Tag: is-there-a-guarantee-that-you-will-get-respect-with-akhilesh-yadav

  • क्‍या गारंटी है अखिलेश यादव के साथ आपको सम्मान मिलेगा?

    क्‍या गारंटी है अखिलेश यादव के साथ आपको सम्मान मिलेगा?

    इस सवाल पर क्‍या बोले ओपी राजभर
    ओपी राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे 24 सीट कहकर 8 सीट दिया। वहीं अखिलेश यादव से मेरी 12 सीट की बात हुई लेकिन हमें 18 सीट मिली।

    द न्यूज 15 

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सपा के साथ गठबंधन में हैं। इस पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का दावा है कि सपा में उन्हें भाजपा से करीब एक हजार गुना अधिक इज्जत मिल रही है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें चुनावों में इस्तेमाल किया और फिर फेंक दिया।
    सपा में भाजपा से अधिक इज्जत मिल रही है: दरअसल एंकर ने सवाल किया कि क्या आपको भाजपा के मुकाबले सपा में इज्जत मिल रही है। इसपर ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव से हमें चुनाव से पहले और चुनाव बाद भी इज्जत मिल रही है। अखिलेश यादव द्वारा एक हजार गुना अधिक सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे 24 सीट कहकर 8 सीट दिया। वहीं अखिलेश यादव से मेरी 12 सीट की बात हुई लेकिन हमें 18 सीट मिली। इससे अधिक इज्जत क्या चाहिए। ओपी राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे चुनाव के पहले और चुनाव के बाद भी इज्जत नहीं दी। उसने हमें इस्तेमाल किया और चुनाव बाद फेंक दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा जातिगत जनगणना की बात कहकर अपने वादे से पलट गई।
    रविवार को बलिया के रसड़ा इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी का इस बार खाता भी नहीं खुलेगा। राजभर ने दावा किया कि उनकी पार्टी सुभासपा रसड़ा सीट पर अच्छी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि अगर योगी के पास बुलडोजर है, तो मेरे पास पोकलैंड है और हम उसमें बुलडोजर को लाद लेंगे।
    हालांकि इन दावों के बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आजमगढ़ जिले में एक जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दोबारा यूपी में सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा को इस बार लोगों का साथ मिल रहा है, इससे पहले कभी नहीं मिला। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर व दारा सिंह चौहान की इस बार जमानत जब्त होगी।