सिंगर Neha Kakkar और Falguni Pathak के बीच का झगड़ा इस वक्त Social Media पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दोनों के झगड़े का कारण है ‘ओ सजना’। इस गाने का जबसे Remix आया है तबसे ही Social Media पर Neha Kakkar यूजर्स के साथ-साथ इस गाने की Original सिंगर Falguni Pathak के निशाने पर आ गई है। हालांकि दोनों की लड़ाई के बीच ‘इंडियन आइडल 13’ के मंच से दोनों का गरबा खेलते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो को देखने के बाद Social Media पर यूजर्स ने दोनों के झगड़े को ड्रामा बताते हुए उन्हें ट्रोल किया। लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो Neha Kakkar और Falguni Pathak ने इस नवरात्रि स्पेशल एपिसोड की शूटिंग झगड़ा शुरू होने से पहले कर दी थी।
Falguni Pathak and Neha Kakkar on Indian Idol
Falguni Pathakकी टीम ने भी किया क्लियर
रिपोर्ट्स में आगे कहा गया, Neha Kakkar ,Falguni Pathak के बारे में बात भी नहीं करना चाहती हैं और इस बात को लेकर भी वह बहुत Clear है कि वह उस एपिसोड को न तो प्रमोट करेंगी और न ही वह इसके बारे में कोई बात करना चाहती हैं’।
Falguni Pathak and Neha Kakkar on Indian Idol
सिर्फ नेहा कक्कर के सूत्रों की तरफ से ही नहीं बल्कि Falguni Pathak की तरफ से भी इस बात को क्लियर किया गया कि 20 अगस्त के पहले इन एपिसोड्स को शूट किया गया है। आपको बता दें कि सोनी टीवी ने हाल ही में इंडियन आइडल 12 का एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में नेहा कक्कर Falguni Pathak का स्वागत करते हुए उन्हें ‘लेजेंडरी’ बताते हुए कंटेस्टेंट और जजेज के साथ गरबा खेलते हुए नजर आ रही हैं।
Falguni Pathak and Neha Kakkar on Indian Idol
सोशल मीडिया पर मारा एक दूसरे पर ताना
नेहा कक्कर और फाल्गुनी पाठक के बीच जुबानी जंग जारी है। ‘ओ सजना’ गाने को मिल रहे Negative Response को एक तरफ जहां Falguni Pathak अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ Neha Kakkar बिना Falguni Pathak का नाम लिए उन्हें इंस्टा स्टोरी पोस्ट करके खरी खोटी सुना दी। दोनों की सोशल मीडिया पर लड़ाई अब भी जारी है।
बुरी Cast से लेकर बेकार प्लॉटस तक लोग किसी को ट्रोल करने से नहीं छोड़ते लेकिन बात जहां रीमेक की आ जाती है वो भी गानों की तब लोग आर्टिस्टस की हर एक गलती पर ध्यान देते है क्योंकि वो जिस गाने को बचपन से सुनते आ रहे हैं, और वहीं गाना कोई अचानक से बदल दें तो गुस्सा आना तो लाज़मी सी बात है।
Bollywood एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां आर्टिस्टस को जमकर Criticism मिलता है और जहां बात Criticism की आती है तो कक्कड़ Siblings को तो ये प्यार जनता खूब देती है, फिर चाहे वो Neha Kakkar हो, Tony हो या फिर Sonu हो, सबको भर भरकर Criticism मिलता है। अब तो ऐसा लगता है जैसे Neha Kakkar ने कोई महारथ हासिल कर ली है audience को निराश करने में।
क्यूँ हुए लोग नेहा से इतना नाराज
आजकल remake बनाना एक Trend बन गया है और लोगों का तो कहना है कि Neha ने तो अपने career में आधे से ज्यादा गाने remake ही बनाए हैं जिसके लिए उन्हें बहुत कुछ सुनने को भी मिला है और हाल ही में Neha ने फाल्गुनी पाठक का एक गाना “मैंने पायल है छनकाई” का रीमेक बनाया है “ओ सजना”। लेकिन लोगों से वहीं सब सुनने को मिला जो वो शुरुआती दिनों से सुनती आ रही है, लोगों ने उनके इस गाने पर जमकर तिपड़िया की
