Tag: police vacancy

  • Head Constable के लिए निकली Vacancy,फिजिकल से होगा सिलेक्शन

    Head Constable के लिए निकली Vacancy,फिजिकल से होगा सिलेक्शन

    Head Constable Vacancy

    अगर आप पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे हैं,तो आपके लिए सुनहरा अवसर है दरअसल भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने हेड कांस्टेबल के 40 पदों पर Vacancy है। आपको बता दें कि इन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवार को प्रति माह 25,500/- से 81,100/- रुपये सैलरी मिलेगी। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या? तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 40 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं।

    Eligibility

    अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए दरअसल  हेड कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना ज़रूरी है इसके साथ ही नियमित पैरा पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना चाहिए। तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 से 25 साल होनी चाहिए।

    Indo-Tibetan Border Police - Wikipedia
    itbpolice vacancy

    How To Apply

    अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए आवेदन की अंतिम तारीख 17 नवंबर हैं यानी की आवेदन की अंतिम तारीख 17 नवंबर है आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है। ऐसे में योग्य उम्मीदवार आंगनबाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट recuritment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। आवेदन का शुल्क 100 रुपए रखा गया हैं।

    Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP) Recruitment For Constable (Driver) Post: Apply Now! - Careerindia
    indo tibetan border police force

    इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिए और इस मौके का फायदा उठाइए।

    यह खबर आपके लिए Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।