Tag: The socialists were weakened by leaving the struggle and running towards power.

  • संघर्ष को छोड़ सत्ता की ओर भागने से कमजोर हुए समाजवादी

    संघर्ष को छोड़ सत्ता की ओर भागने से कमजोर हुए समाजवादी

    प्रख्यात समाजवादी और एनसीपी नेता अरुण श्रीवास्तव से द न्यूज 15 के एडिटर इन चीफ चरण सिंह राजपूत ने समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता पर विस्तार से बातचीत की। बातचीत में अरुण श्रीवास्तव ने बड़ी बेबाकी से सवालों का जवाब दिया। उन्होंने समजवादियों की कमजोरी को स्वीकारते हुए कहा कि अब बस हम लोग लोहिया, जेपी, आचार्य नरेंद्र देव और कर्पूरी ठाकुर जैसे समाजवादियों का नाम लेकर गौरवान्वित होते रहते हैं।