Tag: Farmers’ movement intensified

  • किसानों का आंदोलन हुआ तेज़, बजाज की तीसरी मिल को भी कराया बन्द ! thenews15

    किसानों का आंदोलन हुआ तेज़, बजाज की तीसरी मिल को भी कराया बन्द ! thenews15

    लखीमपुर खीरी में किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है किसानो की मांग है कि उनका बकाया भुगातन किया जाए मगर बजाज की मिलें किसानों का बकाया भुगतान नही कर रही है और गन्ना किसानों से लगा तार लेती जा रही है जिससे नाराज किसानों ने पहले बजाज की पलिया मिल में ताला डाल दिया था उसके बाद मिल पर मुकदमा दर्ज किया गया था उसके बाद गोला की बजाज शुगर मिल में भी किसानों ने ताला डाल दिया था तब छेत्रिय विधायक अरविंद गिरी ने बजाज मिल मालिक कुशाग्र बजाज पर मुकदमा दर्ज कराया