Tag: delhi crime

  • बच्चो को नोच खाते थे दरिन्दे

    बच्चो को नोच खाते थे दरिन्दे

    आखिर क्या था निठारी हत्याकांड मामला ?

    निठारी कांड
    निठारी कांड

    निठारी कांड में दोषी सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर की मौत की सजा को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है, जिसने हाल ही में अपना फैसला सुनाया है. निठारी मामला भारत के नोएडा के पास एक गाँव निठारी में हुई सिलसिलेवार हत्याओं और यौन शोषण का एक भयानक उदाहरण है।

    नॉएडा सेक्टर 31, कोठी
    नॉएडा सेक्टर 31, कोठी

    यह मामला दिसम्बर 2006 में नॉएडा सेक्टर 31 के निठारी गाँव से सामने आई है, जहां आज भि बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस मर्डर केस के बारेमे याद करते है तो दिल देहेल जाती है, बताया जाता है निठारी गाव के Businessman Moninder Singh Pandher के कोठी नंबर D-5 में 17 बच्चो को अगवाह कर उनके साथ दुष्कर्म करने के बाद उनको कई टुकड़ो में काट के आस-पास के नाले और एक कुएं में उनके शव को फेकने का दावा किया गया है.

    बताया जाता है की इस कोठी के लोग पहले मासूम बच्चो को बहला-फुसला कर अपने पास बुलाते थे इसके बाद उन बच्चो के साथ हैवानियत पार कर उनकी बेरहमी से हत्या कर देते थे, क्या-क्या नहीं किया इस कोठी के मालिक और उसके नौकर सुरेंदर कोहली ने मासूम बच्चो को अपनी कोठी में ले जाने के बाद पहले तो उनके साथ दुष्कर्म करते थे  और फिर उनकी गले घोट कर हत्या कर देते थे, और इतना करने के बाद भी जब मन नहीं भरता था तो वो लोग बच्चो के शव को टुकड़ो में काट कर कुछ को पका कर खा जाते थे और वहीँ कुछ को कोठी के आगे बहने वाले नाले में फेक देते थे, हम आपको बता दे यह सिलसिला करीब डेढ़ साल तक चला लेकिन किसीको भी भनक नही हुई की यह मामला कोठी से हो रही है.

    लोगों में शक तब हुआ.. 

    कोली
    कोली

    वहा के लोगो को शक तब हुआ जब कोठी के आगे एक कुएं के पास से बच्चे गायब होने लगे थे मगर गांव वाले ये मानने लगे कि कुएं मे भुत-पिशाचों का डेरा है और वही बच्चो को मार रहा है.

    लेकिन, दिसम्बर 2006 में एक लापता लड़की के जांच के दौरान पता चला की इसकी हत्या Moninder Singh Pandher के नौकर कोहली ने की है और पुलिस ने इस मामले को गहराई से जांच शुरू कर दी और उसके बाद एक के बाद एक मामले खुलते चले गए उस दौरान कोठी के आगे बहने वाले नाले को जांच करने पर कई बच्चो के कंकाल बरामद हुए.

    कोहली को एक रिम्पा हल्दर नाम की युवती के ऊपर हत्या के जुर्म 2005 में अदालत ने मृत्युदंड सुनाया था जिसकी पुष्टि अलाहाबाद हाईकोर्ट ने कर दी थि और 15 फ़रवरी, 2011 को इस फैसले पर अपनी मोहर भि लगा दी.

    कहानी यहाँ से होती है शुरू 

    Moninder Singh Pandher and Surinder Koli
    Moninder Singh Pandher and Surinder Koli

    साल 2006, नोएडा का निठारी गाँव, कोठी नंबर D-5 जहा से जब नर कंकाल मिलने शुरू हुए तो पुरे देश में सनसनी फ़ैल गयी सीबीआई को जांच के दौरान मानव हड्डियों के हिस्से और 40 ऐसे पैकेट्स मिले थे जिसमे मानव अंगो को भर कर नालो में फेका गया था उसके बाद पुलिस ने Moninder Singh Pandher और सुरेंदर कोहली को अगवा कर लिया, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब,

