Category: एजुकेशन/जॉब्स

  • UPSSSC ने निकाली बंपर वेकेंसी,जानिए आवेदन का तरीका?

    UPSSSC ने निकाली बंपर वेकेंसी,जानिए आवेदन का तरीका?

    अगर आप क्लर्क पद की नौकरी तलाश कर रहे हैं,तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल UPSSSC ने क्लर्क पद के 1621 पदों पर भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि इन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवार को प्रति माह 18,000/- से 44,000/- रुपये सैलरी मिलेगी तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

    UPSSSC Clerk Jobs

    तो सबसे पहले ये  जान लीजिए..कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 1621 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार का सिलेक्शन PET नामक परीक्षा के साथ इंटरव्यू के तौर पर होगा और रैंक डिसाइड होगी। रैंक के आधार पर ही आपको सैलरी मिलेगी।

    UPSSSC Recruitment 2022: Registration For Supply Inspector, Other Posts on  upsssc.gov.in| Check Last Date, Eligibility Here

    ये भी पढ़ें: IOCL ने निकाली ढेरों Vacancy जानिए आवेदन का तरीका?

    Eligibility

    अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए दरअसल इन सभी पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना जरुरी हैं और इसके साथ ही आवेदक को कंप्यूटर टाइपिंग आनी चाहिए जिसमें हिंदी के प्रति 1 मिनट में 25 शब्द और अंग्रेजी के 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18  से 40 साल होनी चाहिए।

    UPSSSC Recruitment 2022: Bumper applications invited, class 10 pass can  apply - Important dates

    How To Apply?

    अब बात करते है आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए  कि अंतिम तारीख  27 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी यानी की आवेदन की अंतिम तारीफ 27 अक्टूबर है। आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है। ऐसे में योग्य उम्मीदवार आंगनबाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट  http://upsssc.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

    Chandra Bhushan Paliwal appointed UPSSSC chairman - The Statesman

    इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल के अंत में मिल जाएगा। तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिए,और इस मौके का फायदा उठाइए इसके साथ ही आगे आने वाले ऐसे ही जॉब्स की वेकेंसी जानने के लिए बने रहिए The News15 के साथ।

    ये भी पढ़ें: Chandigarh Housing Board में निकली वेकेंसी,पाए Job?

    – Harsh Pathak 

  • Chandigarh Housing Board में निकली वेकेंसी,पाए Job?

    Chandigarh Housing Board में निकली वेकेंसी,पाए Job?

    अगर आप क्लर्क या इंजीनियरिंग की फील्ड में Job तलाश रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है,दरअसल चंडीगढ़ के हाउसिंग बोर्ड ने क्लर्क और इंजीनियर के 72 पदों पर भर्ती निकाली है। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

    Chandigarh Housing Board Jobs

    तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 72 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं जिसमें क्लर्क के लिए 50 और जूनियर इंजीनियर के 22 पद शामिल हैं।

    Eligibilty For This Job

    अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए दरअसल सभी पदों के लिए अलग अलग क्वालिफिकेशन मांगी गई तो इसकी जानकारी चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में देखे। तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 से 37 साल होनी चाहिए।

    ये भी पढ़ें- IOCL ने निकाली ढेरों Vacancy जानिए आवेदन का तरीका?

    How To Apply For This Job

    अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए कि अंतिम तारीख 31 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी यानी की आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है। आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है ऐसे में योग्य उम्मीदवार चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.chobnline.in  पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

    आपको बता दें कि परीक्षा पास करने के लिए आपको मैथमेटिक्स,अंग्रेजी,मेंटल एबिलिटी,कंप्यूटर एबिलिटी, जीके इन सभी सब्जेक्ट्स को पास करना होगा।

    इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिए और इस मौके का फायदा उठाइए।

     

    – Harsh Pathak 

  • IOCL ने निकाली ढेरों Vacancy जानिए आवेदन का तरीका?

    IOCL ने निकाली ढेरों Vacancy जानिए आवेदन का तरीका?

