Tag: MP BJP MLA writes letter to Chief Minister Shivraj regarding illegal mining

  • मप्र के भाजपा विधायक ने अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा खत

    मप्र के भाजपा विधायक ने अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा खत

    भोपाल| मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने अवैध खनन और कारोबार का मुददा उठाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। सतना जिले के मैहर विधानसभा के भाजपा के विधायक त्रिपाठी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखते हुए कहा है कि प्रदेश में रेत और पत्थर के अवैध खनन और कारोबार ने वर्तमान में माफिया का रूप ले लिया है। ऐसा लगता है कि इन माफियाओं के सामने प्रशासन और खनिज विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है। जहां अनुमति नहीं है वहां अवैध उत्खनन बेरोकटोक जारी है, वहां संगठित गिरोह सरकार को आर्थिक हानि और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने लगे हैं।

    मुख्यमंत्री को त्रिपाठी द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि विंध्य, बुंदेलखंड, नर्मदा अंचल व चंबल सब जगह एक जैसी स्थिति है। खनन माफिया प्रशासन के नियंत्रण से बाहर नजर आता है। खनन नियमों का पालन कराने व अवैध खनन रोकने शासन-प्रशासन प्रभावी कार्यवाही नहीं कर पा रहा है जिससे वहां माफिया के हौसले बुलंद हैं।

    विधायक त्रिपाठी ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि सतना, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों में अवैध खनन कारोबार बेरोकटोक जारी है। माफिया की मनमानी के कारण ही रेत के के दाम अत्यंत महंगे होने से शासकीय निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं । शासकीय भवनों के निर्माण से ठेकेदार दूर भाग रहे हैं। महंगी रेत के कारण प्रधानमंत्री आवास जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।

    भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री को संवेदनशील और पर्यावरण प्रेमी के साथ गरीबों का हित चिंतक बताते हुए अनुरोध किया है कि अवैध खनन को सख्ती से रोकें और माफिया पर नकेल कसें।