    7 MAY 2006 को पायल नाम की लड़की लापता हुई 

    Delhi, निठारी काण्ड
    Delhi, निठारी काण्ड

    पायल जब Moninder Singh Pandher के कोठी में रिक्शे से आई तो उसने रिक्शे वाले को रुकने को बोला और कहा वो कोठी के अन्दर से पैसे ले कर आ रही है, मगर रिक्शे वाले के बहोत देर इंतज़ार करने के बाद भी वह लड़की जब कोठी के बहार नही आई तो रिक्शा वाला खुद कोठी के पास जाकर जब कोठी की गेट खाट-खटाया तो दरवाजे पे सुरेंदर कोल्ही को पाया जिसने रिक्शे वाले को बताया की पायल तो काफी देर पहले हि जा चुकी है.

    मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक रिक्शे वाले ने बयान में कहा कि वह कब से कोठी के बहार हिं खड़ा था उसने लड़की को बहार आते हुए देखा हिं नहीं और रिक्शे वाले ने यह बात पायल के घरवालों को सूचित कर दिया जिसके बाद पायल के पिता नन्दलाल ने पास के ठाणे में FIR दर्ज करवाया की उसकी बेटी कोठी से गायब हो गयी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी.

    इससे पहले निठारी गाँव से दर्जनों बच्चे गायब हो चुके थे पुलिस को जाँच के दौरान पता चला कि पायल के पास एक फ़ोन था जो की घटना के बाद बंद आ रहा था इसके बाद पुलिस ने जब फ़ोन की डिटेलिंग निकाली तो मुंबई से ले कर तमाम जगहों के नंबर मिले जिसके बाद हिं पुलिस ने पंधेर के कोठी में छापा मारा और इसके बाद निठारी का काला सच सामने आया. कोहली को सिसिलेवर हत्यारा करार देने के लिए अदालत ने कहा था की उसके प्रति कोई भी दया नहीं दिखाई देनी जानी चाहिए.

    Nithari killings
    Nithari killings

    कोहली के खिलाफ कुल 16 मामले दर्ज किये गए उसके नियुक्ता मोहिंदर सिंह पन्हेल को भि पिम्पा हल्दर मामले में मृत्युदंड सुनाया गया था लेकिन अलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसे बरी कर दिया, कोहली के खिलाफ दर्ज 16 मामलो में से 5 में उसे मृत्युदंड सुनाया गया और बाकि अभी विचारधीन बताया जा रहा है, इसमें 13 फरवरी, 2009 को CBI विशेष न्यायधीश प्रमा जैन ने सुरेन्द्र कोहली और मोनिंदर पन्हेल को फासी की सजा सुनाई थि.

    कालांतर ने अलाहाबाद हाईकोर्ट में पंधेर को बरी कर दिया जबकि सुरेंदर की सज़ा बरक़रार राखी गयी, सुप्रीम कोर्ट ने भि सुरेन्द्र की सज़ा को बरक़रार रखते हुए अपिल को खारिज़ कर दिया.

    इसके बाद कई ऐसेही मामलो में हाईकोर्ट तक तो घशिटा गया मगर कभी ये आरोपी फांसी के फंदों में नहीं चढ़ा, वहीँ 16 Oct को भी अलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुरेंदर को बरी कर दी और साथ ही जितने भी आरोप लगे थे सभी खारिज़ कर दी गयी. और सवाल यहाँ यह उठ रही है की आखिर कब तक इनलोगों को बरी और इनके मामलो को ख़ारिज कीया जायेगा और जो 16 बच्चों की लापता हुई उनकी जवाबदेहि कोवन करेगा कोवन सुनेगा उनकी माता पिता के आसुओं की आवाज़ को और कब उठेगा ये

  • Delhi: माता मसानी चौकी दरबार का हुआ भांडा फोड़

    Delhi: माता मसानी चौकी दरबार का हुआ भांडा फोड़

    Mata masani chowki baba
    Mata masani chowki baba

    तो आज हम खोलने जा रहे है दिल्ली के माता मसानी चौकी बाबा की पोल, जो कि अब गिरफत में है, जिसको अब बलात्कारी बाबा के नाम से भि लोग बुला रहे है.