ये रीमेक तो इस सोच से बनाया गया था कि लोगों को ये बहोत पसंद आएगा लेकिन हो उसका उल्टा ही गया, सभी लोगों ने जमकर नेहा और उसके गाने को भला बुरा कहा।बात दें कि जब रविवार को ये गाना रिलीज हुआ था तो नेहा के फैंस को खूब इन्जॉय करता हुआ देखा गया था लेकिन वहीं दूसरी ओर नेटीजेन्स को ये गाना पसंद नही आया और उन्होंने नेहा की जबरदस्त ट्रोलिंग की।
लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी कुछ नेहा के बारें में लिखा इस गाने को लेकर, उन्होंने नेहा पर ये भी आरोप लगाया है की इस गाने का रीमेक बना कर उन्होंने लोगों का बचपन बर्बाद कर दिया है। एक यूजर ने तो लिखा है कि “नेहा कक्कड़ अब बस कर। T-Series तुम लोग खिचड़ी की दुकान खोल लो यार। गानों की खिचड़ी अच्छी बनाते हो”, ऐसे ही और भी Comments से भरा हुआ है ये गाना।
बहुत लोगों ने तो ये भी कहा है की Neha kakkar ने अपने गाने में “auto tune” का इस्तेमाल किया है वहीं एक यूजर ने लिखा कि “प्लीज कोई Neha kakka से 90s क्लैसिक हिन्दी सॉन्ग्स बचा लो”।
सिर्फ इतना ही नहीं नेहा को इस बात के लिए भी ट्रोल किया जाता है कि Indian Idol में contestants को जज करते समय वे उनकी कहानियाँ सुनकर रो पड़ती है.
नेहा के करिअर की शरुआत
नेहा ने अपने करिअर की शुरुआत बहुत ही छोटी उम्र से कर दी थी, जब वो छोटी थी तब अपनी बहन के साथ जागरण में भजन गाया करती थी और फिर जब वो बड़ी हुई तब उन्होंने Indian Idol में हिस्सा लिया जिससें उनके Career को एक नई उड़ान मिली।Neha के कुछ सुपरहिट गाने भी है जैसे लंदन ठुमकदा, सेकंड हैन्ड जवानी, कर गई चुल, जादू की झप्पी, हमने पी रखी है और इसी के साथ उन्होंने बंगाली फिल्मों के गीतों में भी अपनी आवाज दी है जैसे की “मैजिक ममोनी”। लेकिन अब देखना ये है कि इस Trollling पर नेहा का क्या रिएक्शन होता है, क्या वो Trollers को कुछ उल्टा जवाब देंगी या फिर जैसा चल रहा है वैसे ही चलने देंगी?
Indian Idol 13:म्यूज़िक हमारी जिंदगी में शांति का अनुभव कराते है. यदि हम बिमार होते है या मानसिक तौर पर परेशान होते है तो म्यूजि़क सुनकर हमारे दर्द कम हो जाते है. और जो गाना गाते है उनके लिए सगींत पूजा होती है उन्हें गाना गाकर ही सुकुन मिलता है. और उनके हुनर को पहचानने के लिए देशभर में कई म्यूज़िक कम्पिटिशन भी होते है.. जिससे हुनरबाज़ो को नामों शोहरत मिलती है इसी में सें एक Indian Idol contestant की बात हम करेंगें।जिसका नाम है vineet singh ।
2005 में सारेगामापा में vineet singh ने हिस्सा लिया था, पर वो शो के रनर अप बने, वहीं उन्हें Winner से ज्यादा नाम और शोहरत मिली। इतना ही नहीं विनीत सिंह, बड़े बड़े stars जैसे salman khan , Akshay kumar की फिल्मों के लिए भी गाना गा चुके हैं।
उनकी जिंदगी बहुत ही बेहतरीन चल रही थी परंतु उनके कुछ गलत फैसलों ने उन्हें पूरा बर्बाद कर दिया।
Reality show एक ऐसी चीज है जिससे कई बेनाम चेहरों को पहचान मिली और शोहरत जो मिली वो अलग। vineet singh ने भी 2005 के सारेगामापा शो से ही अपनी पहचान बनाई पर कुछ समय बाद वे ग्लैमर की दुनिया में कुछ ऐसे गुम हुए जैसे वो कभी इस दुनिया का हिस्सा ही नही थें।
vineet singh
Indian Idol 13 contestant: कौन हैं विनीत सिंह?
