द न्यूज 15
कौशाम्बी । उत्तर प्रदेश के कौशांबी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना दल के संस्थापक स्व.सोनेलाल पटेल की तारीफ कर बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने कहा कि सोनेलाल पटेल का पूरा जीवन दलितों और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करते गुजरा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने (सोनेलाल पटेल) अपना पूरा जीवन गरीब, शोषित, पिछड़े और दलित के लिए लगा दिया।’ पीएम मोदी मंझनपुर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। सोनेलाल पटेल के बारे में पीएम के इस कथन के दो दिन पहले भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल पर जमकर बरसी थीं।
उन्होंने पल्लवी पर सोनेलाल पटेल के सिद्धांतों से समझौता करते हुए आरोप लगाया कि अपना दल (कमेरावादी) ने समाजवादी पार्टी के सामने समर्पण कर दिया है। पल्लवी यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ कौशाम्बी की सिराथू सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। दरअसल, अनुप्रिया अपनी बहन के खिलाफ केशव मौर्य का प्रचार करने आई थीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने याद करते हुए बताया कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो सोनेलाल पटेल उन्हें फोन करके राज्य में सहकारिता और डेयरी सेक्टर में चल रहे कामों के प्रति अपनी रुचि और उत्साह दिखाते थे। पीएम मोदी द्वारा सोनेलाल पटेल की तारीफ को कुर्मी समुदाय को लुभाने की उनकी कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है। प्रयागराज और कौशांबी में कुर्मी वोटों का अच्छा-खासा प्रभाव है। असल में, कुर्मी और गैर यादव पिछड़ी जातियों के समर्थन से ही 2012 में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर केशव मौर्य पहली बार सिराथू से विजयी हुए थे। 2014 में फूलपुर संसदीय क्षेत्र से जीत ने उनके राजनीति कद को बढ़ाने में और ताकत दी।
भारत के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष खासतौर पर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने सपा पर देश के लिए महत्वपूर्ण और साहसिक निर्णय लेने वाले नेता को महत्व न देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गुजरात में बने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ (सरदार पटेल की ) को देखने पूरी दुनिया से लोग आते हैं।
Category: यूपी विधानसभा चुनाव
-
पीएम मोदी ने कौशांबी में की सोनेलाल पटेल की तारीफ, ‘कुर्मी फैक्टर’ पर है नजर
-
यूपी चुनाव: रोड शो छोड़कर अचानक क्यों निकल गए मनोज तिवारी?
द न्यूज 15देवरिया । यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। नेताओं और राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत पांचवें और छठवें चरण के लिए लगा दी है। इस बीच कल देवरिया पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह रोड शो बीच में छोड़कर अचानक निकलते दिख रहे हैं। इस वीडियो को अलग-अलग दावों के साथ सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। लेकिन रोड शो में मौजूद लोगों और स्थानीय पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ये सारे दावे गलत हैं। दरअसल, वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि देवरिया के बरहज इलाके में मनोज तिवारी का विरोध हो रहा था। जबकि वहां मौजूद लोगों और पुलिस के मुताबिक सच यह है कि मनोज तिवारी हेलीपैड पहुंचने की जल्दी में वहां से बाइक पर निकले थे। असल में सूर्यास्त का समय नजदीक आ गया था और सूर्यास्त होने के बाद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर टेक ऑफ नहीं कर पाता। इसी वजह से मनोज तिवारी रोड शो के दौरान बीच में ही उतरकर हेलीपैड जाने के लिए बाइक से निकल गए। इसमें वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी उनकी मदद की। लोगों का कहना है कि भीड़ मे शामिल तमाम लोग मनोज तिवारी के साथ सेल्फी लेना चाहते थे। पुलिस ने बीच में पड़कर उन्हें रोका और मनोज तिवारी को हेलीपैड के लिए रवाना किया।