    हम आपको बताते हुए चले की पहले तो राम-रहीम, आसाराम और राधे माँ,और न जाने कितने ही बाबाएं सलाखों के पीछे अपनी घिनौनी हरकतों की वजहों से ठाणे के चक्कर लगा चुके है और अब भी अन्दर ही है. कुछ अपनी मस्तस्क पर तिलक, तो कोई अपने आश्रम के प्रशाद खिलाकर बदनाम है और कोई अपनी पंडाल में नाच दिखा कर लोगो को लुभाते है और न जाने कितने ढोंगी बाबाये इसी तरिके से मासूम लोगो को अपना सीकर बनाते गए है और कितनी हि महिलाये इनकी हैवानियत का शिकार होती है.

    और मुद्दा यहाँ यह उठ रहा है आखिर ये सारे जो ढोंगी-पाखंडी बाबाये जो है उनको क्या लगता है कि उनकी ये घिनौनी हरकते कभी सामने नही आएँगी ? या फिर इन्हें ऐसा लगता है की इनको जों लोग फॉलो कर रहे है, मान रहे है, उनकी कभी आँख खुलेगी हि नहीं ?…….. जो कि अपने आपको भगवन स्वरुप बताते है और मासूम लोग जब इनके पास भरोसे के साथ इनके पंडालो या शिविरों मे आते है तो बड़ी भक्ति और आस्था के साथ आते है वो ही पब्लिक वही लोग जो कल तक आ कर इनको पूजते और मानते थे उन्हें इनके घिनौनी हरकतो का पता चलता है तो इन्हें गन्दी-गन्दी गलियां और आरोप लगाते नही थमते.

    तो आज हम लाये है दिल्ली से ऐसी ही घिनौनी हरकते करता हुआ बलात्कारी बाबा जिसका असल नाम तो स्वयंभू बाबा है पर इसको फॉलो करने वाले लोग और इनके भक्त माता मसानी चौकी बाबा के नाम से चर्चित में था.

    और उसके ऊपर महिलाओं ने यौन उत्पीडन का आरोप लगाया है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

    तो हम आपको बताते हुए चले की ये जो मसानी चौकी बाबा है, उसका youtube चैनल भी है.

    दिल्ली पुलिस ने दिया बयान 

    Deputy Commissioner of Police M.Harshvardhan
    Deputy Commissioner of Police M.Harshvardhan

    दिल्ली पुलिस के अधिकारीयों ने जानकारी देते हुए बताया कि “राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीडन कर रहा था जिसके आरोप में यह 33 वर्षीय के स्वयंभू बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है,

    और इस सिलसिले में पुलिस उपायुक्त M.Harshwardhan ने बताया की स्वयम्भू बाबा को द्वारका, U.P थाना में योन-उत्पीडन की दो शिकायतों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, और उसकी एक youtube चैनल भी बताई जा रही है, जिसकी बड़ी संख्या में followers भि बताये जा रहे है.

    उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि दो आरोपों में पहले तो यह आरोप है की उसने महिला श्रधालुओं को उनकी समस्या के समाधान करने के बहाने से बूलाया और उनसे कहने लगा की उनको गुरु सेवा करनी चाहिए, उसके बाद बाबा ने महिलाओं के साथ यौन उत्पीडन किया और उन्हें यह घटना की जानकारी देने पे उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी गयी थि.

    फ़िलहाल द्वारका के ककरोला गाव से इस ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है इस बाबा पर गंभीर आरोप यह है कि वह कथित तौर पर जो दुखी महिलाएं इसके पास अपनी पीड़ा ले कर आती थि उनको पहले सब ठीक कर देने का दावा कर साथ पैसे भी एठ्ता था फिर मौका पा कर उनका बलात्कार किया करता था, जी हा इतना ही नही वही पीडितो को बाद में धमकियों के साथ ब्लैकमेल भी करता था.

