Category: Bihar

  • “मेरून – एक रिश्ता प्यार का” 25 अप्रैल से ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

    “मेरून – एक रिश्ता प्यार का” 25 अप्रैल से ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

     फिल्म की कहानी रिश्तों और प्यार की गहराइयों पर आधारित है

    अनुपनारायण सिंह।

    “मेरून – एक रिश्ता प्यार का” एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो प्रेम, रिश्तों और उनके उतार-चढ़ाव को बड़ी खूबसूरती से दर्शाती है। यह फिल्म एक विधवा औरत की कहानी है जो उसके दैनिक जीवन के संघर्षों को सामने लाती है और समाज के एक अनछुए पहलू से दर्शकों को रूबरू कराती है। फिल्म का निर्देशन देवेंद्र कुमार सुपेकर ने किया है, जबकि निर्माता हैं दिलेन्द्र सोनी। सह-निर्माता के रूप में शंकर भाई वारली, आशीष ठक्कर, उत्पल पटेल और बसंत मेहता जुड़े हैं।

    फिल्म के प्रमुख कलाकारों में जयेश पाटकर, धीरेंद्र सिंह, विक्रम बाडू, असलम वाडकर और नीलेश्वरी राज शर्मा शामिल हैं।

    इस फिल्म का म्यूजिक और ट्रेलर लॉन्च मुंबई के होटल सहारा स्टार में भजन सम्राट अनूप जलोटा के कर-कमलों से किया गया था, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि रही।

    दर्शकों को भावुक कर रहा है “तू ही तो मेरी आरजू है”

    फिल्म के रोमांटिक गाने “तू ही तो मेरी आरजू है” को दिवेश दर्शन ने अपनी दिल छू लेने वाली आवाज दी है। गीतकार हैं सुबीर सिन्हा और संगीत दिया है करण बारगे ने। इस गाने की खासियत इसकी स्वायल मेलोडी और दिल को छू जाने वाले बोल हैं। इस फिल्म में दिवेश दर्शन के अलावा कार्तिकी बारगे, किशन दुलगच और राजेश अहेर ने भी प्लेबैक किया है।

    अब 25 अप्रैल से ओटीटी पर भी होगी रिलीज:

    7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब यह फिल्म 25 अप्रैल से स्क्रीनप्लीक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगी, जहां दर्शक इसे कभी भी देख सकेंगे।

  • किसान पेट्रोल पंप पर खड़ी बालू लदी ट्रक में लगी आग, मचीअफरा-तफरी

    किसान पेट्रोल पंप पर खड़ी बालू लदी ट्रक में लगी आग, मचीअफरा-तफरी

    भोजपुर/आरा: नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर स्थित किसान पेट्रोल पंप पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बालू लदी ट्रक के इंजन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पंप कर्मियों सहित स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के इंजन के केबिन से पहले धुआं उठता दिखा, जिसके बाद आग की लपटें तेज हो गईं। पंप कर्मचारियों द्वारा तुरंत शोर मचाया गया और स्थानीय थाना को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और ग्रामीणों ने पंप पर उपलब्ध अग्निशमन गैस सिलेंडर और बालू की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।

    हालांकि, तब तक ट्रक का इंजन पूरी तरह जल चुका था। बाद में प्रशासन की ओर से बुलाए गए दमकल वाहन द्वारा पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। साथ ही, जेसीबी की सहायता से ट्रक को पेट्रोल पंप से खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, जिससे पेट्रोल पंप को बड़े हादसे से बचाया जा सका।

    सौभाग्यवश, इस घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई।

  • बाबू कुंवर सिंह वीरता दिवस को लेकर क्षत्रिय समाज की बैठक आयोजित

    बाबू कुंवर सिंह वीरता दिवस को लेकर क्षत्रिय समाज की बैठक आयोजित

    घोड़ासहन: स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू कुंवर सिंह के वीरता दिवस को तेजोत्सव दिवस के रूप में भव्य तरीके से मनाने को लेकर रविवार को घोड़ासहन के जगदम्बा पैलेस में क्षत्रिय समाज की बैठक आयोजित हुई। आगामी 23 अप्रैल को इसी स्थान पर तेजोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