गौरतलब है कि मंगलवार को मनोज तिवारी बरहज में भाजपा प्रत्याशी दीपक मिश्रा उर्फ शाका का चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। उनका हेलिकॉप्टर 4:45 बजे एस के इंटर कालेज के मैदान में उतरा। इसके बाद मनोज तिवारी एक खुली जीप में सवार हुए और रोड शो करने लगे। उन्होंने देर से आने के लिए जनता से माफी मांगी और गाना गाकर लोगों से बीजेपी उम्मीदवार को जिताने की अपील की। उधर, शाम ढलने लगी और बताया गया कि अंधेरा हो गया तो हेलिकॉप्टर उड़ नहीं पाएगा।
इसके बाद मनोज तिवारी जीप से उतर गए और एक कार्यकर्ता की बाइक पर सवार होकर हेलीपैड के लिए निकलने लगे। मनोज तिवारी को वहां से जाते देख बीजेपी लोग हल्ला करने लगे। लोग उन्हें रोककर उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहे थे। तब पुलिस बीच में आई और मनोज तिवारी को बाइक से हेलीपैड तक पहुंचने में मदद दी। -
जब रैली में युवक ने मांगी नौकरी तब पुलिस से बोले राजनाथ सिंह, इसे पकड़ना मत, छोड़ देना
सभा में कुछ युवकों ने सेना में भर्ती न होने का मसला जोर-शोर से उठाया, इस पर सिंह ने कहा कि भर्ती निकाली जा रही है, सिंह के इस आश्वासन के बाद भी जब युवकों ने तीन साल से भर्ती लटकने की बात कही तो रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘नेतागिरी’ से बात बिगड़ जाती है
द न्यूज 15
लखनऊ। यूपी के बलिया में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा एक युवक की वजह से बड़ी अजीब स्थिति पैदा हो गई। युवक ने राजनाथ सिंह के भाषण के अंतिम चरण में “गरीबों का मसीहा अखिलेश यादव जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर सभा में मौजूद लोग युवक की तरफ बढ़े तो सिंह ने कहा कि “भैया देखो, ऐसा है कि इस लड़के को पकड़ना मत, कार्रवाई मत करना।”
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा में मंगलवार को कुछ युवकों ने सेना में भर्ती न होने का मुद्दा उठाकर उनके भाषण में व्यवधान उत्पन्न किया। सिंह ने मंगलवार को जिले के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार संजय यादव के समर्थन में बंशीबाजार गांव में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया। सिंह इस दौरान मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यो का उल्लेख कर रहे थे कि तभी उनके भाषण में व्यवधान उत्पन्न करते हुए मीडिया गैलरी के समीप मौजूद कुछ युवकों ने सेना में भर्ती न होने का मसला जोर-शोर से उठाया। इस पर सिंह ने कहा कि भर्ती निकाली जा रही है। सिंह के इस आश्वासन के बाद भी जब युवकों ने तीन साल से भर्ती लटकने की बात कही तो रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘नेतागिरी’ से बात बिगड़ जाती है।
सिंह ने इसके साथ ही कहा, “इस मसले पर मेरी पूरी वेदना है, कठिनाई को समझ रहा हूं। कोरोना महामारी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। सौ साल में ऐसी महामारी से पहली बार हम जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई कार्यों के कारण आज दुनिया में भारत की कोरोना से निपटने को लेकर प्रशंसा हो रही है।” इस बीच पुलिस उपाधीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि रक्षा मंत्री सिंह के भाषण के दौरान “अखिलेश यादव जिंदाबाद” का नारा लगाने वाले युवक की शिनाख्त अंगद यादव के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अंगद यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी का समर्थक युवक ने सिर्फ अखिलेश यादव के समर्थन में नारेबाजी की थी और किसी तरह की हरकत नहीं की थी। -
लगातार गिरा रहे PM पद की गरिमा, दे रहे छोटे बयान- नरेंद्र मोदी पर शिवपाल यादव का पलटवार
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि आप परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं लेकिन आपका तो परिवार ही नहीं है, इसके लिए हम थोड़ी जिम्मेदार हैं
द न्यूज 15
लखनऊ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने यूपी चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि मोदी अपने बयानों से प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम देश की जनता का होता है किसी पार्टी का नहीं, उन्हें ऐसे छोटे-छोटे बयान नहीं देना चाहिए।