    जानकारी के मुताबिक Delhi Police के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, जिला पोलिस ने भारतीय दंड सहितक धारा 376 और 506 के तहत दो केस दर्ज कर दिया गया है.

    पुलिस ने कहा की आगे कि जांच रही है, महिलाओं के साथ जो यंग उत्पीडन शोषण और भेदभाव होता है उसका प्रभाव न केवल मंक्सिक रूप से पड़ता है बल्कि उनके साथ-साथ उनपर किये जाने वाले यौन उत्पीडन का शारीरिक प्रभाव भी पड़ता है.

    अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्या है सच? क्या इसी तरह से सारे ढोंगी बाबा मासूमो को अपना शिकार बनाते रहेंगे यह गलती बाबा की कहे या फिर जो लोग बिना सोचे-समझे बस बहकावे में आकार अपनी आँखों में पट्टी बांधकर इनको फॉलो करते है, आप सतर्क रहिएगा तो ऐसी कोई भी धोखा-धडी और फ्रॉड नही कर पायेगा.

  • Delhi: NCB Constable की पत्नी समेत दो बच्चे मृत पाए गए

    Delhi: NCB Constable की पत्नी समेत दो बच्चे मृत पाए गए

    Delhi: NCB कांस्टेबल की पत्नी और दो बच्चों की दुखद आत्महत्या

    • 27 वर्षीय एक महिला और उसके दो छोटे बच्चे अपने दक्षिणी दिल्ली स्थित घर में मृत पाए गए, जो स्पष्ट रूप से आत्महत्या का मामला था।
    • महिला की शादी एक एनसीबी कांस्टेबल से हुई थी और घटना की स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।
    • शवों पर चोट के निशान हैं और एसडीएम कानूनी कार्यवाही की निगरानी कर रहे हैं।
    Delhi Suicide Case
    Delhi Suicide Case

    27 वर्षीय एक महिला और उसके दो छोटे बच्चे अपने दक्षिणी दिल्ली स्थित घर में मृत पाए गए, जो स्पष्ट रूप से आत्महत्या का मामला था। महिला की शादी एक एनसीबी कांस्टेबल से हुई थी और घटना की स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। शवों पर चोट के निशान हैं और एसडीएम कानूनी कार्यवाही की निगरानी कर रहे हैं।

    पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया की 27 वर्षीय महिला समेत उसके दो बच्चे 8 अक्टूबर की रात को दक्षिण दिल्ली में अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए यह भी बताया महिला का पति Narcotics Control Bureau (NCB) कांस्टेबल है।

    पुलिस ने जानकारी दी

    Delhi Police
    Delhi Police

    पुलिस के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे किशनगढ़ थाने के मुनिरका गांव में एक महिला द्वारा अपने घर में आत्महत्या करने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मौके पर पहुंचने पर, घर की चौथी मंजिल पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। फायर ब्रिगेड के प्रतिनिधियों ने दरवाजा तोड़ दिया।”

    “उक्त परिसर का निरीक्षण करने पर, तीन शव (एक महिला और दो छोटे बच्चे) गद्दे पर पड़े पाए गए। तीनों शवों की पहचान वर्षा शर्मा और उनके चार और ढाई साल के दो बच्चों के रूप में की गई। ।” अधिकारी ने कहा.

    उन्होंने यह भी बताया, “तीनों मृतकों की कलाइयों पर तेज चोटें थीं। एफएसएल और क्राइम टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि वर्षा की शादी 2017 में जगेंद्र शर्मा से हुई थी। शर्मा नारकोटिक्स में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे।” नियंत्रण ब्यूरो। हमने किया।” अधिकारी।

    साथ ही, “एसडीएम को जांच करने के लिए सूचित किया गया है और वे कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।”

     

     

  • हैवानियत की सारी हदें पार, 3 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार

    हैवानियत की सारी हदें पार, 3 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार

    देश की राजधानी दिल्ली के फतेहपुरी बेरी से एक ऐसी घटना सामने आई है दो आपकों अंदर से झकझोंर देगी और आप ये सोचने पर मजबूर हो जायेंगे कि कोई इतना हैवान कैसे हो सकता है। दरसअल एक 3 साल की बच्ची से गैंग रेप का मामला सामने आया है। 2 लोगों ने मिलकर 3 साल की मासूम के साथ इस घटिया हरकत को अंजाम दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिलीं जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक महिला अपनी तीन साल की बेटी के साथ फतेहपुर बेरी थाने आई और इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई अधिकारी ने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी सुबह लापता हो गई थी। जब वह अपनी बेटी की तलाश कर रही थी, तो उसके पड़ोसी ने महिला को बताया कि उसने उसकी बेटी को जंगल के पास टहलते हुए देखा था। पड़ोसी ने दो व्यक्तियों को एक ही दिशा में जंगल क्षेत्र की ओर जाते हुए भी देखा था। कुछ देर बाद बच्ची रोती हुई मिली।

     

    महिला ने जब उसकी बच्ची ने से पूछा कि क्या हुआ तो बच्ची ने कुछ नहीं कहा बस रोती रही। जिसके बाद महिला ने देखा कि उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा है जिसके बाद उसने अपने पतिु को सारी घटना बताई। पीड़िता (बच्ची) को मेडिकल जांच और इलाज के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि लड़की को जंगल में ले जाने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय रामनिवास पनिका और 22 साल के शक्तिमान सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी शादीशुदा हैं और कूड़ा रीसायकल करने वाली एक कंपनी में बतौर हेल्पर काम करते हैं। वहीं, बच्ची की हालत देंख उसके माता-पिता का बुरा हाल है। आपको बता दे ये पहली बार नहीं है जब इस रतह का मामला सामने आया हो इससे पहले भी कई ऐसे हैवानियत भरे मामलें सामने आये है।

  • हेड कॉन्स्टेबल के सीने पर 2 बार चाकू से किया वार, हालत गंभीर

    हेड कॉन्स्टेबल के सीने पर 2 बार चाकू से किया वार, हालत गंभीर

    छावला – दिल्ली के छावला इलाके से एक और पुलिस पर चाकू से वार करने का मामला सामने आया है। इससे पहले उत्तम नगर में एक एएसआई अधिकारी की चाकूऔं से गोतकर हत्या का मामला सामने आया था। दरसअल छावला इलाके में ड्यूटी के दौरान हेड कॉन्स्टेबल पर बदमाश ने चाकू से हमला कर फरार हो गया। फिलहाल हेड कॉन्स्टेबल की बालत नाज़ुक बताई जा रही है और फिलहाल वह आईसीयू मे भर्ती है। बताया जा रहा है जब पुलिस देर रात आरोपी बदमाश को पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाश को गोली मारनी पड़ी। वही सूत्रों से मिलीं जानकारी के मुताबिक कुतुबमिनार इलाके में ऑटो के किराये को लेकर दो पक्षो में विवाद हो रहा था, जिसके बाद ऑटो वाले से झगड़ा कर रहे हैड कॉस्टेबल रिंकू ने पकड़ लिया, जिसके बाद बदमाशो ने हेड कॉन्स्टेबल को सीने पर 2 बार चाकू से वार किया और फरार हो गया।

    इसके बाद रिंकू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश सन्नी कुतुब विहार इलाके के एक घर में छुपा हुआ है। जहां पुलिस आरोपी को पकड़ने गई लेकिन खूनी बदमाशों ने पुलिस पर ही 3 राउंड फायरिंग कर दी। जिसके बाद घायल अवस्था में आरोपी को भी एडमिड कराया गया। इसके अलावा उनके ठिकाने वाली जगह से 3 अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके आलावा आरोपी के ठिकाने से देसी कट्टा,जिंदा कारतूस और और कई हथियार भी बरामद किये है। लेकिन इन ्बके बीच ये सवाल फिर खड़ा हो गया है इन लोगों के बुलंद हौसले के पीछे कौन है,जो इन्हें किसी का खौफ नहीं रह गया।

     

     

     

