Tag: katrina kaif

  • वही चेहरा, वही एक्सप्रेशन, खा जाएंगे धोखा; हू-ब-हू दिखती हैं इन बॉलीवुड एक्टर के ये हमश्कल

    वही चेहरा, वही एक्सप्रेशन, खा जाएंगे धोखा; हू-ब-हू दिखती हैं इन बॉलीवुड एक्टर के ये हमश्कल

    हमेशा से हम ये सुनते आए हैं कि दुनिया में हमारे 6 हमशक्ल हैं,चूंकि बॉलीवुड एक्ट्रेसेज मशहूर हैं, उनके मामले में ये बात कई बार सच भी साबित होती दिखती है। कई ऐसे लोग मिले है जो हू-ब-हू इन्ही के जैसे दिखते है। सोशल मीडिया यूजर्स ने बॉलीवुड की कई celebrities की हमशक्ल ढूंढ निकाले है जो हू-ब-हू इन एक्ट्रेसे जैसी दिखते हैं। कई एक्ट्रेस और एक्ट्रेसज तो अपनी हमशक्ल से मिल भी चुके हैं। फैंस जब अपने पसंदीदा स्टार को उनकी हमशक्ल के साथ देखते हैं तो वे खुद भी हैरान रह जाते हैं। तो आज हम आपको अपनी इस वीडियो मे उन्हीं लोगो के बारे में बताएंगे।

    1-ऋतिक रोशन – बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन को कौन नहीं जानता अपने लुक और पर्सनेलीटी की वजह से वह बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की हर हसीनाओं के दिल में है। ऐसे तो ऋतिक रोशन की तरह बनने की कोशिश कई लोग करते है। लेकिन क्या आपको पता है अमेरिका का एक फेमस एक्टर जो हू-ब-हू ऋतिक रोशन तरह दिखते है। इनका नाम है ब्रेडली चार्लीस कूपर। ब्रेडली चार्लीस कूपर एक अमेरिकन एक्टर हैं। बता दें कि दोनों ही अपनी-अपनी फिल्म इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। वह तीन साल तक दुनिया के सबसे अधिक भुगतान किये जाने वाले अभिनेता रहें, और चार अकादमी पुरस्कार, दो बाफ्टा पुरस्कार, और दो गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समैत कई विभिन्न पुरस्कारों के लिये नामित किये जा चुके है।

    2- ऐश्वर्या राय -‘मिस वर्ल्ड’ रह चुकी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के चर्चे तो दुनिया भर में हैं. ऐश्वर्या की नीली आंखों के जादू से तो शायद ही कोई बच सकता है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐश्वर्या राय की हमशक्ल भी हैं,”रामनिथु चौधरी” पेशे से ये भी एक एक्ट्रेस ही है। ये टिकटोक पर काफी वायरल हुई थी। इसके अलावा आशिता राठौर नाम की यूजर्य भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा इंस्टाग्राम पर उनकी प्रोफाइल का पता लगाने के बाद आशिता राठौर इंटरनेट सनसनी बन गई हैं। वह ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखती हैं। इंदौर की रहने वाली आशिता के फिलहाल 34 हजार से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं।

    3-आलिया भट्ट- Alia Bhatt की हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया है. वीडियो में वो हूबहू आलिया जैसी दिख रही हैं जिसको देख फैंस काफी हैरान हैं. बता दें कि आलिया भट्ट जैसी दिखने वाली इस लड़की का नाम Celesti Bairagey है. वो असम की रहने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेस्टी एक ब्लॉगर हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आलिया की हमशक्ल यानी केलेस्टी गंगूबाई काठियावाड़ी के लुक में नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर सेलेस्टी बैरागी के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वाली इस लड़की ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के लिए लिप-सिंक किया है. जो हाल फिलहाल में स्टार प्लस के शो ”रज्जो” में रज्जो की भूमिका निभा रही है।

    4- करीना कपूर– करीना की हमशक्ल भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। जिन्हें देखकर आपकी आंखे भी खुली की खुली रह जायेंगी। दरसअल इस हमशक्ल का नाम शनाया सचदेवा है। ये अक्सर करीना की तरह ड्रैसअप कर उनके डायलॉग पर मिमिकरि करती हुई नज़र आती है।शनाया अक्सर करीना कपूर पर फिल्माए गानों पर टिकटॉक वीडियो बनाती है। जिसमें वह ज्यों कि त्यों करीना की तरह ही एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है।

    5- कटरीना कैफ- बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की खूबसूरती को देखकर शायद आपकी उनसे नजर न हटती हो। लेकिन आपको ऐसी लड़कियों से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप खुद कैटरीना कैफ की कॉर्बन कॉपी मान लेंगे। इसमें से कुछ एक्टिंग पेशे से हैं तो किसी का इससे दूर-दूर तक लेना देना नहीं है। यही नहीं सरहद पार भी एक एक्ट्रेस को कैटरीना की हमशक्ल कहा जाता है। इसके अलावा भी कई हसीनाएं है जो हू-ब-ही कटरीना कैफ की तरह दिखती है। अलीना राय कटरीना कैफ की जुड़वा लगती है। सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ की हमशक्ल अलीना राय इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वह हूबहू कैटरीना की तरह दिखती हैं। अलीना ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो से शोहरत हासिल की है, और कटरीना जैसी दिखने के कारण काफी मशहूर हो गई हैं।

