Tag: Phone tapping case: Delhi Crime Branch interrogates OSD of Rajasthan CM Ashok Gehlot

  • DELHI: 15 साल के लड़के को पहले मारा चाकू फिर बकरे की तरह किया हलाल,लव जिहाद का आरोप

    DELHI: 15 साल के लड़के को पहले मारा चाकू फिर बकरे की तरह किया हलाल,लव जिहाद का आरोप

    पश्चिमी दिल्ली- राजधानी दिल्ली में दरिंदो का खूनी दौर लगातार जारी है, पहले से विवादों में धिरी दिल्ली पुलिस पर एक ओर आरोप लग गया है। दरसअल दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में एक 15 साल के नाबालिक लड़के की बेरेहमी से हत्या कर दी गई। हत्या गुरूवार रात के करीब 8 बजे की बताई जा रही है। लड़के का नाम शाहिद बताया जा रहा है। ये लोग कई सालों से इसी इलाके में रह रहें है। मृतक शाहिद की मां का आरोप है कि उनके बेटे को इसलिए मारा गया क्योंकि वो किसी लड़की से प्यार करता था,और उनका बच्चा उस लड़की से मिल के आया था। जिसका बदला उन लोगों ने निकाला है।

    पुलिस प्रसाशन पर मारने-पीटने का आरोप

    इस दौरान पीड़िता की मां ने पुलिस प्रसाशन पर भी सबूत मिटाने और केस को दवाने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि जब वह पुलिस के पास अपने बच्चे को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाने गए तो पुलिस प्रसाशन ने उन्हें ही उल्टा मारा-पीटा। जिन लोगों ने उनके बच्चे की हत्या की कि वो लोग उस वक्त पुलिस स्टोशन में पार्टी कर रहे थे जिसमें पुलिस के साथ लड़की की फैमली भी मौजूद थी। मृतक की मां का कहना है कि शाहिद का दोस्त इसे बुलाकर लेकर या था,जिसके महज़ 10 से 20 मिनट बाद ये खबर आई कि उनके बेटे को चाकू मार दिया है। शाहिद की लाश करीब 4 घंटो तक यू ही पड़ी रही लेकिन प्रसाशन बेसूध होकर होकर सोई रही।

    बेबस मां ने अरविंद केजरीवाल से मिलने की लगाई गुहार

    घटना वाले स्थल से 4 चाकू बरामद किया गया है इसके अलावा खून से सने हुए कुछ दस्ताने भी बरामद किये गये है। मृतक की मां की सिर्फ यही गुहार है कि उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ताकि उनके मरे हुए बच्चे को इंसाफ मिल सके। आपको बतां दे ये कोई पहली बात नहीं जब इस इलाके में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया हो इससे कुछ दिन पहले भी चाकू वाली वारदात घट चुकी है। देश में लगातार अपराध के मामलें बढ़ रहे है,लेकिन फिर भी इस दिशा में कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जा रहा,इसके पीछे पुलिस प्रसाशन की सबसे बड़ी नाकामयाबी झलक कर आ रही है। मृतक के भाई का कहना है कि उन आरोपियों को उम्र कैद की सजा होनी चाहिए। वही मृतक की मां ने अरविंद केजरीवाल से मिलने और उन आरोपियो को सजा देने की गुहार लगाई है।

  • फोन टैपिंग मामला: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने की राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी से पूछताछ

    फोन टैपिंग मामला: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने की राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी से पूछताछ

    जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फोन टैपिंग के चर्चित मामले में करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ सोमवार को हुई। आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि शर्मा से कई सवाल पूछे गए थे।

    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा मार्च 2021 में दायर एक शिकायत के आधार पर कई धाराओं के तहत फोन टैपिंग मामले में लोकेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिन्होंने आरोप लगाया था कि ओएसडी द्वारा लीक किए गए ऑडियो के माध्यम से उनकी छवि खराब की गई थी।

    लोकेश शर्मा ने इस प्राथमिकी को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी और 13 जनवरी तक हाई कोर्ट से गिरफ्तारी से राहत मिली थी।

    राजस्थान का यह फोन टैपिंग विवाद जुलाई 2020 में कुछ कांग्रेसी नेताओं के विद्रोह के दौरान सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुटों के बीच विवाद सामने आने के बाद सामने आया था। उस समय गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो क्लिप सामने आया था। ऑडियो मीडिया में लीक हो गया था जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने ईमेल के जरिए तत्कालीन दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दर्ज कराई थी।

    पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच ने शर्मा से पूछा कि वायरल हुई क्लिप उसके पास कैसे पहुंची। लोकेश शर्मा को अपराध शाखा द्वारा पूर्व में तीन बार पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया था।