गौरतलब है कि यूपी के बहराइच में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में सपा को लेकर कहा था, “परिवारवादियों ने आंतकी हमला करने वालों पर अपना प्यार उड़ेला। जिन लोगों पर यूपी में एक नहीं कई बम धमाकों का आरोप था, ये लोग उन आतंकवादियों को जेल से रिहा करने की साजिश कर रहे थे।” इन आरोपों पर शिवपाल ने कहा कि मोदी छोटे बयान देकर पीएम पद की गरिमा को गिरा रहे हैं। वहीं परिवारवाद के आरोपों पर शिवपाल यादव ने कहा, “राजनीति में किसी को ऐसे ही पद नहीं मिलता है, जनता चुनती है।” उन्होंने कहा कि जैसे डॉक्टर का बेटा डॉक्टर होता है, जज के बेटे जज बनते हैं। तो वहीं अगर कोई राजनीति में अपना पूरा जीवन लगाता है तो उसे हक क्यों नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं लेकिन उनका तो परिवार ही नहीं है, इसके लिए हम थोड़ी जिम्मेदार हैं।
शिवपाल यादव ने सपा के साथ वापस आने को लेकर कहा कि किसी भी परिवार में झगड़े होते हैं। जहां चार बर्तन होते हैं, आवाजें आती हैं। उन्होंने कहा कि जितना विवाद भाजपा में होता है, उतना कहीं नहीं होता। सपा में अब हम सब मिल गये हैं, और अब सूबे में प्रचंड बहुमत से वापसी करेंगे।
वहीं कुछ दिन पहले शिवपाल यादव ने दावा किया कि भाजपा इस बार बौखलाई हुई है और 2022 में उसका सफाया होने वाला है। यूपी चुनाव के ओवरआल नतीजों में सपा गठबंधन के खाते में तीन सौ से अधिक सीटें आएंगी। बता दें कि शिवपाल यादव 25 सालों में लगातार 5 बार जसवंतनगर सीट से जीतते आ रहे हैं। -
उप्र चुनाव : टिकैत समेत किसान नेता करेंगे प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी का दौरा
द न्यूज 15
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में होने वाले मतदान से पहले किसान नेता राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के अन्य नेता इन जिलों का दौरा करेंगे। टिकैत एसकेएम के घटक भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता हैं।
दरअसल एसकेएम कई किसान संगठनों का साझा मंच है जिसने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चले किसानों के आंदोलन का नेतृत्व किया था। भाकियू के प्रवक्ता सौरभ उपाध्याय ने बताया कि एसकेएम 23 फरवरी को प्रयागराज में, 28 फरवरी को गोरखपुर में और दो मार्च को वाराणसी में संवाददाता सम्मेलन करेगा।
उपाध्याय ने बताया, ‘‘किसान नेता राकेश टिकैत, शिवकुमार शर्मा ‘कक्काजी’, योगेंद्र यादव और अन्य नेता एसकेएम के इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान हम यह नहीं कहेंगे कि किसके पक्ष में मतदान किया जाए। हम, बस, लोगों से यह कहना चाहते हैं कि वह उन लोगों को सजा दें जो किसानों के खिलाफ हैं।’’
गौरतलब है कि प्रयागराज में 27 फरवरी को, गोरखपुर में तीन मार्च को और वाराणसी में सात मार्च को मतदान होना है। विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। -
झूठ और कॉमेडी- PM मोदी-शाह के गरीबी वाले बयान पर बिफरे बॉलीवुड एक्टर, बोले, कुर्सी खतरे में है
केआरके ने पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा है कि ना ही हिंदू खतरे में है और ना मुसलमान खतरे में हैं सिर्फ कुर्सी खतरे में हैं।
द न्यूज 15
नई दिल्ली। फिल्म मेकर और एक्टर केआरके अक्सर ही अपने बयानों और ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। चुनावों के दौरान केआरके पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तक भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं पर तंज कसते रहते हैं।
अब एक बार फिर से केआरके ने PM मोदी-शाह के गरीबी वाले बयान पर एक एक कर कई सारे ट्वीट किए हैं। केआरके ने पहला ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हिंदू मुस्लिम ना कभी खतरे में था, ना है, और ना कभी होगा! अगर ऐसा होगा, तो अकबर का सेनापति हिंदू और महाराणा प्रताप का सेनापति मुस्लिम ना होता। हमेशा कुर्सी ही खतरे में रही है और आज भी है।’
केआरके ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोदी जी ने आधिकारिक तौर पर कहा था 2022 तक भारत में कोई गरीब नहीं रहेगा और ना कोई ऐसा होगा जिसके पास पक्का मकान नहीं होगा! अब अमित शाह जी कह रहे हैं कि 2024 तक भारत में कोई गरीब नहीं रहेगा और ना कोई ऐसा होगा जिसके पास पक्का मकान नहीं होगा। योगी जी ने भी कहा होगा साल 2030 कोई गरीब नहीं रहेगा और ना कोई ऐसा होगा जिसके पास पक्का मकान नहीं होगा! फुल टाइम झूठ और कॉमेडी!’
दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘अमित शाह ने कहा- मोदी जी ने चीन को मंह तोड़ जवाब दे दिया! हाहाहा! हंसो भाई हंसो! हाहाहाहा!’ केआरके के ये ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं और नेटिंस इनपर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने यूं निशाना साधा है बल्कि चुनावों के दौरान भी केआरके के तंज खूब वायरल रहे थे। हाल ही में केआरके ने आमित शाह की रैली का एक क्लिप शेयर करते हुए उनका मजाक बनाया था।
अमित शाह का वीडियो शेयर करते हुए केआरके केआके ने लिखा, ‘जो भी 12वीं पास करके इंटरमीडिएट में एडमिशन लेगा, उसको लैपटॉप मिलेगा! और अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको नहीं मिल पाएगा।’
दरअसल, अमित शाह ने रायबरेली में चुनावी रैली के दौरान कह दिया कि 12वीं पास करने के बाद इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने वाले हर स्टूडेंट को लैपटॉप दिए जाएंगे। अमित शाह के इसी बयान का खूब मजाक बन रहा है क्योंकि 12 वीं और इंटरमीडिएट एक ही बात होती है। -
चौथे चरण से सपा को जूझना पड़ेगा अपनों से ही
द न्यूज 15
लखनऊ । यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। वहीं चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इस चरण से माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी को अपने बागी नेताओं से ही कड़ा मुकाबला करना होगा। दरअसल इस चरण की कई सीटें ऐसी हैं, जहां पर सपा से बागी हुए नेता चुनावी मैदान में हैं।
चौथा चरण: बता दें कि यूपी में चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इसमें 16 रिजर्व सीटें भी शामिल हैं। वहीं जिलों की बात करें तो इस चरण में लखनऊ, हरदोई, पीलीभीत, उन्नाव, रायबरेली, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, फतेहपुर और बांदा जिलों में मतदान होगा। बता दें कि इस चरण में कई सपा नेता भी मैदान में हैं जो अपना टिकट कटने के बाद बागी तेवर अपना लिए हैं।
गठबंधन से भी हुआ खेल खराब : दरअसल इस बार सपा राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन में हैं। ऐसे में समझौते के चलते सपा ने कई सीटों को आरएलडी के खाते में दे दिया है। इस स्थिति में कई सालों से अधिक समय से पार्टी के लिए काम कर रहे नेताओं को मायूसी झेलनी पड़ी है। यूपी चुनाव में अब आने वाले मतदान चरणों में अयोध्या की रुदौली सीट और बीकापुर भी शामिल हैं। इन सीटों पर सपा के लिए चुनौती देखने को मिल रही है।
दरअसल रुदौली सीट से पूर्व विधायक अब्बास अली रुश्दी मियां सपा से इस्तीफा देकर बसपा में चले गये और चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बीकापुर में अनूप सिंह भी बागी हुए हैं। इसके अलावा जौनपुर की मड़ियांहू से सपा से टिकट न मिलने पर श्रद्धा यादव व टांडा में वंचित शबाना खातून सपा छोड़कर बसपा प्रत्याशी हो गईं। सपा के लिए कहां-कहां परेशानी बन रहे हैं अपने: श्रावस्ती सीट पर पूर्व विधायक मो. रमजान भी सपा से बगावत कर चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा लखनऊ में बख्शी का तालाब सीट से राजेंद्र यादव व मलिहाबाद में सीएल वर्मा भी सपा से बागी होकर अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।देवरिया की रुद्रपुर सीट से सपा ने पहले प्रदीप यादव को टिकट दिया फिर उनका टिकट काटकर रामभुआल निषाद को प्रत्याशी बना दिया। अब प्रदीप यादव सपा के खिलाफ निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं रामकोला से शंभू चौधरी टिकट भी अपनी उम्मीद पूरी ना होती देख कांग्रेस के उम्मीदवार बन गए हैं। वहीं कुशीनगर जिले की खड्डा सीट से भी विजय प्रताप कुशवाहा ने सपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। गोरखपुर जिले की सहजनवा सीट से मनोज यादव सपा टिकट की उम्मीद में थे। लेकिन टिकट न मिलने पर अब वो कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं यूपी में हाई प्रोफाइल सीट चिल्लूपार सपा ने इस बार बसपा से आए विनय शंकर तिवारी को टिकट दिया है। ऐसे में पहले से ही इस सीट पर सपा से टिकट मांग रही पूनम गुप्ता अब आजाद समाज पार्टी से सपा के लिए चुनौती पेश कर रही है। -
