Tag: Omicron Updates: Mumbai becomes the worst affected state of Omicron | Section 144 imposed in Maharashtra

  • Omicron Updates: ओमीक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना मुंबई | महाराष्ट्र में लगी धारा 144

    Omicron Updates: ओमीक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना मुंबई | महाराष्ट्र में लगी धारा 144

    महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा केस पाए जाने पर मुंबई पुलिस ने 144 धारा लागू कर दी है जिसके चलते महाराष्ट्र में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी में ज्यादा लोग नहीं जा सकते है. ऐसे में पार्टी की जगह पर केवल 5 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते है और इन सब पर मुंबई पुलिस का बड़ा बयान यह भी है किसी बड़े आयोजन या पार्टी में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकते है और वो जिनका टीकाकरण हो रखा हो. मुंबई पुलिस ने 16-12-2021 से 31-12-2021 तक 144 की धारा लगा दी है.