  • कंझावला- बिल मांगा तो दुकानदार पर तान दी बंदूक

    कंझावला- बिल मांगा तो दुकानदार पर तान दी बंदूक

    कंझावला- दिल्ली में आये दिन लूट के मामले सामने आते रहते है। हाल ही में मंगलवार देर रात एक ओर मामला सामने आया है। जहां पर बेखौफ अपराधियों ने रेस्टोरेंट के बिल काउंटर पर बैठे व्यक्ति पर बिल मांगने के दौरान बंदूक तान दी। दरसअल लाडपुर गांव में देर रात ग्राहक बनकर आये तीन आरोपियों ने पहले तो खाने का समान ले लिया फिर जब उन से बिल मांगा गया तो उन्होंने उस पर पिस्टल तान दी। वही विवाद बढ़ने पर आरोपी रेस्टोरेंट में ही बंदूक छोड़कर फरार हो गये। हालांकि इस घटना में पुलिस से मिलीं जानकारी के मुताबिक किसी को चोंट नहीं आई है। और आरोपियों के द्वारा किसी तरह की कोई फाइरिंग नहीं की गई।

    तीनों आरोपियों ने स्नेक्स ऑडर किया था। इसके बाज जब पेमेंट की बारी आई तो बंदूक तान दी। जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने पीसीआर के जरिये पूरी घटना की जानकारी दी। हालांकि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामलें की जांच की जा रही है।

  • बदमाशों को अब नहीं रहा खौफ,सबके सामने तानी बंदूक

    बदमाशों को अब नहीं रहा खौफ,सबके सामने तानी बंदूक

    रूप नगर- दिल्ली के रूप नगर इलाके से एक और लूट और हत्या की कोशिश का मामला सामने आया। जहां 2 बाइक पर सवार 4 युवक आते है और एक आदमी पर बंदूक तान देते है और रूप नगर इलाके में हुई वारदात के वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि चार बदमाश मिलकर हनी कुमार कालरा को जमीन पर पटकर पीट रहे हैं और उनका बैग छीनने की कोशश करते है, इतना ही नहीं जब व्यक्ति भागने की कोशिश करता है तो उसके एक पैर पर गोली चला देते है। जिसके बाद आरोपी उस व्यक्ति से 5 लाख रूपये लूट लेते है। थोड़ी देर बार सड़क से एक कार वाला आता है और उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश करता है लेकिन जो आरोपी होते है वह उसे भी नहीं बकशते और उस कार चालक पर भी बंदूक तान देते है जिसके बाद डर के मारे वह कार चालक चला जाता है।

    घटना सोमवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस खौफनाक वारदात से जो सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है वह ये है कि क्या इन बदमाशों का कोई माई-बाप नहीं है जिससे ये डरे। क्या इन आरोपियों के अंदर डर नाम की चीज़ खत्म हो गई है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है,लेकिन अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार दुकानदार के बैग में 2 लाख रुपये थे।

  • कुत्ते से परेशान पड़ोसी ने किया एसिड अटैक

    कुत्ते से परेशान पड़ोसी ने किया एसिड अटैक

    उत्तम विहार- दिल्ली के उत्तम नगर उलाके से एर हैरतंगेज घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने मामूली विवाद पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया। दरसअल एक व्यक्ति अपने कुत्ते को टहलाने लेकर गया था लेकिन ये बात उसके पड़ोसी को रास ना आई और दोनों पक्षो के बीच कुत्ते को टहलाने को लेकर विवाद हो गया। ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई,इतने में दूसरे पक्ष के कुत्ते के मालिक पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया जिसके कारण कुत्ते का मालिक हल्का झुलस गया, जिसका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है।

    हालांकि घायलों का एमएलसी अभी तैयार नहीं हो सका है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि हमले के लिए टॉयलेट क्लीनर लिक्विड का इस्तेमाल किया गया था । वही पुलिस ने आरोपी के घर से टॉयलेट क्लीनर की बोतल बरामद कर ली है। वही पुलिस ने पीड़ित के बेटे का ब्यान भी दर्ज कर लिया है। और सबूतों के आधार पर मामलें की जांच कर रही है।

  • बीयर की बोतल से महिला कैब ड्राइवर की गर्दन पर किया वार

    बीयर की बोतल से महिला कैब ड्राइवर की गर्दन पर किया वार

    कश्‍मीरी गेट- दिल्ली में जिस तरह से रोज़ लूट-पात और चाकूओं से हमले की वारदाते सामने आ रही है उससे तो यही लग रहा है कि उन पर लगाम लगाने वाला कोई है नहीं। दिल्ली में आये दिन ऐसी घटनाये आ रही है जो आत्मा को झकझोंर कर रख देती है। अब तो आरोपी महिला कैब ड्राईवरों को भी अपना शिकार बना रहें है। बीते सोमवार कश्मीरी गेट के पास से एक ऐसी ही वारदात सामने आयी है,जिसके बाद से अब कैब ड्राइवरों में भी खौंफ पैदा कर दिया है। दरसअल 9 जनवरी, 2023 की रात को दिल्ली के ISBT के पास प्रियंका नाम की एक उबर कैब ड्राइवर पर लूटपाट के इरादे से दो लोगों ने हमला कर दिया।

    इस दौरान प्रियंका को काफी गंभीर चोटें आई है। इतना ही नहीं प्रियंका की गर्दन और शरीर पर 10 टांके भी लगे है। महिला ने बताया कि उन्हें रात में एक कस्टमर की कॉल आई थी रास्ते में कोहरा काफी ज्यादा था, इसलिए वो गाड़ी धीरे चला रहीं थीं। कैब ड्राइवर ने बताया कि पत्थर मेरे सर पर लगा और कांच के टुकड़े मेरे बॉडी पर आ गिरे। आगे प्रियंका ने बताया कि उन्होंने बहुत देर तक UBER में इमरजेंसी पर कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया. उन्होंने पैनिक बटन भी दबाया लेकिन वहा से कोई रिस्पॉस नहीं आया। उन्होंने कई बार पुलिस को कॉल किया लेकिन पुलिस भी आधा घंटा देरी से पहुंची।

  • DELHI CRIME: ATM कैश वैन के गार्ड को सरेआम मारी गोली,8 लाख रूपये लेकर फरार

    DELHI CRIME: ATM कैश वैन के गार्ड को सरेआम मारी गोली,8 लाख रूपये लेकर फरार

    वजीरावाद- दिल्ली में मंगलवार को दिनदहाड़े आईसीआईसीआई ATM कैश वैन के गार्ड की सरेआम गोली मारकर हत्या कर 8 लाख रूपये लूटने का मामला सामने आया है। इस खूनी वारदात को नॉर्थ दिल्ली के वजीरावाद इलाके में अंजाम दिया गया। इस दौरान गार्ड ने लुटेरों से बचने की कोशिश की लेकिन लुटेरों ने गोली मार दी,और कैश लूट कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है,वही पुलिस का कहना है कि किसी इनसाइडर व्यक्ति ने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया। आस-पास के लोगों का कहना है कि दो लोग पैदल चलकर आते है और गार्ड को गोली मार देते है। पुलिस ने आसपास करीब 20 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली है। उसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

    इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ सुरक्षा गार्ड उदयपाल सिंह मूलरूप से जसराना गांव, फिरोजाबाद यूपी का रहने वाला था। इसका परिवार दिल्ली के अरविंद मोहल्ला, घोंडा, शास्त्री पार्क में रहता था। इसके परिवार में पत्नी सुनीता व अन्य सदस्य हैं। पिछले कई सालों वह एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। कंपनी के गार्ड सीएमएस कंपनी की वैन पर सुरक्षा गार्ड के रूप में रहते हैं। पुलिस वैन के बाकी कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल से जिस व्यक्ति ने कॉल की इस व्यक्ति का कहना है कि वह देख नही पाया कि आरोपी किस ओर भागे है। संभावना जताई जा रही है कि वारदात को अंजाम दिलवाने में किसी करीबी का हाथ है।