आप को याद तो होगा ही की 2005 में सारेगामापा में एक दुबला पतला लड़का आया था लखनऊ के एक बहुत ही छोटे शहर से, जी हां आप ने बिल्कुल सही पहचाना वही हैं विनीत सिंह, जिन्होंने सारेगामापा में हिस्सा लिया था। Himesh Reshammiya ने एक सच्चे जोहरी की तरह हीरे की पहचान की और विनीत को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
हालांकि vineet singh काफी कोशिशों के बाद भी शो जीत नहींं पाए और रनर अप बनें, वहींं शों की फिनाले में देबोजित साह ने बाजी मार ली।
शो के खत्म होने के बाद विनीत की Popularity और Demand बढ़ती ही चली गई, शो भले ही Debojit ने जीता हो पर vineet singh सबके दिल जीत चुके थे और यही नहीं, उनके साथ उनके गुरु Himesh Reshammiya हमेशा साथ रहे। हिमेश के Support और खुद की मेहनत और Talent की वजह से विनीत ने नई उंचाई छू ली। विनीत को दिन पर दिन काम मिलता ही गया, कभी लाइव शोज तो कभी फिल्मों में गाने के ऑफर। vineet singh ने कई नामी मूवीज जैसे प्रेम रतन धन पायो और हुक्का बार में भी गाना गया।
एकInterview के दौरान विनीत से बातचीत में यह पता लगा कि सारेगामापा के बाद उनकी लाइफ बिल्कुल ही बदल गई थी। वो ये भी बताते हैं कि उनसे मिलने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती थी और लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते थे। उन्होंने ये भी बताया कि वे अपनी लाइफ में इतने बिजी हो गए थे की उनके पास खुद के परिवार को देने के लिए समय नहीं बच पाता था।
विनीत कहते हैं कि वे खुद को शाहरुख खान समझने लगे थे और उन्हें लगा कि अब तक वे दूसरों के हिसाब से काम किया करते थें लेकिन वक्त आ गया है कि चीजे उनके हिसाब से हों और यहीं से विनीत के लिए बुरे वक्त ने सांसे लेना शुरू किया। vineet singh अपने OVERCONFIDENCE में आ गए थे. जो ये सोचते थे कि जब उन्हें इससे भी बड़ा काम मिलेगा तभी वे काम करेंगें। फिर क्या विनित के इसी Overconfidence ने उनका करियर डुूबा दिया.
vineet singh, Indian Idol 13
अब क्यों है वो फिर सुर्खियों में?
एक समय था जब vineet singh बॉलीवुड के Glam world का हिस्सा थे पर उन्होंने ये कहा कि मैं पिछले कई सालों से lockdown में हूं, मैने तो ये भी सोचा था की अपना मुंबई वाला घर बेचकर लखनऊ वापस चला जाऊ। वो ये भी बताते हैं कि घर वापस जाने से पहले उन्होंने अपनी मां से फोन पे बात की थी और उनकी मां ने उनसे कुछ ऐसी बाते कही कि उन्होंने अपना मन बदल दिया और हार ना मानने की सोची।
vineet singh कहते हैं की उनकी मां बोली जब तुम्हारे हाथ में माइक होता है, तो मुझे लगता है की तुम जिंदा हो, और आज तुम म्यूजिक छोड़ने की बात कर रहे हो? मैं तुम्हे ऐसे नहीं देख पाऊंगी। ये बोल कर vineet singh की मां काफी भावुक हुई और मां की इन बातों का विनीत पर बहुत गहरा असर हुआ और उन्होंने फिर से एक बार Reality show Indian Idol का हिस्सा बनने की ठानी और अपना बिखरा हुआ career सवारने आ गए।
आखिर हर बेटा अपनी मां की बात सुनता है और शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके काम बिगड़े हो अपने माता पिता की बात सुनके। अब देखना ये है कि vineet singh ये शो जीतते हैं या नहीं। हम आशा करते हैं कि vineet singh अपनी जिंदगी में एक बार फिर से कामयाब हों और अपनी नई जिंदगी शुरू करें।