    अगर आप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में नौकरी की तलाश कर रहे हैं,तो आपके लिए सुनहरा अवसर है दरअसल  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 1535 पदों पर Vacancy निकाली है। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

    IOCL Vacancy

    तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 1535 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं,जिसमें ट्रेड अपरेंटिस (फिटर) के लिए 161 ,ट्रेड अपरेंटिस (अटेंडेंट ऑपरेटर) के लिए 396 पद, ट्रेड अपरेंटिस (बॉयलर) के 54 पद, तकनीशियन अपरेंटिस केमिकल के लिए 332, तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल के लिए 198 पद, तकनीशियन अपरेंटिस इलेक्ट्रिकल के 198, तकनीशियन अपरेंटिस इंस्ट्रुमेंटल के 74, ट्रेड अपरेंटिस लेखाकार 45 सचिवीय सहायक 39, डाटा एंट्री ऑपरेटर 41 और स्किल होल्डर्स के 32 पद शामिल हैं।

    IOCL recruitment 2021: Apply for 513 non-executive posts | Jobs News,The  Indian Express

    ये भी पढ़ें: जालंधर एनआईटी ने निकाली प्रोफेसर के लिए Vacancy

    Eligibilty

    अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए दरअसल इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी इन फिजिक्स,केमिस्ट्री,मैथ्स ,इंडस्ट्री केमिस्ट्री की डिग्री होनी चाहिए वहीं ट्रेड  अपरेंटिस के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना ज़रूरी है उसके साथ ही आईटीआई भी होनी चाहिए। तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 से 24 साल होनी चाहिए।

    Indian Oil Corporation Ltd. (IOCL) – Delhi Aviation

    How To Apply for IOCL Vacancy

    अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए अंतिम तारीख  25 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी। यानी की आवेदन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर  है और रिटन टेस्ट 6 नवंबर को किया जाएगा इसके साथ ही रिजल्ट भी 21 नवंबर तक जारी कर दिया जाएगा। आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है ऐसे में योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

    IOCL acquired 4.93% stake in Indian Gas Exchange

    इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। तो देर किस बात की जल्द से जल्द apply करिए और इस मौके का फायदा उठा

    – Harsh Pathak 

  • जालंधर एनआईटी ने निकाली प्रोफेसर के लिए Vacancy

    जालंधर एनआईटी ने निकाली प्रोफेसर के लिए Vacancy

    अगर आप एनआईटी में नौकरी की तलाश कर रहे हैंतो आपके लिए सुनहरा अवसर हैं। दरअसल जालंधर एनआईटी 77 पदों पर Vacancy निकाली है। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

    NITJ pics

    NIT Vacancy

    तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है,उसके मुताबिक 77 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 1, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2 और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

    ये भी पढ़ें- बिना Exam दिए रेलवे में मिलेगी नौकरी,जानिए आवेदन का तरीका?

    How to Apply for NIT

    अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए दरअसल एनआईटी में इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी/पीएचडी की डिग्री प्राप्त होनी जरूरी हैं तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 60 साल नहीं होनी चाहिए अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए 6 अक्टूबर 2022 से आवेदन की जो शुरुआत हुई थी। अंतिम तारीख 4 नवंबर को खत्म हो जाएगी। यानी की आवेदन की अंतिम तारीख 4 नवंबर हैं आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है ऐसे में योग्य उम्मीदवार एनआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.nitj.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

    NITJ pics

    इस वेबसाइट का लिंक आपको इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा। तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिएऔर इस मौके का फायदा उठाइए।

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं

    ये भी पढ़ें- Punjab और Haryana हाई कोर्ट में निकली क्लर्क पद के लिए Vacancy

  • Punjab और Haryana हाई कोर्ट में निकली क्लर्क पद के लिए Vacancy

    Punjab और Haryana हाई कोर्ट में निकली क्लर्क पद के लिए Vacancy

    अगर आप हाई कोर्ट में नौकरी की तलाश कर रहे हैं,तो आपके लिए सुनहरा अवसर है दरअसल पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में क्लर्क के 390 पदों पर भर्ती निकाली गई है। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

    High Court Vacancy

    तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 390 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 198, ओबीसी के लिए 72 हैं और एससी/एसटी/पीएचस के 71 पद शामिल हैं।

    Punjab And Haryana High Court Clerk Recruitment 2022 Notifcation Released  For Clerk Vacancies In Haryana State - Haryana Jobs
    clerk vacancy

    Eligibility

    अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए दरअसल हाई कोर्ट में क्लर्क पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पास होना ज़रूरी है इसके साथ ही आवेदक के पास कंप्यूटर डिग्री होनी चाहिए तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 से 42 साल होनी चाहिए।

    Rajasthan High Court Recruitment 2020: Application reopens on October 1 for  1760 Clerk and other vacancies - Times of India
    high court jobs

    How To Apply ?

    अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए कि आवेदन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर हैं। यानी की आवेदन की अंतिम तारीफ 30 अक्टूबर हैं। आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है,ऐसे में योग्य उम्मीदवार आंगनबाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

    SSSC Haryana Clerk Recruitment 2022- Apply Online Direct Link
    how to apply

    सिलेक्शन के लिए आपको लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिए और इस मौके का फायदा उठाइए।

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं।

  • NCERT ने निकाली प्रोफेसर के लिए वैकन्सी

    NCERT ने निकाली प्रोफेसर के लिए वैकन्सी

    अगर आप NCERT में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आफके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग की ओर से प्रोफेसर,लाइब्रेरियन,असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 292 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 57,700 रुपए से 1,44,200 रुपए मिलेंगे। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

    NCERT Vacancy

    तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 292 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं जिसमें प्रोफेसर के लिए 40, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 97 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 155 पद शामिल हैं। दरअसल आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित संबद्ध प्रासंगिक अनुशासन में पुस्तकालय विज्ञान में मास्टर डिग्री, पीएचडी डिग्री के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

    Exams, results major cause of anxiety among school students: NCERT survey
    ncert jobs

    How To Apply ?

    अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए आवेदन की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर है। आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है ऐसे में योग्य उम्मीदवार एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncret.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    NCERT recruitment 2022: Over 290 posts on offer for Professor, Asst  Professor, Associate Professor
    ncert professor

    इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिए और इस मौके का फायदा उठाइए।

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं 

  • Head Constable के लिए निकली Vacancy,फिजिकल से होगा सिलेक्शन

    Head Constable के लिए निकली Vacancy,फिजिकल से होगा सिलेक्शन

    Head Constable Vacancy

    अगर आप पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे हैं,तो आपके लिए सुनहरा अवसर है दरअसल भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने हेड कांस्टेबल के 40 पदों पर Vacancy है। आपको बता दें कि इन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवार को प्रति माह 25,500/- से 81,100/- रुपये सैलरी मिलेगी। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या? तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 40 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं।

    Eligibility

    अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए दरअसल  हेड कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना ज़रूरी है इसके साथ ही नियमित पैरा पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना चाहिए। तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 से 25 साल होनी चाहिए।

    Indo-Tibetan Border Police - Wikipedia
    itbpolice vacancy

    How To Apply

    अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए आवेदन की अंतिम तारीख 17 नवंबर हैं यानी की आवेदन की अंतिम तारीख 17 नवंबर है आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है। ऐसे में योग्य उम्मीदवार आंगनबाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट recuritment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। आवेदन का शुल्क 100 रुपए रखा गया हैं।

    Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP) Recruitment For Constable (Driver) Post: Apply Now! - Careerindia
    indo tibetan border police force

    इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिए और इस मौके का फायदा उठाइए।

    यह खबर आपके लिए Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

  • बिना Exam दिए रेलवे में मिलेगी नौकरी,जानिए आवेदन का तरीका?

    बिना Exam दिए रेलवे में मिलेगी नौकरी,जानिए आवेदन का तरीका?

    Railway Vacancy 2022:अगर आप रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल रेलवे के साउथर्न यूनिट और ईस्टर्न यूनिट में रेलवे ने कुल 6265 पदों पर भर्ती निकाली हैं। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

    तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक साउथर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3150 पदों पर जबकि ईस्टर्न रेलवे में कुल 3115 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं।

    Raliway vacancy

    अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए- दरअसल रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना ज़रूरी है और 10वी कक्षा में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास करा होना चाहिए। तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 साल होनी चाहिए जबकि रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई हैं।

    How To Apply 

    अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर,तो इतना समझ लीजिए 5 अक्टूबर से आवेदन की जो शुरुआत हुई थी और अंतिम तारीख  31 अक्टूबर यानी 31 अक्टूबर को आवेदन  की आखिरी तारीख हैं आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है। ऐसे में योग्य उम्मीदवार साउथर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://rrcmas.in/ और ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://rrcrecruit.co.in/  पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

    railway jobs without giving an exam

    इसमें अच्छी बात यह हैं कि आपका सिलेक्शन बिना कोई एग्जाम दिए किया जाएगा। मैट्रिक और आईटीआई दोनों के अंको में मिलाकर मेरिट लिस्ट त्यार की जायेगी। तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिए और इस मौके का फायदा उठाइए।

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते है।

  • AIIMS जोधपुर ने निकाली फैकल्टी के लिए वेकैंसी,जानिए आवेदन कैसे करें

    AIIMS जोधपुर ने निकाली फैकल्टी के लिए वेकैंसी,जानिए आवेदन कैसे करें

    AIIMS Jopdhpur:अगर आप बतौर टीचर नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल राजस्थान के जोधपुर में All India Institute Of Medical Science यानी AIIMS ने फैकल्टी के लिए 72 पदों पर भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि इन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवार को प्रति माह 1,23,000 से 1,68,900 रुपये सैलरी मिलेगी। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