12 लाख सरकारी नौकरी के पद खाली, BJP ने बस अलगाव पैदा किया : सोनिया
द न्यूज 15
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोनिया ने यूपी चुनाव को लेकर कहा कि आपने 5 साल ऐसी सरकार देखी जिसने अलगाव पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा, “12 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी पद खाली हैं, लेकिन सरकार उन पदों को नहीं भर रही है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि घर चलाना मुश्किल हो गया है।”
कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन को लेकर भी मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “लॉकडाउन के दौरान आपका व्यवसाय बंद था। मीलों चलने का दर्द आपने सहा। लेकिन मोदी-योगी सरकार ने गैर-जिम्मेदाराना काम किया और आपके दर्द के बावजूद उनसे मुंह फेर लिया और आंखें बंद कर लीं। सरकार ने आपको कोई राहत नहीं दी।” हक की लड़ाई लड़ते हुए हमारे 18,000 कार्यकर्ता जेल गए : सोनिया गांधी ने कहा, “हमने महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उन्नति विधान तैयार किया है।प्रियंका गांधी ने 40% टिकट महिलाओं को दी हैं। उत्तर प्रदेश के हक की लड़ाई लड़ते हुए हमारे 18,000 कार्यकर्ता जेल भेजे गए।” दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में कहा, “प्रधानमंत्री ने 2014 में खुब वायदे किए थे, लेकिन वह अब 2 करोड़ रोजगार, 15 लाख रुपये देने की बात, किसान की आय दोगुनी करने की बात, नोटबंदी और गलत तरह से GST लागू करने की बातें क्यों नहीं करते हैं? मणिपुर की जनता यह सवाल उनसे पूछें जब वह यहां आएं। -
आज से पांच दिन के लिए सभी बड़े सियासी सूरमा ठोंकेंगे चुनावी ताल
द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। UP विधानसभा चुनाव के चलते आने वाले पांच दिनों में प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ में राजनीति के धुरंधर जनसभा, रोड शो और नुक्कड़ सभा में अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते दिखेंगे।
सोमवार को ही बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा केपी कॉलेज मैदान में होगी।
प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी में असदुद्दीन ओवैसी भी सभा करेंगे, बाबू सिंह कुशवाहा सभा करेंगे। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सियोदिया सहित तमाम नेता आएंगे। इन सभी की सभा और रैलियों के लिए आवेदन व अनुमति हो चुकी है। सभास्थल से ये दिग्गज अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सोरांव में एलडीसी कॉलेज नहर ददौली परिसर में प्रयागराज और प्रतापगढ़ की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान दो जिलों की 19 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे।
22 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह इलाहाबाद उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे।
22 फरवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करछना के अंतहिया मजरा गड़वा खुर्द में 11:50 बजे व सिराथू के कोरई, चायल के समसपुर में 2:40 बजे सभा करेंगे।
23 फरवरी को पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कई क्षेत्रों में सभा करेंगे। वे 25 तक प्रयागराज में रहेंगे। 23 से 25 तक पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा कई क्षेत्रों में सभा करेंगे।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जनसभा की तैयारी है। हालांकि अभी कार्यक्रम तय नहीं है।
