Tag: new zealand

  • New Zealand पर आया चूहा संकट !

    New Zealand पर आया चूहा संकट !

    nike air max womens
    pink wig
    sex toys
    sex toys for couples
    adidas yeezy boost
    cheap jerseys
    lace front wigs
    nike air max plus
    nike air jordan black and white
    custom baseball jerseys
    adidas yeezy boost
    male sex toys
    Real Hair Wigs
    male sex toys
    nfl jersey sales

    वैसे तो New Zealand मशहूर हैं अपने सुन्दर पहाड़ो और सुन्दर-सुन्दर Beaches के लिए, पर आज कल New Zealand परेशान हैं छोटे-छोटे चूहों से, जी हां, क्युकी वह चूहों की आबादी इतनी बढ़ गयी हैं की वहा की सरकार ने चूहों को खत्म करने का अभियान चलाया हैं, चूहों की वजह से वहा के अन्य जीव-जंतु और वहा के राष्ट्र पक्षी कीवी का अस्तित्व ख़तरे में पढ़ सकता हैं,

    कैसे फैलते गए चूहे  ?

    वैसे तो New Zealand एक द्वीप देश हैं जो की चारो और से पानी से घिरा हुआ हैं, यह चूहे आये जहाजों से,यूरोप से न्यूजीलैंड के द्वीपों तक आने वाले जहाजों के साथ चूहे भी यहां पहुंच गए। और जैसे ही उन्हें सही वक़्त और समय मिला उन्होंने अपनी आबादी बढ़ानी शुरू कर दी,और धीरे-धीरे वे पुरे द्वीप पर फ़ैल गये अब सारे द्वीप पर चूहे ही चूहे हो गए हैं, ये खेतों में खड़ी फसल को ख़राब कर देते हैं और अनाज की बोरियो को चट कर जाते हैं जिसकी वजह से दूसरे जीव जंतु और इंसानों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गयी हैं जिस कारण से New Zealand सरकार ने इन चूहों से छुटकारा पाने का तरीका ढूंढ रही हैं,

    Rats in New Zealand
    Rats in New Zealand

    बढ़ते चूहों की वजहा से वहा के अन्य जीवो को पेटभर के खाना नहीं मिल रहा हैं, जिस कारण से New Zealand के राष्ट्र पक्षी कीवी की जनसंख्या लगातार गिरती जा रही हैं,आंकड़ो की मानें तो अभी वहा केवल 70,000 कीवी ही बचे हैं अगर चूहों की बढ़ती जनसख्या को नहीं रोका गया तो,उनका अस्तित्व संकट में पड़ जायेगा ! सरकार ने ये ऐलान भी किया हैं कि 2050 तक देश से चूहों को पूरी तरह से साफ़ कर दिया जाएगा। इसी के लिए 2016 में तत्कालीन New Zealand प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड ने नेशनल पॉलिसी भी बनाई थी।

    कितने खतरनाक हैं चूहे ?

    कई Experts का कहना हैं की सरकार के इस लक्ष्य को प्राप्त करना नामुमकिन हैं क्युकी इतने बड़े क्षेत्र में चूहों को साफ करना आसान नहीं होगा, साथ ही बता दे की इस के खिलाफ कोई भी आवाज नहीं उठी हैं, पर्यावरण कार्यकर्ता और पशु प्रेमी भी चूहों के खात्मे के अभियान में सरकार का साथ दे रहे हैं।
    सरकार के इस अभियान में आम जनता भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं,कई शहरों में ये Compitition रखे जाते है की कौन ज़्यादा चूहें मारेगा उसके लिए लोग Net, ज़हर, अन्य प्रकार के उपकरण लेकर इन प्रतियोगिताओ में शामिल होते हैं,Schools में भी बच्चो के लिए इसी तरह की Activity रखी जाती हैं जिसमे वो चूहें पकड़ना सख्ते हैं,

     