    AIIMS Jodhpur Vcancy

    तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 72 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं। जिसमें प्रोफेसर के लिए 31 पद, एडिशनल प्रोफेसर के लिए 08 पद एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 20 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 13 पद शामिल हैं।

    Introduction

    Eligibility

    अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए दरअसल इन सभी पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होने के साथ एमबीबीएस के बाद विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट / रजिस्ट्रार / डिमॉन्स्ट्रेटर या ट्यूटर के रूप में आपके विभाग में तीन साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए।

    तो वहीं प्रोफेसर/एडिशनल प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 58 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और एसोसिएट/असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

    Last Date Of Application

    अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए 6 अक्टूबर से आवेदन की शुरुआत हुई थी अंतिम तारीख  18 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी यानी की आवेदन की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर है आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है ऐसे में योग्य उम्मीदवार आंगनबाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

    इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिए और इस मौके का फायदा उठाइए।

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैलन पर जा सकते है।

  • BANK BHARTI 2022: सरकारी बैंकों  में जल्द शुरू होने वाली है भर्तियां

    BANK BHARTI 2022: सरकारी बैंकों में जल्द शुरू होने वाली है भर्तियां

    BANK BHARTI 2022: इन दिनों देश में कई अहम मुद्दे चर्चा का विषय बने हुए हैं। लेकिन सबसे बड़ा अहम मुद्दा इस वक्त बेरोजगारी का हैं। हमारे देश का युवा इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उसे नौकरी कब मिलेगी। सरकारी नौकरी (Government Job)का सपना देखने वाले बच्चों के लिए आखिर कब (BANK BHARTI 2022)भर्तियां निकलेगी?

    आज के दिनों में पहले तो भर्तियां ही नहीं निकाली जाती और (BANK BHARTI 2022) भर्तियां निकलती भी हैं तो पेपर नहीं होते या Cancel हो जाते हैं या तो फिर लीक हो जाते हैं। ऐसे में सिर्फ और सिर्फ युवा ही शिकार बनता हैं। कभी-कभी तंग आकर कुछ गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाता हैं। तो आपको बता दें कि सरकार ने इस बेरोजगारी के मुद्दे पर ध्यान देना शुरू कर दिया हैं। ऐसा कहा जा रहा हैं कि भारत में (BANK BHARTI 2022) भर्तियों की बहाली आने वाली हैं। तो आइए जानते हैं कैसे?

    Govt. jobs

    हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों में रिक्त स्थानों के लिए भर्ती की योजना बनाने के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई हैं। इस बैठक में बैंकों की भर्ती को लेकर खास चर्चा होनी हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द बैंको के रिक्त स्थानों के लिए भर्तियां (BANK BHARTI 2022) निकाली जाएंगी। इस बैठक में सभी सरकारी बैंकों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे। यह बैठक 21 सितंबर को होनी हैं।

    ये भी पढ़ें: Urfi Javed: बिना मेकअप के उर्फी जावेद कैमरे को देखकर घबराई ,छुपा लिया मुंह

    finance jobs

    सरकारी बैंकों के अलावा और भी सरकारी संस्थान हैं जिनकी (Govt Jobs)भर्तियां निकाली जानी हैं लेकिन इनको लेकर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता क्योंकि सरकार ने इसे लेकर कोई बात स्पष्ट नहीं की हैं। जल्द ही इस पर भी विचार होना हैं क्योंकि जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की कई राज्यों में Election होने वाले हैं तो यह आशा जताई जा रही हैं कि इसे लेकर भी जल्द फैसला होगा।

    government jobs

    बेरोजगारी एक अहम मुद्दा

    आपको बता दें कि यह बैठक ऐसे समय पर होने वाली है जब देश में बेरोजगारी एक अहम मुद्दा बना हुआ हैं। ऐसे में सरकार प्रयास कर रही हैं कि सभी रिक्त पदों पर उचित(BANK BHARTI 2022) भर्तियां हो क्योंकि बताया जा रहा हैं कि इन दिनों बैंकों में स्टाफ की कमी काफी हैं। एक सर्वे में पता चला हैं कि प्राइवेट बैंकों की तुलना में शहरी इलाकों के ब्रांचों में सरकारी बैंकों में कम कर्मचारी हैं। पिछले 10 साल में शहरी ब्रांचों की संख्या 28 फीसदी बढ़ी है, जबकि कर्मचारियों की संख्या कम हुई है।

    ये भी पढ़ें: जानिए आखिर कहा से शुरू हुआ Hat Trick शब्द का चलन

    – HARSH PATHAK