Tag: student union office of Maharani College in Jaipur

  • राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविंद जाजड़ा ने मारा थप्पड़

    राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविंद जाजड़ा ने मारा थप्पड़

    राजस्थान- महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में बवाल बड़ा बवाल हो गया। इस दौरान दो गुटो के बीच जमकर मारपीट हो गया। राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी के साथ मारपीट की कई। दरसअल सोमवार (आज) को जयपुर में महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविंद जाजड़ा ने पहले तो पीछे से धक्का दिया और फिर चांटा मारा जिससे वे गिर पड़े। इसके बाद मंच पर ही दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए।

    बता दें कि इस दौरान मंच पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद थे। घटना के बाद निर्मल चौधरी ने बताया कि मुझे अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में बुलाया गया था। वहां मेरे साथ मारपीट की गई। इससे मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं कोई गुंडा-बदमाश नहीं हूं। शरीर में जब तक सांस चलेगी छात्रों के लिए काम करता रहूंगा। वही उन्होंने अपने बयान में कहा “मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो”। हालांकि पुलिस ने निर्मल चौधरी को थप्पड़ मारने के आरोप में अरविंद झाझरा फिलहाल हिरासत में ले लिया है।