Tag: Shweta Tiwari के विवादित बोल

  • Shweta Tiwari के विवादित बोल, कहा- ‘मेरी Bra का Size भगवान ले रहे’| The News15

    Shweta Tiwari के विवादित बोल, कहा- ‘मेरी Bra का Size भगवान ले रहे’| The News15

    कसौटी जिंदगी की फेम श्वेता तिवारी अपने एक बयान के चलते मुश्‍किलों में घिरती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं। श्वेता तिवारी आए दिन अपनी खूबसूरती और अपनी दमदार एक्टिंग के कारण चर्चा में रहती हैं और इंस्‍टाग्राम पर एक से एक हॉट तस्‍वीर पोस्‍ट करती रहती हैं। जल्‍द ही श्‍वेता तिवारी एक वेबसीरीज में नजर आएंगी और इसी वेबसीरीज के संबंध में वह भोपाल में एक प्रेस वार्ता में मौजूद थीं। इस मामले में मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में जांच करने और रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।