Tag: Saharanpur’s lover killer.

  • एक तरफा प्यार ने खेली खून की होली, सहारानपुर का आशिक हत्यारा |

    एक तरफा प्यार ने खेली खून की होली, सहारानपुर का आशिक हत्यारा |

    मामला है उत्तर प्रदेश के सहारानपुर का… बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय युवती दीपा को एक सिरफिरा आशिक प्यार करता था… उसके पीछे काफी समय से पड़ा हुआ था… लेकिन दीपा अपने सिरफिरे आशिक अनुज को बिलकुल पंसद नहीं करती थी। सिरफिरा आशिक अनुज ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले दीपा को प्रपोज भी किया था… लेकिन दीपा ने उसके प्यार को ठुकरा दिया… जिससे अनुज को काफी बुरा लगा… अगले 24 घंटे शांति बनी रही… लेकिन जब दीपा अपने किसी रिश्तेदार के घर से बहार निकली, तभी अचनाक रास्ते में हाथों में चाकू लिया अनुज खड़ा मिला… दीपा कुछ समझ पाती या कहे पाती उससे पहले ही उसके सिरफिरे आशिक ने दीपा पर चाकू ने ताबड़ तोड़ हमला कर दिया।