Tag: new delhi

  • अब जेल में बंद कैदियोे को मिलेगी RJ की ट्रेनिंग,जेल में शुरू किया एफएम चैनल

    अब जेल में बंद कैदियोे को मिलेगी RJ की ट्रेनिंग,जेल में शुरू किया एफएम चैनल

    नई दिल्ली- अब मंडोली जेल के कैदी भी गानो का भरपूर लुफ्त उठा सकेगें।आपको बता दें अब तिहाड़ जेल के बाद मंडोली जेल में भी एफएम चैनल शुरू किया गया है। इसकी शुरूआत तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने की।इस एफएम चैनल का नाम टीजे रघा गया है। फिलहाल अभी ये चानल जेल नंबर 12 और 14 में ही शुरू किया गया है,

    लेकिन जल्द ही मंडोली के बाकी 4 जेलो में भी शुरू कर दिया जायेगा। तां दे इस एफएम के जरिये कैदी अपना मनपसंद गाना सुन सकेंगे ।इतना ही नहीं से परिचय होगा और उन्हें उनके शैतानी दिमागी में फाल्तू चीज़े नहीं आयेंगी। जल्द ही जेल में मंडोली के जेल नंबर 14 में आर्ट गैलरी की भी शुरूआत की जायेगी। जेल रेडियो के आरजे बंदियों को मनोरंजन के कैदियों को आरजे बनने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। अगर किसी कैदी को कोई अहंम घोषणा करनी है तो वह भी इसके माध्यम से कर सकेंगे। इससे कैदियों का अपने हुनर साथ उनके साथ नॉलेज की बातें भी बांटेंगे।बीच-बीच में जेल के नियम, अपराध की धाराओं, समस्याओं की जानकारी, बंदियों को जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी, मुलाकात की जानकारी आदि दी जाएगी। समय-समय पर वक्ता आकर बंदियों को अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करेंगे।

  • DELHI WINTER: दिल्ली में शिमला से भी ज्यादा ठंड, 2 डिग्री लुढ़का तापमान, अगले 5 दिनों में पारा शून्य से नीचे जाने के आसार

    DELHI WINTER: दिल्ली में शिमला से भी ज्यादा ठंड, 2 डिग्री लुढ़का तापमान, अगले 5 दिनों में पारा शून्य से नीचे जाने के आसार

    DELHI WINTER: दिल्ली में रिकॉर्ड तौर ठंड का प्रकोप जारी है। दिल्ली में इस साल बीते बुधवार को पिछले 80 सालों का रितॉर्ड ब्रेक सीजन बताया गया। ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। लोग अलाव जलाकर ठंड से अपना बचाव कर रहे है।  दिल्ली में कल मौसम का सबसे सर्द दिन रहा, तो आज भी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में घने कोहरे के साथ-साथ जबरदस्त ठंड है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली में कई पहाड़ी इलाकों से ज्यादा ठंड दर्ज की गई। दिल्ली के लोधी रोड इलाके में कल मिनिमम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सफदरजंग इलाके में 3 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली ही नहीं, यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी इस वक्त ज़बर्दस्त ठंड है।

    राजधानी में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी

    बात अगर शीतलहर कि करें तो शीतलहर का सितम भी दिल्ली में वैसा ही बना हुआ है। राजधानी में शीतलहर का असर फिलहाल थमने वाला नहीं है। साथ ही साथ गिरता तापमान भी ठंड के असर को और भी बढ़ा रहा है इसी वजह से दिल्ली में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हैरानी कि बात ये है कि ठंड ने पिछले दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है इससे पहले 2021 में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। इसी कारण अब मौसम विभाग ने दिल्ली में 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। दूसरी और देखें तो यातासात पर भी असर देखने को मिल रहा है। कोहरे से दिल्ली में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। वहीं कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

     

    बर्फबारी नहीं होने पर पर्यटक नाराज़

    दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। वही भारत के कई हिस्सों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। जिसे देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे है। बतां दे हिमाचल में समय पर बारिश और बर्फबारी नहीं होने से हालात काफी बिगड़ गए हैं। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल स्पीति और मनाली में हल्की बर्फबारी हुई, लेकिन शिमला और कुफरी जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर बर्फ नहीं गिरने से पर्यटकों के हाथ मायूसी लगी।

  • फर्जी निवेश योजनाओं का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

    फर्जी निवेश योजनाओं का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

    नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पॉलिसी और फर्जी निवेश योजनाओं के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, अर्जुन कुमार नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे जीवन बीमा पॉलिसियों के खिलाफ ओवरड्राफ्ट देने के बहाने धोखा दिया गया और शिकायतकर्ता ने जालसाजों द्वारा दिए गए कथित खातों में 11.44 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए थे।

    शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध शाखा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 419, 420 और 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

    एक पुलिस दल का गठन किया गया था, जिन्होंने इस मामले में शामिल सभी 7 कथित लाभार्थी बैंक खातों की डिटेल निकाली।

    अधिकारी ने कहा, “संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई थी और 7 दिसंबर को एक आरोपी अभय किशोर को मोहन गार्डन, उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया था।”

    इसके बाद, आरोपी से लंबी पूछताछ की गई, जिसने खुलासा किया कि उसने सरगना कुरेश के तहत सुनील बेदी और अनिल कुमार के साथ मिलकर काम किया। पुलिस ने सुनील और अनिल दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिसकर्मियों ने कुरेश को पकड़ने के प्रयास किए। हालांकि, एक छापे के दौरान, यह पाया गया कि मार्च में पहले एक सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई थी।