Tag: Ravindra Jadeja

  • Bumrah के बाद ये खिलाड़ी भी अब नहीं खेलेंगे World Cup

    Bumrah के बाद ये खिलाड़ी भी अब नहीं खेलेंगे World Cup

    T20 World Cup का Countdown शुरू हो चुका हैं 16 अक्टूबर को विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा।लेकिन टीमों को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं।

    Jadeja,Bumrah,F Zaman के बाद आज दो और खिलाड़ी T20 World Cup से बाहर हो चुके हैं। आइए आज के इस आर्टिकल में जानेंगे इन सभी खिलाड़ियों के बारे में जो वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।

    इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं भारतीय खिलाड़ियों की जो विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।

    Ravindra Jadeja:

    भारत के बेहतरीन All-Rounder रविन्द्र जडेजा घुटने में चोट लगने के कारण वर्ल्ड कप में टीम India के साथ नहीं रहेंगे। Asia Cup के दौरान इनको गंभीर चोट लगी थी। इनको Replace करके Axar Patel को टीम में जगह दी गई हैं।

    ravindra jadeja injured

    Jasprit Bumrah:

    भारतीय टीम के मेन बॉलर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह lower Back में फ्रेक्चर आने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। इनका इलाज NCA (National Cricket Academy) में चल रहा हैं।

    jsprit bumrah injured

    इनके बाहर जाने से भारतीय क्रिकेट फैंस बेहद निराश हैं। इनके Replacement को लेकर BCCI ने अभी तक कुछ साफ नहीं किया हैं। लेकिन इनके रिप्लेसमेंट की रेस में सबसे आगे Mohammed Shami को बताया जा रहा हैं।

    हालांकि इसे लेकर कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई हैं। 10 अक्टूबर को World Cup के लिए फाइनल लिस्ट जानी हैं। देखते हैं की Bumrah की जगह टीम में किसे रखा जाएगा?

    इस लिस्ट में हम दूसरे नंबर पर बात करेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जो विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।

    Fakhar Zaman:

    पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बल्लेबाज Fakhar Zaman भी गंभीर चोट के चलते वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर Shaan Masood को टीम में जगह दी गई है।

    fakhar zaman injured

    ये भी पढ़े:कैसे एक Taxi driver का बेटा Mukesh पहुंचा टीम India के ODI Squad में?

    अब बात करते हैं उन खिलाड़ियों की जो वर्ल्ड कप से आज ही बाहर हुए हैं।

    Shimron Hetmyer:

    वर्ल्ड कप के लिए West Indies की टीम आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी हैं। लेकिन Hetmyer टीम के साथ नहीं जा पाए क्योंकि इनकी Flight छूट गई।

    shimron hetmyer

    इनको Flight छोड़नी भारी पढ़ गई टीम ने फ्लाइट छोड़ने की सजा देते हुए Hetmyer को वर्ल्ड कप टीम से ही बाहर कर दिया। इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर Shamarh Brooks को टीम में खिलाया जायेगा।

    Jonny Baristow:

    England के विकेटकीपर बल्लेबाज Jonny Baristow भी World Cup में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। Golf खेलते समय यह बहुत ही गंभीर रूप से चोटिल हो गए। इनकी जगह टीम में Alex Hales को खिलाया जायेगा।

    jonny baristow injured

    आशा करते हैं आगे कोई भी प्लेयर चोटिल न हो और पूर्ण रूप से वर्ल्ड कप में अपनी टीम का साथ देते रहे।

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताए।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते है

  • Ravindra Jadeja IPL 2023 में भी दिखेंगे CSK के साथ

    Ravindra Jadeja IPL 2023 में भी दिखेंगे CSK के साथ

    इन दिनों IPL (Indian Premier league) 2023 को लेकर कई मुद्दों पर लगातार बात चल रहीं हैं। कभी Subhman Gill कभी Sourav Ganguly की घोषणा और अब Ravindra Jadeja। आइए जानते हैं आखिर अब Ravinrdra Jadeja को लेकर क्या बात चल रही हैं और वे क्यों हैं सुर्खियों में।

    IPL Auction (2023):

    जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की IPL हर साल मार्च के आखरी में या तो अप्रैल के शुरुआत में आयोजित कराया जाता हैं। League के आयोजन से करीबन 3,4 महीने पहले प्लेयर्स को टीमों द्वारा खरीदा जाता हैं यानी नीलामी होती हैं। BCCI इन दिनों IPL 2023 के लिए नीलामी के आयोजन को लेकर त्यारियों में लगा हुआ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Auction की डेट 16 दिसंबर बताई जा रही हैं। इसका Venue अभी तक सामने नहीं आया। आशा हैं इसकी भी घोषणा जल्द होगी और इसकी Date और Venue दोनों कन्फर्म कर दिए जाएंगे।

    Ravindra Jadeja, IPL 2023
    Ravindra Jadeja, IPL 2023

    Ravindra Jadeja:

    पहले Shubhman Gill का Gujrat Titans को छोड़ना चर्चा का विषय बना हुआ था लेकिन वो बात Franchise ने साफ तौर से बता कर लोगों की चिंता खत्म करदी। लेकिन इस बार Ravindra Jadeja के Chennai Super Kings को छोड़ने की बात सामने आ रही हैं। आपको बता दे कि Subhman Gill और Ravindra Jadeja के Mutual Transfer की बात चल रही हैं यानी की Subhman Gill Chennai Super Kings में जाएंगे और Ravindra Jadeja Gujrat Titans में आएंगे। लेकिन Chennai की फ्रेंचाइजी ने यह बात क्लियर कर दी कि Ravindra Jadeja को बाहर रखने का उनका कोई प्लान नहीं हैं और न ऐसा निर्णय अभी तक लिया गया हैं।  IPL 2022 में भी Jadeja चर्चा का विषय बने हुए थे। Jadeja को लेकर Chennai की टीम को और भी कई टीमों से ऑफर मिले थे जिनमे Delhi Capitals भी शामिल हैं लेकिन इस टीम के Management का कहना हैं कि Jadeja एक बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं और उनको छोड़ने का हमारा ऐसा कोई प्लान नहीं हैं।

    Ravindra Jadeja, IPL 2023

    Gujrat Titans:

    अनुमान लगा सकते हैं कि Ravindra Jadeja के अलावा Gujrat Titans को भी Rahul Tewatia और R. Sai Kishore को लेकर कई ऑफर मिले हैं और ट्रेड या ट्रांसफर की बात चली हैं लेकिन इस टीम ने कोई भी ऑफर स्वीकार नहीं किया और साफ इनकार कर दिया।

    Ravindra Jadeja, IPL 2023

    यह Transfer window Auction के एक हफ्ते पहले तक खुली रहेगी और Auction के एक हफ्ते बाद फिर खुलेगी

     

    -Harsh Pathak