बसपा के महासचिव सतीश मिश्र 25 फरवरी को शहर व देहात में जनसभा करेंगे। इसके अलावा मुनकाद अली, नकुल दुबे और कपिल मिश्र की जनसभा होगी।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 23 फरवरी को उत्तरी विधानसभा में रोड शो करेंगे और दक्षिणी में जनसभा करेंगे।
25 फरवरी को संजय सिंह दक्षिणी विधानसभा में रोड शो करेंगे। 25 फरवरी को दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन जनसभा करेंगे।
22 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के कायस्थ पट्टी में जनसभा करेंगे।
23 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के तरदहा में जनसभा करने की सूचना है।
इसी दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदर विधानसभा के मंगरौरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। सदर विधानसभा में ही यूपी प्रभारी कांग्रेस प्रियंका गांधी का रोड शो होना है।
22 फरवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सिराथू में रोड शो और जनसभा करेंगे, इसके साथ ही चायल विधानसभा क्षेत्र में भी प्रचार करेंगे।
23 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस लाइन के पास होगी।
पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों का फोकस प्रयागराज में है। क्योंकि इस चरण में प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी की 22 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। -
यूपी में 57.44% तो पंजाब में 63.44% हुआ मतदान
द न्यूज 15लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक 57.44 फीसदी मतदान (तीसरे चरण के लिए) हो गया, जबकि पंजाब में इतने वक्त तक 63.44 फीसदी वोट डले हैं।
यूपी और पंजाब दोनों ही राज्यों में बड़े नेताओं ने भी अपना मत का प्रयोग किया। यूपी में जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डाला तो वहीं पंजाब में सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, बादल परिवार, भगवंत मान और कैप्टन अमरिंदर ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाले। वहीं, पंजाब में बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद एक पोलिंग बूथ में एंट्री लेना चाह रहे थे। इस दौरान उनकी कार जब्त कर ली गई और उन्हें घर भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए पंजाब के मोगा जिला में पीआरओ प्रभदीप सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “अगर वह अपने घर से बाहर निकले तो उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।” बता दें कि सूद की बहन मालविका सूद मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
यूपी में तीसरे चरण के मतदान के बीच दोपहर डेढ़ बजे तक कई जगहों से ईवीएम खराब होने की खबरें आईं। इस बीच, विपक्षी दल सपा ने आरोप लगाया कि फर्रुखाबाद की 193 अमृतपुर विधानसभा के बूथ नंबर 38 पर ईवीएम में साइकिल चुनाव चिन्ह ही नहीं है। अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले दल ने इस बाबत चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने की गुहार लगाई है। इस बीच, सपा ने दावा किया कि कानपुर नगर की कानपुर कैंट विधानसभा 216 पर बूथ संख्या 276 पर ईवीएम खराब हो गई। बिल्हौर विधानसभा 209 की बूथ संख्या नौ पर प्रशासन की उपस्थिति में फर्जी वोट डाले जा रहे हैं, जबकि कन्नौज जिले की विधानसभा तिरवा-197 बूथ संख्या 214 पर पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह ने बूथ एजेंट सुमित कश्यप को मारा और जान से मारने की धमकी दी है। सपा का आरोप है कि जिला प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।