Tag: Now there is a threat to run a bulldozer on the opening of meat shops on Navratri in Ghaziabad!

  • अब गाजियाबाद में नवरात्र पर मांस की दुकानों के खोलने पर बुलडोजर चलाने की धमकी ! 

    अब गाजियाबाद में नवरात्र पर मांस की दुकानों के खोलने पर बुलडोजर चलाने की धमकी ! 

      द न्यूज 15

    लखनऊ/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में बुल्डोजर का खौफ चिढ़कर बोल रहा है। अब तो प्रशासन हर बात में ही बुल्डोजर का डर दिखाने लगा है। हाल ही में गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन बुल्डोजर लेकर पहुंचा था कि आज गाजियाबाद में नवरात्र को लेकर मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि यदि किसी ने मांस की दुकान खोली तो बुल्डोजर चलवा दिया जाएगा। मांस की दुकानदारों में बुल्डोजर खौफ का प्रतीक बना हुआ है। इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह व्यक्ति खाद्य सुरक्षा अधिकारी हैं। वीडियो में अधिकारी दुकानदारों को चेतावनी दे रहा है कि किसी ने भी दुकान खोली तो बुलडोजर मंगवा कर तुड़वा दी जाएगी। इस मामले में गाजियाबाद नगर निगम ने भ्ही एक आदेश भी जारी किया है।
    गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा  का कहना है कि सभी संबंधित नगर निगम विभागों को आदेश जारी कर दिया है।