Tag: Akhilesh Yadav lashed out at PM Modi. The News15

  • PM मोदी का उनकी मां को अंतिम प्रणाम, भावुक होकर दी दुखद सूचना

    PM मोदी का उनकी मां को अंतिम प्रणाम, भावुक होकर दी दुखद सूचना

    PM Modi Mother heeraben death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बैन पंचतत्व में विलीन हो गई है। हीराबेन मोदी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहीे थी। 100 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने शुक्रवार को तड़के सुबह बहुत भावुक होकर ट्वीट कर सभी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद कई दिग्गज नेता-अभिनेताओं ने ट्वीट कर शोक जताया….

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख-  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी के मां के निधन पर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!

    Pakistan PM शरीफ ने जताया शोक– पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताते हुए लिखा ” मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां के निधन पर मेरी संवेंदनाएं..

    CM of Rajasthan: अशोक गहलोत– सीएम अशोक गहलोत ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माताजी श्रीमती हीराबेन जी के निधन का समाचार दुखद है। इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना है।

    अखिलेश यादव- अखिलेश यादव ने शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि.”

    CM ममता बनर्जी- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा ”समझ नहीं आ रहा कि किन शभ्दों मे दुख बयान करूं, आज मुझे मेरी मां याद आ रहा है। दुख की इस घड़ी में परिवार को शक्ति मिले। मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं. दुख की इस घड़ी में आप आए, आपका आभार. आपकी मां का निधन बड़ी क्षति है।”

    PM of Nepal: पुष्प कमल दहल- नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की ओर से भी शोक जताते हुए कहा गया, “पीएम नरेंद्र मोदी की प्यारी मां हीराबेन के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में, मैं पीएम मोदी और शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

    Information and Broadcasting Minister अनुराग ठाकुर-  सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया। अनुराग ठाकुर ने कहा, “मां को खोना सबसे बड़ा दुख है, लेकिन उनकी ममता, अच्छाई, उनकी सीख और प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा.” मंत्री ने कहा, “ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और अपने श्री चरणों में स्थान दे।”

    CM of Bihar नीतिश कुमार- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुःखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। उन्होंने आगे कहा कि दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के मिधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भावुक कर देने वाला ट्वीट कर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमति हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने पीएम मोदी की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा ”खड़गे श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ हैं।”

    CM of Chhattisgargh भूपेल बघेल- दुख की इस घड़ी मे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दुख जताता हुए ट्वीट कर लिखते है कि माननीय प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। माँ का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है। एक ऐसी क्रिया जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है। इस शोक की घड़ी में ईश्वर प्रधानमंत्री मोदी जी, उनके परिवारजनों को साहस और माता जी को श्री चरणों में स्थान दे। 

    PM मोदी की मां की अंतिम यात्रा- पीएम मोदी मां हीरा बा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने नम आंखों से मां हीरा बा के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इसके पश्चात हीरा बा को गांधीनगर में हिंदू सनातन रीति-रिवाज के मुखाग्नि दी गई।

    
    

    (more…)

  • PM Modi की First Virtual Rally, Akhilesh Yadav पर जमकर बरसे पीएम मोदी | The News15

    PM Modi की First Virtual Rally, Akhilesh Yadav पर जमकर बरसे पीएम मोदी | The News15

    Pm Modi ने First Virtual Rally की, जिसका नाम Janchaupal रखा गया। अपनी Virtual Rally के दौरान Samajwadi Party की Akhilesh Yadav Government को जमकर घेरा।