     

  • Pathan-50 करोड़ की ओपनिक के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी शाहरूख की पठान

    Pathan-50 करोड़ की ओपनिक के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी शाहरूख की पठान

    पठान- शाहरूख खान और दीपिका के फैन्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 4 साल बाद बॉलीवुड के बादशाह की धमाकेदार वापसी हो रही है। फिल्म पठान 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के बायकॉट ट्रेंड के बावजूद फिल्म पठान ने हिन्दी फिल्मों के एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिये है। मोहब्बत और रोमांस के बादशाह ने इस फिल्म में फुल एक्शन के रोल का किरदार निभाया है। हाल ही में इस फिल्म में दीपिका के भगवा रंग को लेकर जो बवाल उठा था उसका नतीज़ा अब बॉक्स ऑफिस पर दिखने लगा है। रिलीज से दो दिन पहले तक ही देश भर के टॉप स्कीन्स पर ही पठान की टिकटे ढ़ाई हजार रूपये तक बिकीं है। आपको बता दे सोमवार तक ही पठान की 6 लाख टिकटे बुक हो चुकी है। हालांकि पठान अब भी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक नहीं कर पाई। 20 जनवरी को जब से पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, मूवी के टिकट्स के रेट्स आसमान छू रहे हैं। लेकिन किंग खान के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए पीछे नहीं हट रहे। गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में पठान का टिकट 2400, 2200 और 2000 रुपये में बिक रहा है।

    इतना महंगा टिकट होने के बावजूद सारे शो फुल हैं।यहां तक की मॉर्निग के शो भी फुल हो चुके है। वही दिल्ली के हाल मे 2100 रूपये के टिकट बिक रहे है। फिल्‍म इंडस्ट्री के कारोबार पर नजर रखने वाली वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, ‘Pathaan’ के हिंदी और तेलुगु वर्जन में सबसे ज्यादा टिकट्स बिके हैं। इस फिल्‍म ने रिलीज से पहले ही अभी तक एडवांस बुकिंग से 14.66 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। यानी करीब 48 घंटों में ही एडवांस बुकिंग से नेट कलेक्‍शन करीब 11 करोड़ रुपये है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में से 1.79 करोड़ रुपये की कमाई दिल्‍ली-एनसीआर से हुई है। जबकि मुंबई में 1.74 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है। इसी तरह देश के दूसरे बड़े शहरों बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में शाहरुख खान के फैंस का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है।

    फर्स्‍ट वीकेंड में 300 करोड़ रुपये कमा लेगी ‘पठान’

    सिद्धार्थ आंनद के डायरेक्‍शन में बनी ‘पठान’ को 5 दिनों का एक्‍सटेंडेट वीकेंड मिला है। 26 जनवरी की छुट्टी और आगे शनिवार-रविवार की छुट्टी को देखते हुए यह आकलन है कि यह फिल्‍म अपने फर्स्‍ट वीकेंड में वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर सकती है। ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। जबकि फिल्‍म में सलमान खान और कटरीना कैफ का 20 मिनट का कैमियो है। यह यशराज फिल्‍म्‍स के ‘स्‍पाई यूनिवर्स’ के तहत बनी है और इसमें सलमान और कटरीना ‘टाइगर फ्रेंचाइजी’ के किरदार यानी टाइगर और जोया के रोल में नजर आएंगे।

  • न्यूलीवेड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शेयर की तस्वीर, रोमांटिक अंदाज में नजर आए कपल | THE NEWS 15

    न्यूलीवेड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शेयर की तस्वीर, रोमांटिक अंदाज में नजर आए कपल | THE NEWS 15

    न्यूलीवेड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद उनकी वेडिंग फोटोज ने बज क्रिएट किया हुआ है. रोजाना सामने आ रही कपल की शादी की तस्वीरों ने फैंस को क्रेजी कर रखा है.विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने रोमांटिक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. #thenews15 #vickat #wedding

  • अंकिता ने मेंहदी में मचाया धमाल, विक्की के संग नांची अंकिता लोखंडे | The News 15

    अंकिता ने मेंहदी में मचाया धमाल, विक्की के संग नांची अंकिता लोखंडे | The News 15

    टीवी इंडस्ट्री की गॉर्जियस ब्राइड-टू-बी अंकिता लोखंडे अपने प्री वेडिंग फंक्शन्स में धमाल मचा रही हैं… विक्की जैन की दुल्हनियां बनने जा रहीं अंकिता लोखंडे ने अपनी मेहंदी के फंक्शन में जमकर डांस किया. एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के कई सारे फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए हैं…. मेहंदी के फंक्शन में अंकिता और उनके होने वाले दूल्हा विक्की जैन मिलते-जुलते डिजाइनर आउटफिट्स में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं |