Tag: anushka new film

  • अर्जुन कपूर ने किया Anushka Sharma की फ़ोटो पर ऐसा comment!

    अर्जुन कपूर ने किया Anushka Sharma की फ़ोटो पर ऐसा comment!

    ‘चकदा एक्स्प्रेस’ के लिए शूट कर रहीं हैं Anushka Sharma, फिल्म में वे क्रिकेटेर झूलन गोस्वामी का रोल निभाएंगी। फिल्म के सेट से उन्होंने कुछ BTS पिक्चर्स शेयर की, फोटोज में उन्होंने ब्राउन कलर की Hoody पहनकर अनुष्का अलग-अलग पोज देती दिखीं। अनुष्का ने अपने Caption में कुछ ऐसी चीज लिखी जिससे सब चकित रह गए।

    पति विराट के लिए इंस्टा पर लुटाया प्यार

    इन दिनों Anushka Sharma फिल्म ‘चकदा एक्स्प्रेस’ के लिए UK में हैं । कुछ दिन पहले अनुष्का ने अपने Husband विराट कोहली के लिए एक प्यार भरा पोस्ट लिखा था।

    Anushka Sharma and Virat Kohli pic

    इंस्टा पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया की वो घर से दूर विदेश में विराट कोहली को बहुत याद कर रही हैं। वहीं अब Anushka Sharma ने फिर से कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिस पर अर्जुन कपूर ने उन्हें Troll किया और रणवीर सिंह हंसते हुए नजर आए।

    ये भी पढ़ें: KWK शो पर गौरी खान ने पहली बार आर्यन खान की गिरफ़्तारी पर तोड़ी चुप्पी

    अर्जुन कपूर ने उड़ाया मज़ाक

    अभिनेता अर्जुन कपूर और अनुष्का शर्मा की दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है। दोनों ही एक दूसरे की टांग खीचने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ते। जैसे ही अनुष्का ने इंस्टा पर नई तस्वीरें Upload करी वैसे ही अर्जुन कपूर ने उन्हें Troll कर दिया। देखिए की आखिर क्या डाला है Anushka Sharma ने।

    Source: Anushka Sharma\ Instagram

    असल में ‘चकदा एक्सप्रेस’ में Anushka क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का रोल अदा करने जा रही हैं। फिल्म के सेट से उन्होंने कुछ BTS पिक्चर्स शेयर की। फोटोज में ब्राउन कलर की Hoody  पहनकर Anushka Sharma अलग-अलग पोज देती दिखीं। हांलाकि, अनुष्का को उनकी ये फोटोज बिल्कुल पसंद नहीं आईं। इसलिए उन्होनें Caption में ये लिखा कि ‘एक भी फोटो अच्छी नहीं लगी मुझे! तो मैंने सोचा हमेशा अच्छी फोटो डालना है ये किसने कहा? तो ये हैं मेरी ok-ok टाइप फोटो जो मैं ना डालती। लेकिन अपनी कीमती सांस इनको खींचने में यूज करी है, तो पोस्ट करना बनता है। चलो ओके बॉय।’

    Anushka Sharma हुईं Troll

    Anushka Sharma ने जैसे ही फोटो पोस्ट करी वैसे ही Comment करने वालों की कतार लग गई। इसी दौरान अनुष्का के खास दोस्त रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने कुछ मजेदार Comment कर डाले।

    Arjun Kapoor and Ranveer Singh comment

    जहां एक तरफ अनुष्का की तस्वीरें देखने के बाद रणवीर सिंह की हंसी नहीं रुकी। वहीं अर्जुन ने लिखा कि Hoody अच्छी है। फोटो खराब है मैं मानता हूं। अर्जुन के इस कमेंट ने फैंस का ध्यान खींचा और पोस्ट हर जगह वायरल होने लगी।

    अगर हम अनुष्का के वर्किंग लाइफ की बात करें, तो अनुष्का अब इस मूवी से Bollywood में 4 साल बाद वापसी करेंगी। इससे पहले उन्हें 2018 में शाहरुख खान की ‘जीरो’ फिल्म में देखा गया था।

    ये भी पढ़ें: Neha Kakkar के रीमेक “ओ सजना” बनाने पर भड़के लोग

    – Taruuna Qasba