Tag: Increasing cases of corona virus and Omicron in India

  • भारत में कोरोना वायरस और ओमीक्रोन के बढ़ते मामले

    भारत में कोरोना वायरस और ओमीक्रोन के बढ़ते मामले

    नई दिल्ली| २४ घंटे पहले भारत में कोरोना वायरस के ६५३१ नए मामले और उसकी वजह से ३१५ लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया। तो वहीं ओमिक्रॉन मामलों की संख्या में भी ५७८ नए मामलो की भी बढ़ोतरी सामने आई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को साझा किए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों में से १५१ को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अब तक १९ राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए गए हैं।

    तो वहीं बीते २४ घंटे में कोरोना के ७१४१ मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर ३४२३७४९५ , हो गई है।

    भारत में वर्तमान में कोरोना के ७५८४१ सक्रिय मामले हैं।

    देशभर में बीते २४ घंटे में कुल ७५२९३५ कोरोना टेस्ट किए गए। भारत में अब तक ६७.२९ करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

    देश में बीते २४ घंटे में २९९३२८३ लोगों को वैक्सीन दी गई है, इसी के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक १४१.७० करोड़ तक पहुंच गया है।