Tag: DELHI WEATHER

  • DELHI WINTER: दिल्ली में शिमला से भी ज्यादा ठंड, 2 डिग्री लुढ़का तापमान, अगले 5 दिनों में पारा शून्य से नीचे जाने के आसार

    DELHI WINTER: दिल्ली में शिमला से भी ज्यादा ठंड, 2 डिग्री लुढ़का तापमान, अगले 5 दिनों में पारा शून्य से नीचे जाने के आसार

    DELHI WINTER: दिल्ली में रिकॉर्ड तौर ठंड का प्रकोप जारी है। दिल्ली में इस साल बीते बुधवार को पिछले 80 सालों का रितॉर्ड ब्रेक सीजन बताया गया। ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। लोग अलाव जलाकर ठंड से अपना बचाव कर रहे है।  दिल्ली में कल मौसम का सबसे सर्द दिन रहा, तो आज भी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में घने कोहरे के साथ-साथ जबरदस्त ठंड है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली में कई पहाड़ी इलाकों से ज्यादा ठंड दर्ज की गई। दिल्ली के लोधी रोड इलाके में कल मिनिमम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सफदरजंग इलाके में 3 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली ही नहीं, यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी इस वक्त ज़बर्दस्त ठंड है।

    राजधानी में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी

    बात अगर शीतलहर कि करें तो शीतलहर का सितम भी दिल्ली में वैसा ही बना हुआ है। राजधानी में शीतलहर का असर फिलहाल थमने वाला नहीं है। साथ ही साथ गिरता तापमान भी ठंड के असर को और भी बढ़ा रहा है इसी वजह से दिल्ली में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हैरानी कि बात ये है कि ठंड ने पिछले दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है इससे पहले 2021 में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। इसी कारण अब मौसम विभाग ने दिल्ली में 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। दूसरी और देखें तो यातासात पर भी असर देखने को मिल रहा है। कोहरे से दिल्ली में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। वहीं कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

     

    बर्फबारी नहीं होने पर पर्यटक नाराज़

    दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। वही भारत के कई हिस्सों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। जिसे देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे है। बतां दे हिमाचल में समय पर बारिश और बर्फबारी नहीं होने से हालात काफी बिगड़ गए हैं। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल स्पीति और मनाली में हल्की बर्फबारी हुई, लेकिन शिमला और कुफरी जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर बर्फ नहीं गिरने से पर्यटकों के हाथ मायूसी लगी।

  • Delhi Weather: आने वाले दिनों में ठिठुरेगी दिल्ली, क्रिसमस पर और ठंड बढ़ने का अनुमान, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

    Delhi Weather: आने वाले दिनों में ठिठुरेगी दिल्ली, क्रिसमस पर और ठंड बढ़ने का अनुमान, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

    Delhi Weather: दिल्ली की सर्दी युं तो काफी मश्हूर है, लेकिन ये सर्दी बहुत बार लोगों के लिए परेशानी का सबक भी बन जाती है । जैसे-जैसे शहर का तापमान गिरता है, दिल्ली में घने कोहरे की चादर छा जाती है। तापमान की गिरावट के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्‍ता मतलब एयर क्वालिटी(AQI) भी गिर रही है ।

    दिल्ली में कड़ाके की ठंड दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । लोग ठंड से बचने के लिए, सड़कों पर आग से हाथ तापते नज़र आ जाएंगे । जाते हुए दिसंबर में राष्ट्रीय राजधानी समेत देश भर के विभिन्न राज्यों में अचानक तेजी से ठंड बढ़ गई है । बढ़ती सर्दी के बीच, मौसम विभाग ने और ज़्यादा सर्दी बढ़ने के संकेत दिए हैं ।

    delhi weather
    बात करें मौसम के हाल की, तो 24 दिसंबर यानी आज की सुबह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा ।

    मौसम विभाग (IMD) का अनुमान

    मौसम विभाग ने बढ़ती सर्दी के संदर्भ में चेतावनी जाहिर की है । IMD ने कहा है कि नए साल से पहले ही दिल्ली में और भी ठंड पढ़ सकती है । IMD के पहले के अनुमान के हिसाब से, रविवार और सोमवार को दिल्ली का न्युम्तन तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, वही अतिक्ततम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। इस के साथ-साथ IMD ने coldwave यानी शीतलहर का भी अलर्ट जाहिर किया है।

    सर्दी के साथ- साथ दिल्ली पर प्रदूषण की भी मार

    दिल्ली में सर्दी से लोग पहले से ही ठिठुर रहें हैं और साथ ही सुबह के समय घने कोहरे का प्रकोप भी झेल रहें हैं । इसी के साथ दिल्ली प्रदूषण की भी मार झेल रहा है । मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली की Air quality मौजूदा समय में खराब कैटेगरी में बनी हु्ई है । शहर का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार है और ये एक खराब श्रेणी में मानी जाती है । IMD के मुताबिक दिल्ली में कोहरा और धुंध अभी और परेशान कर सकता है ।

    दिल्ली के स्कूलस बढ़ती ठंड के चलते बंद

    तेज़ी से बढ़ती ठंड के बीच 22 दिसंबर को दिल्ली सरकार ने स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया। दरअसल, सरकार की ओर से कहा गया है कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच बंद रहेंगे। लेकिन 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 के बीच 9 वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास चलती रहेगी । इसके चलते, शिक्षा निदेशालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि दो शिफ्ट में स्कूल खोले जाएं। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 से 12.50 तक और दूसरी 1.30 से 5.50 तक है।

  • दिल्ली में शाम तक हो सकती है हल्की बारिश

    दिल्ली में शाम तक हो सकती है हल्की बारिश

    द न्यूज़ 15
    नई दिल्ली। दिल्ली में शाम तक हल्की बारिश होने की संभावना है। ये जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को दी।

    मौसम विभाग ने 21 से 23 जनवरी के बीच राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। लगभग उसी समय, उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

    शुक्रवार सुबह 8.30 बजे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 डिग्री और 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सापेक्षिक आद्र्रता 95 प्रतिशत हैं।

    दिल्ली में गुरुवार शाम तक अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री कम और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये मौसम के औसत से तीन डिग्री ज्यादा है।

    इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुमानों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 353 पर बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है।