषित किए 89 उम्मीदवार

    द न्यूज 15 
    नई दिल्ली  । भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव   Elections 2022) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु भूषण खंडूरी को कोटद्वार से उम्मीदवार घोषित किया है। केदारनाथ विधानसभा सीट से शैला रानी रावत को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
    भाजपा ने 2017 के चुनाव में कोटद्वार से जीत दर्ज की थी। हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाले हरक सिंह रावत ने यहां से चुनाव जीता था। वहीं, ऋतु खंडूरी ने पिछले चुनाव में यमकेश्वर से जीत दर्ज की थी। भाजपा ने पिरंकलियार ने मुनीश सैनी को टिकट दिया है और रानीखेत से प्रमोद नैनीवाल को उम्मीदवार बनाया है। जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुंआ से मोहन सिंह बिष्ट, हलद्वानी से जोगिंदरपाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को टिकट दिया गया है। उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 89 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। बुधवार को जारी की गई इस लिस्ट में 37 महिलाओं को पार्टी ने टिकट दिया है। पहले की तरह ही इस लिस्ट में भी महिलाओं की हिस्सेदारी 40 फीसदी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनावों के ऐलान से पहले इसको लेकर वादा किया था।
    उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक कुल 255 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, जिसमें कुल 103 महिलाओं को टिकट दिया गया है। बेहट से पूनम कम्बोज, बिजनौर से अकबरी बेगम, नूरपुर से बालादेवी सैनी और हाथरस से सरोज देवी को पार्टी ने टिकट दिया है। इनके अलावा कई और महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
    कांठ से मोहम्मद इसरार सैफी को पार्टी ने टिकट दिया है, गंगोह से अशोक सैनी को टिकट दिया गया है, देवबंद से राहत खलील को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। पार्टी से सहारनपुर से संदीप राणा को उम्मीदवार बनाया है। नकुड़ से रणधीर सिंह को टिकट दिया गया है। फिरोजाबाद से संदीप तिवारी को टिकट दिया गया है और अलीगंज से सुभाष चंद्र वर्मा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।
    बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को होगा और सातवें एवं अंतिम चरण के लिए मतदान सात मार्च को होगा, 10 मार्च को परिणाम घोषित होंगे।

  • CM धामी ने हरक सिंह को किया बर्खास्त, BJP ने भी निकला 6 साल के लिए

    CM धामी ने हरक सिंह को किया बर्खास्त, BJP ने भी निकला 6 साल के लिए

    द न्यूज़ 15
    नई दिल्ली/देहरादून। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को उत्तराखंड मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है। कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच भाजपा ने उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें सरकार और भाजपा दोनों से ही 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

    मुख्यमंत्री द्वारा सख्त कदम उठाने से पहले पार्टी ने भी अनुशासनहीनता को स्वीकार नहीं करने का हवाला देकर रावत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

    बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हरक सिंह रावत पिछले लंबे समय से भाजपा से नाराज चल रहे थे। रावत लगातार अपनी नाराजगी को सार्वजनिक तौर पर जता भी रहे थे। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत भाजपा से अपने और अपनी बहू, दोनों के लिए विधानसभा का टिकट मांग रहे थे। लेकिन भाजपा ने साफ तौर पर उन्हें यह कहते हुए मना कर दिया कि एक परिवार से दो लोगों को टिकट नहीं दिया जा सकता।

    शनिवार को उम्मीदवारों का चयन करने के लिए देहरादून में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल नहीं होकर रावत ने यह इशारा कर दिया था कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो भाजपा छोड़ सकते हैं। रविवार को जैसे ही रावत के कांग्रेस के एक बड़े नेता से मुलाकात करने और सोमवार को कांग्रेस में शामिल होने की खबर आई, भाजपा ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रदेश सरकार और पार्टी, दोनों से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया।

    भाजपा आलाकमान ने यह सख्त एक्शन लेकर हरक सिंह रावत के समर्थक विधायकों और पार्टी पर दवाब डालने की कोशिश करने वाले तमाम नेताओं को यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी अब किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी।