द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। मंगलवार को बीजेपी की एटा रैली में बुलडोजर दिखा था। कुछ समर्थक बुलडोजर पर बीजेपी का झंडा लेकर बैठे हुए दिखे और जय श्री राम के नारे लगाते रहे। रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी राज में 2017 से 2022 के बीच सरकार ने भू-माफिया के खिलाफ ट्रेलर दिखाया, आगे देखना बुलडोजर कैसे चलेगा।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अपराधियों और माफियाओं के घर पर बुलडोजर चलाए जाने को बीजेपी मजबूती के रूप में पेश कर रही है। अब रैलियों में इसे शामिल करके संदेश दिया जा रहा है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि यूपी को कलम चलाने वाले की जरूरत है।
जयंत चौधरी ने ट्वीट के जरिये कहा, ”तोड़ने वाले नहीं, प्रदेश बनाने वाले चाहिएं Bulldozer नहीं, कलम चलाने वाले चाहिएं!” अखिलेश यादव के नेतृत्व में विपक्ष योगी सरकार को एनकाउंटर और बुलडोजर के मुद्दे पर घेरता रहा है। अखिलेश यादव कहते रहे हैं कि यूपी में ठोको राज चल रहा है। वहीं, बीजेपी अपराधियों के खिलाफ सख्ती को अपनी मजबूती के रूप में पेश कर रही है और इस नाम पर चुनाव में वोट भी मांग रही है।
Tag: Seeing the bulldozer at the BJP rally
-
BJP की रैली में बुलडोजर देख, जयंत चौधरी ने कसा तंज