Tag: the price of commercial cooking gas has increased by two hundred and fifty rupees

  • क्या गुलाम नबी आजाद को राज्यसभा भेजेंगे शरद पवार ?

    क्या गुलाम नबी आजाद को राज्यसभा भेजेंगे शरद पवार ?

    द न्यूज 15  

    नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद एनसीपी के प्रमुख शरद पवार से क्या मिले कि राजनीतिक गलियों में अटकलों का बाजार गर्म होने लगा है। कहा जा रहा है कि गुलाम नबी आज़ाद शरद पवार की मदद से राज्य सभा जा सकते हैं। दरअसल गुलाम नबी आज़ाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। गत वर्ष उनका राज्य सभा का कार्यकाल पूरा हो चुका था। आज की  तारीख में गुलाम नबी आज़ाद दोनों सदनों में से किसी का भी सदस्य नहीं है। आजाद लगातार कांग्रेस नेतृत्व पर उँगली उठा रहे हैं। ऐसे कांग्रेस से उनको राज्य सभा में भेजने की संभावना बहुत कम है। वैसे भी उनके प्रधानमंत्री की तारीफ करने पर कांग्रेस नेतृत्व उनसे नाराज है। हालांकि आजाद और पवार की मुलाकात दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास से कुछ ही दूरी पर हुई है।

    गुलाम नबी आजाद ने एक अख़बार से बात करते हुए कहा कि वह तो शरद पवारसे मिलते ही रहते हैं। उनका कहना था कि अक्सर वह अपने कई राजनीतिक सहयोगियों से मुलाकात करते रहते हैं।  जहां तक पवार जी की बात है तो मैंने उनके साथ 40 से अधिक साल तक काम किया है। गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि कांग्रेस कार्य समितियों के के अलावा पीवी नरसिम्हा राव की सरकार और यूपीए सरकार के मंत्रिमंडलों में भी एक साथ काम कर रहे थे।  गुलाम नबी आज़ाद का कहना है कि कांग्रेस और एनसीपी वैसे भी चचेरे भाई माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि शरद पवार मिलकर उनको हमेशा अच्छा लगता है। उनका कहना था कि यह कोई राजनीतिक नहीं बल्कि एक शिष्टाचार मुलाकात थी।
    दरअसल दोनों बड़े नेताओं की मुलाकात एक अलग महत्व रखती है। वैसे भी हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुए से कांग्रेस में भूचाल आया हुआ है।
    यह मुलाकात इसलिए भी महत्व रखती है क्योंकि इन दोनों नेताओं के मिलने से मात्र दो दिन पहले दिल्ली में एनसीपी की युवा शाखा ने शरद पवार को यूपीए प्रमुख बनाने का आह्वान किया है।
  • नए वित्त वर्ष से बदल गया बहुत कुछ, वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत ढाई सौ रुपए बढ़ी 

    नए वित्त वर्ष से बदल गया बहुत कुछ, वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत ढाई सौ रुपए बढ़ी 

    द न्यूज 15 
    नई दिल्ली। नया वित्त वर्ष शुरू होते ही देश में बहुत कुछ बदल गया है। घर की ईएमआई से लेकर दवा, घूमना फिरना भी महंगा हो गया है। देश में आम से लेकर खास सभी इससे प्रभावित होंगे।
    वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत बढ़ाई : आज से 19 किलो के वाणिज्यिक रसोई गैस 250 रुपए बढ़ा दी गई है। इसकी कीमत शुक्रवार से 2253 रुपए प्रति सिलेंडर होगी।
    कोरोना संबंधी नियमों में छूट दी जाएगी : आज से कोरोना संबंधी नियमों में छूट मिलनी शुरू हो जाएगी। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम में छूट देने का आदेश केंद्र सरकार ने जारी कर दिया है।
    पीएफ पर लगेगा टैक्स: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुताबिक यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि जिन कर्मचारियों ने पीएफ में 2.5 अधिक का योगदान दिया, उनके ब्याज पर आयकर टैक्स लगेगा। सरकारी कर्मचारियों को 5 लाख रुपए की श्रेणी में रखा गया है।
    क्रिप्टोकरेंसी पर भी लगेगा टैक्स : आज से केंद्र सरकार द्वारा बजट के सभी प्रावधान लागू कर दिए जायेंगे, देश में क्रिप्टोकरेंसी जैसे वर्चुअल एसेट्स की खरीद बिक्री पर 30 फीसदी टैक्स लागू हो जाएगा।
    घर खरीदारी पर मिलने वाले टैक्स की छूट खत्म कर दी गई है : आम आदमी को अब न केवल घरेलू सामान में ,महंगाई झेलनी पड़ेगी बल्कि घर खरीदना भी मुश्किल हो जाएगा। भी तक सालभर में आयकर में होम लोन पर डेढ़ लाख तक की छूट का दावा किया जा सकता था पर अब इस छूट से बंचित कर  दिया गया है।
    घूमना फिरना भी हुआ महंगा : जो लोग हाईवे देखकर खुश हो रहे थे उन्हें अब उस पर चलने पर और टैक्स देना होगा। एनएचआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार  गुरुवार रात से टोल टैक्स 10 से 65 रुपए तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि छोटे वाहनों यह वृद्धि 10-15 फीसदी तक हुई है। बड़े वाणिज्यिक वाहनों पर 65 रुपए तक बढ़ाये गए हैं।