    बैठक की अध्यक्षता पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह कांग्रेस अध्यक्ष बिंदेश्वर सिंह ने की। कार्यक्रम के प्रभारी धर्मेंद्र विद्रोही ने बताया कि 80 वर्ष की उम्र में भी अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा लेने वाले वीर कुंवर सिंह आज भी राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

    उन्होंने कहा कि तेजोत्सव में पकड़ीदयाल, सिकरहना और रक्सौल अनुमंडल के सभी क्षत्रिय गांवों से प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को एकजुट कर अपने पूर्वजों के आदर्शों को आत्मसात करना है।

    इस अवसर पर प्रकाश सिंह काका, चुन्नू सिंह, चंद्रभान सिंह, धीरेंद्र सिंह, ललन सिंह, अभय सिंह, संतोष सिंह सहित कई प्रमुख सदस्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। बैठक में जिला परिषद, मोतिहारी सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • मोतिहारी की बर्फ फैक्ट्री में ब्लास्ट, कर्मचारी की मौत

    मोतिहारी की बर्फ फैक्ट्री में ब्लास्ट, कर्मचारी की मौत

    मोतिहारी / संवाददाता।

    जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित
    जनता चौक के समीप एक बर्फ फैक्ट्री में शनिवार को गैस ब्लास्ट कर गया। इस हादसे में शुकुल पकड़ पंचायत के बेलवतिया निवासी पवन सहनी उर्फ मिंटू की मौत हो गई। पवन सहनी पूर्व मुखिया के बेटे थे। उसकी शादी पिछले साल नवंबर में हुई थी। उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार को फैक्ट्री में काम के दौरान अचानक तेज धमाका हुआ। आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाके दहल उठे। लोग दौड़कर फैक्ट्री की ओर रुख किया और मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सुगौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। ताकि धमाके के कारणों की बारीकी से जांच हो सके।
    पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच के दौरान फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की बात सामने आई है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। पवन सहनी की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

  • भागलपुर में दर्दनाक हादसा: आंधी में ताड़ का पेड़ गिरने से झोपड़ी में सो रहे दादा की मौत, पोता सुरक्षित

    भागलपुर में दर्दनाक हादसा: आंधी में ताड़ का पेड़ गिरने से झोपड़ी में सो रहे दादा की मौत, पोता सुरक्षित

    भागलपुर।संवाददाता।

    अमडंडा थाना क्षेत्र के खुरमानिया गांव में देर रात तेज आंधी-तूफान के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ। आंधी के दौरान ताड़ का पेड़ झोपड़ी पर गिर पड़ा, जिसमें सो रहे छत्तीश पासवान (36) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनका पोता किसी तरह बाल-बाल बच गया।

    परिजनों के अनुसार, तेज हवा और बिजली गिरने से ताड़ का पेड़ कमजोर हो गया था। रात में जब दादा-पोता झोपड़ी में सो रहे थे, तभी अचानक वह पेड़ गिर पड़ा और पूरी झोपड़ी दब गई। छत्तीश पासवान की दबकर मौत हो गई जबकि पोता चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बाहर निकल आया।

    घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर घायल को बाहर निकाला, लेकिन तब तक छत्तीश पासवान दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज स्थित नौलखा कोठी भेजा और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया।

    इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और सहायता देने की मांग की है।

  • अरेराज-सुगौली में ओलावृष्टि से मची अफरा-तफरी

    अरेराज-सुगौली में ओलावृष्टि से मची अफरा-तफरी

     तेज आंधी-पानी से जनजीवन प्रभावित

    मोतिहारी: जिले के अरेराज और सुगौली क्षेत्र में रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली। दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई, जिसके कुछ ही देर बाद ओलावृष्टि होने लगी। अचानक बदले मौसम के मिजाज से आमजन को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन ओलों की मार से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

    स्थानीय लोगों के अनुसार, ओले मटर के दानों जैसे थे और करीब 10 से 15 मिनट तक गिरे। इससे खेतों में खड़ी सब्जी और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। वहीं, आंधी की वजह से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें भी हैं।

    प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की क्षति का आकलन नहीं किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक जिले में हल्के से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है।

  • जनकपुरधाम में धार्मिक स्वतन्त्रता पर हमले के विरोध में प्रदर्शन

    जनकपुरधाम में धार्मिक स्वतन्त्रता पर हमले के विरोध में प्रदर्शन

     गृहमंत्री का पुतला दहन

    जनकपुरधाम। वीरगंज में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव कर कार्यक्रम को विफल बनाने की घटना के विरोध में आज जनकपुर में राष्ट्रीय एकता अभियान द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया।

    प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इस घटना को धार्मिक स्वतन्त्रता पर गंभीर हमला करार देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्रालय की निष्क्रियता पर आक्रोश व्यक्त करते हुए गृहमंत्री रमेश लेखक का पुतला भी जलाया।

    प्रदर्शन के दौरान “सर्वपक्षीय बैठक का नाटक बंद करो”, “जिहादी आतंकवाद मुर्दाबाद”, और “दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करो” जैसे नारे लगाए गए।

    राष्ट्रीय एकता अभियान के प्रतिनिधियों ने कहा, “यह घटना कोई सामान्य विवाद नहीं, बल्कि धार्मिक अधिकारों और स्वतन्त्रता पर सुनियोजित हमला है। अगर दोषियों को जल्द कानूनी दायरे में नहीं लाया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।”

    इधर, जनकपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने वीरगंज की घटना से जुड़ी जांच प्रक्रिया जारी रहने की जानकारी दी है।

  • महिलाओं ने लिया सनातन धर्म रक्षा का संकल्प

    महिलाओं ने लिया सनातन धर्म रक्षा का संकल्प

     श्रीराम जन्मोत्सव पर भजन-कीर्तन की भव्य प्रस्तुति

    मुजफ्फरपुर। रामलाल के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर नया टोला कटही पुल स्थित श्रीराम जानकी सुग्गा मंदिर में भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर परिसर रामधुन, सोहर, समधन और भजन-कीर्तन से गूंज उठा। महिलाओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ गीत प्रस्तुत किए।

    इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने श्रीराम के त्याग, सहिष्णुता, सद्भाव और समरसता को समाज के समक्ष प्रस्तुत किया। महिलाओं ने सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लेते हुए कहा कि आज के समाज को श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर ही जीवन की सार्थकता को समझना चाहिए।

    कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं ने श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भजन-कीर्तन के माध्यम से अपनी आस्था प्रकट की। श्रीमती मीना ठाकुर ने “जन्म लियो अयोध्या में चारों भैया…” जैसे भावपूर्ण गीत गाकर समां बांध दिया।

    इस पावन अवसर पर श्रीमती उषा सिन्हा, श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव, श्रीमती अर्चना झा, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती सावित्री देवी, मंदिर के पुजारी श्री विजय दास, न्यास समिति सदस्य श्रीमती रंजना सिन्हा, श्री बालेश्वर नारायण सिंह, उपाध्यक्ष श्री चितरंजन सिंह, श्री रामचंद्र सिंह, श्री शैलेंद्र कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    आगत भक्तों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और “जय श्रीराम” के उद्घोष के साथ सभा का समापन किया गया।

  • श्री श्री 1008 रामचरित मानस महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

    श्री श्री 1008 रामचरित मानस महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

    समस्तीपुर। जिले के खानपुर प्रखंड अंतर्गत शोभन पंचायत के बसंतपुर गांव में श्री श्री 1008 रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन होना है। यज्ञ को सफल बनाने के लिए लगभग एक सौ‌ एकड़ भूमि को एक्वायर किया गया है जिसमें पचास एकर में पंडाल निर्माण किया जा रहा है। महायज्ञ में भागवत की 101 मूर्ति देखने को मिलेगा, जिसे अंतिम रूप देने की तैयारी जोरों पर चल रही है। महायज्ञ में लगभग एक लाख श्रद्धालुओं की आने की संभावना है श्रद्धालुओं के लिए पंडाल में बैठकर राम कथावाचक स्वामी राघवाचार्य महाराज से कथा सुनेगें, यह कथा 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम को 6:30 बजे तक आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ कि व्यवस्था स्थानीय शिव शंकर झा द्वारा किया जा रहा है। शिव शंकर झा ने बचपन में ही सोचे थे, कि जब हम मुकाम पर पहुंच जाएंगे तो उसे समय अपने गांव में राम कथा का आयोजन किया जाएगा, वह दिन और समय आ चुका है। वही गाँव वालों का कहना है 50 वर्षों में ऐसा महायज्ञ पहली बार जिला में आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ की आयोजन से हम लोग काफी उत्साह है यज्ञ में आए हुए श्रद्धालुओं को सेवा करने का मौका मिलेगा हम गांव वासियों तन मन धन से यह यज्ञ को सफल बनाने का हर प्रयास कर रहे है। एक सौ शौचालय का निर्माण किया गया है वही स्नान करने के लिए दो दर्जन जगह को चिन्हित कर व्यवस्था किया गया है। महायज्ञ का मुख्य आयोजन करता शिव शंकर झा, सहयोगी बैजनाथ झा, गोपाल झा, राघवेंद्र कुमार झा, राम दिनेश चौधरी, रविंद्र कुमार ,गौरी शंकर झा, विमलेश झा ,मनीष कुमार झा ,ललित कुमार साहनी, आदित्य कुमार, पवन कुमार मिश्रा, राम दिनेश चौधरी, राम विजय चौधरी उर्फ मुन्ना बाबू, राम आधार चौधरी, सुशील चौधरी एवं अन्य सहयोगी हैं।

  • ‘व्यम् 2025’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

    ‘व्यम् 2025’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

    छात्रों ने दिखाया अद्भुत प्रतिभा का जलवा

    राजापाकर | संजय श्रीवास्तव

    प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केसीआई विद्यालय के परिसर में शनिवार की शाम वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित ‘व्यम् 2025’ सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समस्त उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने न सिर्फ अभिभावकों बल्कि विशिष्ट अतिथियों का भी दिल जीत लिया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ. अच्युतानंद सिंह, विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश सिंह, सचिव चंदा कुमारी, न्यूटन क्लासेस के निदेशक अमरनाथ चौहान, एवं भाजपा वैशाली जिला उपाध्यक्ष कुमार सौरभ शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

    विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश सिंह ने छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को सराहते हुए कहा, “केसीआई विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। ऐसे आयोजनों से छात्रों को आत्मविश्वास मिलता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं।”

    कार्यक्रम में छात्रों ने लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, देशभक्ति गीत, सामाजिक संदेशों से युक्त नाट्य मंचन और पर्यावरण जागरूकता जैसे विविध विषयों पर प्रस्तुतियाँ दीं। छोटे बच्चों के मनमोहक नृत्य ने जहाँ माहौल को प्रफुल्लित किया, वहीं बड़े छात्रों की प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति की विविधता और सामाजिक सरोकारों को उजागर किया।

    कार्यक्रम में स्टैंडअप कॉमेडियन राज सोनी और कॉमिक जोड़ी ‘रोमियो’ ने अपनी हास्य प्रस्तुति से दर्शकों को खूब हँसाया।

    कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा “धर्मयुग” नाटक का मंचन, जिसमें महाभारत के दृश्यों को प्रभावशाली अभिनय और संवादों के माध्यम से जीवंत किया गया। छात्रों की अदायगी को दर्शकों ने खूब सराहा।

    कार्यक्रम के अंत में शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अच्युतानंद सिंह ने पुरस्कार वितरित कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की सचिव चंदा कुमारी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों का आभार प्रकट करते हुए आयोजन की सफलता का श्रेय सभी की सामूहिक सहभागिता को दिया।

    यह आयोजन छात्रों की प्रतिभा को मंच देने वाला एक प्रेरणादायी अवसर साबित हुआ, जिसने सभी के मन में एक अविस्मरणीय छाप छोड़ी।