पठान मूवी का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के साथ ही दीपिका पादुकोण और शारूख खान लगातार हिंदु संगठनों के निशाने पर आ गए है। इस गाने के बाद से ही फिल्म को बॉयकोट करने की जंग छिड़ी हुई है। इतना ही नहीं दीपिका को कई तरह की धमकिया भी मिल रही है। बेशर्म रंग गाने मे दीपिका ने केसरी रंग की ड्रेस पहनी हुई है, जिसका राजनेता से लेकर बड़े-बड़े अभिनेता भी जमकर विरोध कर रहे है। इस गहमागहमी के बीच गाने की रिलीज के बाद दीपिका पादुकोण पहली बार स्पॉट हुई हैं। पर उनका जो रिएक्शन था उसे देखकर हर कोई हैरान है। जी हां बेफिक्र दीपिका को जैसे कोई फर्क ही ना पड़ा हो। हंगामे के बीच दीपिका पादुकोण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो व्हाइट शर्ट के साथ बेज जैकेट और पैंट में नजर आईं। आंखो मे गोगल्स लगाये और अपने बालों को बिखेरे और चेहरे पर मुस्कुराहट समेटे मानों बॉयकोट गैंग से कोई पर्क ना पड़ रहा हो।
पहले भी कई बार ड्रेस को लेकर दीपिका हो चुकी है बॉयकोट
बॉलिवुड की फेमस एक्टर दीपिका पीदुकोण के लिए ये पहली बार नहीं है जब उनके लुक को लेकर हिंदु संगठन ने ऐतराज जताया हो। जिसके कारण फिल्म मेकर्स ने उनके ड्रेस मेे बदलाव किया था। लेकिन उनकी इस कोंट्रोवर्सी ने पद्दमावत फिल्म को फिल्म को सुपर डुपर हिट बना दिया था।
”बॉयकोट पठान” के बाद भी दीपिका की मुस्कान देखकर लोंगो के जले दिल
फिल्म बॉयकोट होने के बाद जब दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर पहली बार स्पॉट किया गया तो उनके इस बेफिक्र मुस्कुराहट से कईयों के दिलों को जला दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें घेंरना शुरू कर दिया। यूजर्स ने लिखा ”गाने पर बवाल मचा है और इन्हें कोई फर्क ही नहीं है मुस्कुरा रही हैं?”
Kangana Ranaut कंगना रनौत ने हल ही में बहुत कुछ खुलासें कियें हैं। जिसमें उनकी जिंदगी के बारे में भी उन्होंने बताया हैं।, बताया की किस तरह उन्होंने अपने करियर के सफर में बुरा दौर भी देखा हैं। उन्होंने बताया की कई सारी हीरो सेंट्रिक फिल्मों को न कह दिया था जिनमें खान या कुमार जैसें बड़े सितारें होते थें।
यूँ तो कंगना (Kangana Ranaut) आये दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह सें या कभी अपनी फिल्मो की वजह सें। कंगना (Kangana Ranaut) अपनी करियर में बहुत आगे बढ़ गयी हैं और आयें दिन सफलता की सीढ़िया चढ़ रही हैं।
कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने करियर में कई बुरे दौर देखें हैं। जिसके उन्होंने हाल ही में खुलासे किये है इन दिनों कांगना अपनी फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कंगना फिल्म के प्रमोशन के चलते आए दिन इंटरव्यूस और इवेंटस में नजर आ रही हैं।
Kangana-Ranaut-film-dhaakad-release-coming-soon
कंगना Kangana Ranaut ने अपने वेतन के बारे में कहा
उन्होंने फ्री प्रेस जरनल को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड में वेतन समानता, एक्ट्रेस के बढ़ते वर्चस्व और अपनी जर्नी को लेकर बात की। बॉलीवुड में कंगना रनौत ने अपने वेतन को लेकर कहा, “मुझे यकीन है कि मैं अंडरपेड नहीं हूं। इससे मुझे लगता है कि इस यात्रा में सभी पुरुषों ने मेरी मदद की है। पहले कई बार मैंने सोचती थी मुझे अपने जीवन के इस पड़ाव पर मेल एक्टर्स की तरह समान रूप से भुगतान क्यों नहीं किया जाता है? लेकिन अब खुशी से मैं कह सकती हूं कि मुझे कम भुगतान नहीं किया जाता है।”
कंगना ने अपने करियर में उस बुरे वक्त के बारे में भी बताया और कहा की “मैंने अपने हिस्सा का स्ट्रग्ल भी देखा है। जब मैंने बहुत सारी हीरो सेंट्रिक फिल्में करने से मना कर दिया था, आप जानते हैं- खान और कुमार फिल्म्स। सभी तरह की बड़े हीरों वाली फिल्में। मेरे पास हमेशा यह विजन था कि यह (धाकड़ पोस्टर की ओर इशारा करते हुए) संभव है।
बेशक, मैंने इसकी प्लानिंग नहीं की थी, लेकिन मेरे पास विजन था। मैं यह अकेले नहीं कर सकती थी, इसके लिए रजनीश घई जैसे प्रोड्यूसर्स, दीपक मुकुत और सोहेल मकलई जैसे लोग जरूरी हैं। मैं कहूंगी कि एक महिला की सफल यात्रा के लिए, बहुत सारे पुरुष उसका सपोर्ट करते हैं। इसलिए, यह कई चीजों का एक संयोजन है।”
Kangana-Ranaut-film-dhaakad-release-coming-soon
कंगना (Kangana Ranaut) की धाकड़ फिल्म होने वाली रिलीज़
कंगना (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अभिनय कर रहे है आपको बता दे की ये फिल्म 20 मई, 2022 को रिलीज होगी । यह एक एक्शन फिल्म हैं। जिसका निर्देशन रजनीश घई कर रहें हैं। फिल्म का निर्माण सोहेल मकाई कर रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर 12 अप्रैल 2022 को रिलीज किया गया है। इसमें कंगना निडरता से हाथ में बंदूक लिए हैं। यह एक एक्शन फिल्म हैं। जो जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली हैं।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 2022 में कॉफी फिल्में आने वाली हैं। जिसमें सें एक के बारें में हम चर्चा कर चुके हैं। इसके अलावा टीकू वेड्स शेरू फिल्म जिसके निदेशक साई कबीर हैं।, फिल्म सीता का निदेशन अलौकिक देसाई द्वारा किया जा रहा हैं, इमली जो अनुराग बासु द्वारा निदेशित फिल्म होने वाली हैं।, कंगना (Kangana Ranaut) की एक और फिल्म जो 2022 में रिलीज होने जा रही है वह है, तेजस। जिसमें कंगना फाइटर जेट प्लेन की पायलट का किरदार निभाती नज़र आएगी