    Rats in New Zealand
    Rats in New Zealand

    ऐसा माना जाता हैं की चूहों की सर्वाइव करने की क्षमता सभी जीवों में सबसे ज्यादा होती हैं,वे भूख लगने पर कुछ भी खा लेते हैं पुराने समय में जब चूहें पानी के जहाजों में बहुत समय तक फसे रहते थे तो उन्हें खाने की कमी हो जाती थी तो वो इंसानो को ही कुतरना शुरू कर देते थे, वो कही भी रह सकते हैं,ज़्यादातर वो गन्दी और अन्धेरीभरी जगह पर रहना पसंद करते हैं जँहा सूरज की रोशनी नहीं पहुँचती जिस कारण से वे बीमारी फ़ैलाने वाले कीटाणु के सम्पर्क में रहते हैं, प्लेग जैसी खतरनाक बीमारी चूहों की वजहा से फैली थी !

  • New Zealand ने Australia को उनके पहले ही मैच में 89 रनों से हराया

    New Zealand ने Australia को उनके पहले ही मैच में 89 रनों से हराया

    पहले ही मैच में New Zealand ने Australia को उन्ही की जमीन पर हरा दिया। New Zealand ने Australia को 89 रनों से हरा दिया। 17.1 ओवर में ही Australia की टीम All-Out हो गई और 111 रन ही बना सकी।

    New Zealand

    पहले बल्लेबाजी करते हुए New Zealand ने 20 ओवर में 3 विकेट गवाकर 200 रनों का एक बड़ा टारगेट सेट किया। इस टारगेट को बनाने में सबसे अहम योगदान विकेटकीपर बल्लेबाज Devon Conway का रहा। Conway ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंदों में 92 रन बनाए साथ ही नाबाद भी रहे और बन गए प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड के दावेदार।

    AUS vs NZ: brilliant display of batting by Devon Conway and finn allen as  New Zealand put huge score T20 WC 2022 AUS vs NZ: डेवन कॉन्वे और फिन एलेन  की तूफानी

    ओपनर Finn Allen ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 262.5 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए,अपने अर्ध शतक से 8 रनों से चूके। कप्तान Williamson (23),Glenn Philiphs (12), और Neesham भी 26 रन बनाते हुए नाबाद रहे।

    ये भी पढ़ें: Shami का शानदार प्रर्दशन,IND ने AUS को 6 रनों से हराया

    Australia Bowling

    इस Super-12 के पहले मुकाबले में Australia के गेंदबाजों की बहुत धुलाई हुई। सभी बॉलर्स ने अपने 4 ओवर्स में 30 से ज्यादा रन दिए और New Zealand के लिया खेल आसान हो गया। Jos Hazelwood ने 41 रन देते हुए 2 विकेट लिए। Adam Zampa को भी 1 विकेट मिला।

    Australia seek to remain fluid on their T20 World Cup bowling attack lineup

    Australia

    इस बड़े टारगेट को चेस करने उतरी Australia की टीम लेकिन कामयाब न हो सकी। Australia का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर अच्छी तरह न टिक सका। इनकी पारी इस मैच में लड़खड़ाती हुई नजर आई। सिर्फ 2 ही बल्लेबाजों ने 20 से ऊपर रन बनाए। Maxwell (21) और Stoinis (21) रन बनाए और यह टीम कुल 111 रन ही बना सकी और 17.1 ओवर में ही All-Out हो गई।

    Cricket World Cup 2019, Australia batting approach, Australia vs  Bangladesh, Shane Warne criticism, slow batting

    New Zealand Bowling

    New Zealand के बॉलर्स के शानदार प्रदर्शन की वजह से इस मैच को Australia के हाथ से छीन लिया और एक अच्छी शुरुआत से टूर्नामेंट में एंट्री की। सबसे तगड़ी गेंदबाजी Tim Southee ने की महज 2.1 ओवर में 6 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। Mitchell Santner 3 विकेट,Trent Boult 2 विकेट,इनके साथ ही Ferguson और Sodhi को भी 1-1 विकेट मिला।

    Tim Southee replaces Pat Cummins in KKR for remainder of IPL 2021 | Cricket  - Hindustan Times

    ये भी पढ़ें: T20 WC Qualifier : Sri Lanka VS UAE के बीच डू और डाई मुकाबला

    – Harsh Pathak