Tag: Echo of Ukraine-Russia war in UP elections

  • यूपी चुनाव में यूक्रेन-रूस युद्ध की गूंज, जयंत चौधरी ने पेट्रोल-डीजल पर की भविष्यवाणी 

    यूपी चुनाव में यूक्रेन-रूस युद्ध की गूंज, जयंत चौधरी ने पेट्रोल-डीजल पर की भविष्यवाणी 

    द न्यूज 15 

    लखनऊ । यूक्रेन और रूस में युद्ध की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध के मुहाने पर खड़ी हो गई है। रूस और अमेरिका जैसी महाशक्तियों के आमने-सामने होने से भारत सहित पूरी दुनिया इसका असर हो सकता है। इस बीच यूपी चुनाव में भी इसकी गूंज सुनाई देने लगी है।
    हाल ही में पीएम मोदी ने इस तनाव की ओर इशारा करते हुए कहा था कि टप टाइम में भारत को भी मजबूत बनने की जरूरत है तो अब राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत चौधरी ने इस युद्ध को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि चुनाव बाद डीजल-पेट्रोल की कीमतों में एक झटके में 10 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि होगी। जयंत चौधरी ने मोदी सरकार को खर्च पर लगाम लगाने की नसीहत देते हुए कहा कि तेल पर टैक्स घटाना पड़ेगा। उन्होंने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश के चुनाव के बाद जब पेट्रोल डीजल के भाव सीधा 10 रुपय बढ़ाए जाएंगे, तब जो परिस्थिति बनेंगी, उसकी योजना आज बननी चाहिए। मोदी सरकार को तेल पर शुल्क घटाने पड़ेंगे! साथ ही बजट में जो विकास के लक्ष्य रखे हैं, वो संभव नहीं…व्यय पर लगाम लगाना आवश्यक है!!”
    एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रॉजेक्ट को व्यर्थ का खर्च बताते हुए सरकार और आरबीआई को भी सलाह दी और लिखा, ”रूस-युद्ध टकराव और इसका क्रूड और अन्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर होने वाले असर को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को वृद्धि अनुमान, मुद्रास्फीति और ब्याज दरों पर रुख की समीक्षा करनी चाहिए। भारत सरकार को व्यर्थ के खर्चे (सेंट्रोल विस्टा) को रोककर तेल उपभोक्ताओं को राहत देनी चाहिए।”